7th pay DA hike 2023: कंफर्म हुई तारीख- इस दिन मिलेगा महंगाई भत्ते का गिफ्ट

7th pay DA hike 2023: लंबे समय से महंगाई भत्ते के इजाफे का इंतज़ार करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के इंतज़ार की घड़ियां अब बस समाप्त होने को ही है । माना जा रहा है जल्द ही केंद्र कर्मचारियों को सरकार की ओर से महंगाई भत्ते की घोषणा (DA hike announcement) सुनाई जाएगी। और यह 7th pay DA hike 2023 Announcement त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही सरकार द्वारा कर दी जाएगी। जी हां , केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा करने वाली है। इस नई घोषणा के होते ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में नया उछाल देखने को मिलेगा। आज के लेख में हम 7th pay DA hike 2023 की समूर्ण जानकारी जानेंगे। जैसा की हम जानते है महंगाई भत्ते का कर्मचारियों के लिए कितना खास है , सरकार हर 6 महीने में भत्ते को जारी करती है. अब नए घोषणा 7th pay DA hike 2023 के बारे में जल्द ही होने वाली है। तो आइये जानें सम्पूर्ण जानकारी:

7th pay DA hike 2023

जैसा कि हम सब जानते हैं 7th pay commission के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष दो बार DA में इजाफा कर वेतन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें साल 2023 के अंतर्गत मार्च में DA में इजाफा हुआ था जो जुलाई माह से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन पर लागू कर दिया गया था। मार्च में हुए केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफा की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 38 फ़ीसदी से 42 फ़ीसदी हो गया था। ऐसे में अब साल की दूसरी छमाही में जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा ।

हालांकि यह महंगाई भत्ता जुलाई (DA hike in july 2023) माह में बढ़ जाना चाहिए था परंतु कैबिनेट की बैठक में जल्द ही यह फैसला लिया जाएगा । यदि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इजाफा हो जाता है तो उनका महंगाई भत्ता 46% तक पहुंच जाएगा । इस प्रकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Central Employees DA)उपलब्ध कराया जाएगा।

DA from 01 Oct 2023

CBSE Board Exam New Guidelines

SBI Loan with Zero Processing Fees

4 फीसदी बढ़ेगा DA

जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस अलाउंस में 3 से 4 प्रतिशत से के इजाफे की बात की जा रही है । ऐसे में महंगाई भत्ते के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर माह के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।  इस प्रकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने के डियरनेस अलाउंस के एरियर के साथ-साथ नई दर से वेतन भी उपलब्ध कराया जाएगा । कुल मिलाकर त्यौहार आने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार नई खुशखबरी सुनाने की तैयारी कर रही है।

October में बढ़ाया जाएगा DA

आमतौर पर साल में दो बार बढ़ाने वाला यह महंगाई भत्ता (DA Hike अक्टूबर में दशहरे से पहले  बढ़ाया जाता है।  इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है कि यह महंगाई भत्ता दशहरे से पहले बढ़ा दिया जाएगा । वही अक्टूबर महीने से नई दरों के साथ वेतन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जुलाई ,अगस्त और सितंबर माह के एरियर को भी केंद्रीय कर्मचारियों को चुकाया जाएगा।  सूत्रों की माने तो दशहरे के ठीक बाद इस महंगाई भत्ते में इजाफा करने की बात की जा रही है ।

जानकारों का कहना है कि इस मुद्दे पर 25 अक्टूबर की कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दी जा सकती है हालांकि अब तक इस बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । परंतु सरकार का रुख फिलहाल यही बता रहा है कि जल्द ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने वाली है।

NSP SCHEME AND ELIGIBILITY 2023

Income Tax Refund

Pro Kabaddi League 2023

AiCPIW के आंकड़े

देश भर में महंगाई के हालात को देखें तो पिछले कुछ समय से महंगाई इतनी ज्यादा बड़ी नहीं है आमतौर पर मंहगाई भत्ता All India Consumer Product Index के आंकड़ों के आधार पर बढ़ाया जाता है और वही All India Consumer Product Index की बात करें तो इसमें इतनी ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है । ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ता 3% से 4% के बीच में बढ़ सकता है परंतु यदि पिछले 12 महीने के औसत AICpIW  को देखा जाए तो यह 382.32 की दर से बड़ा है । ऐसे में फार्मूले के हिसाब से महंगाई भत्ता कुल 46.24 प्रतिशत होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो मौजूदा महंगाई भत्ते में 4.24% की बढ़ोतरी की जाएगी।

फिलहाल सरकार की तरफ से इस बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है परंतु यदि अक्टूबर माह की कैबिनेट मीटिंग के बाद यदि महंगाई भत्ते में इजाफा होता है तो इस हिसाब से एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा । वही त्योहारों के इस आने वाले मौसम में कर्मचारी राहत की सांस ले सकेंगे और परिवार के साथ त्यौहार बिना किसी बजट की चिंता किए मना सकेंगे।

निष्कर्ष: 7th pay DA hike 2023

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल की दूसरी छमाही का इजाफा करने वाली है और इस हिसाब से इसका इज़ाफ़ा अक्टूबर माह में दशहरे के बाद कभी भी हो सकता है । वहीं साथ ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई अगस्त और सितंबर माह के DA अलाउंस का एरियर भी चुका देगी। ऐसे में जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ 3 महीने के एरियर का भुगतान भी एक साथ कर दिया जाएगा।

jeecup

Leave a Comment