Aakash National Talent Hunt Result 2023 (Anthe RESULT 2023)

Aakash National Talent Hunt (Anthe) 2023: आपकी जानकारी के लिए बता दे Aakash Institute देश का जाना माना इंस्टिट्यूट है जो हर साल अपने इंस्टिट्यूट में छात्रवृत्ति की परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा को Aakash National Talent Hunt Exam 2023 (ANTHE) के नाम से भी जाना जाता है। वे छात्र जो इस Aakash National Talent Hunt (Anthe) 2023 Exam को उत्तीर्ण करते हैं उन्हें Anthe Scholarship के अलावा अन्य पुरस्कार दिए जाते हैं।

आकाश इंस्टिट्यूट छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेज में कोचिंग प्रदान करता है ,जिससे छात्र भविष्य में उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। आकाश इंस्टिट्यूट द्वारा यह Anthe Scholarship Exam 2023 7,8,9,10,11 और 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया जाता है और यहां Anthe Scholarship Registration 2023 पूरी तरह से निशुल्क रूप से स्वीकारा जाता है।

Aakash National Talent Hunt (Anthe) 2023

परीक्षा का नामAkash National Talent Hunt Exam (ANTHE)
इंस्टिट्यूट का नामआकाश इंस्टिट्यूट
जगहIndia
परीक्षा मोडOnline/ offline
परीक्षा की तारिकOnline: 7th Oct to 15th Oct & Offline: 8th Oct & 15th Oct
वेबसाइटanthe.aakash.ac.in

Aakash National Talent Hunt Exam 2023 : जरूरी तिथियां

आकाश इंस्टिट्यूट ने बताया है कि आगामी परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ली जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा 7 से 15 अक्टूबर 2023 के बीच ली जाएगी। तथा ऑफलाइन परीक्षा 8 से 15 अक्टूबर 2023 ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। छात्र ऑनलाइन परीक्षा में सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने सुविधानुसार परीक्षा दे सकते हैं। वहीं ऑफलाइन माध्यम से Anthe Exam 2023 सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और शाम 4:00 से 5:00 बजे तक ली जाएगी छात्र अपनी सुविधा अनुसार टाइम चुनकर केंद्र पर आकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। Aakash Institute ने बताया है कि 20 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले तक ये आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। छात्र 4 अक्टूबर से पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रखा गया है परीक्षा के Aakash National Talent Hunt result (Anthe) 2023, 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच जारी किए जाएंगे।

ANTHE Result Dates

  • 27th October 2023 (Friday) for Class 10th Studying Students
  • 3rd November 2023 (Friday) for Class 7th, 8th & 9th Studying Students
  • 8th November 2023 (Wednesday) for Class 9th, 11th Studying & 12th Passed Students

NRA CET 2024

NEET SS Result 2023

NEET SS Admit Card 2023

AAKASH NATIONAL TALENT HUNT EXAM (ANTHE 2023) के लिए पात्रता

  • छात्र भारतीय होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र सातवीं आठवीं नौवीं दसवीं ग्यारहवीं का छात्र होना चाहिए।
  • छात्र पर आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Aakash National hunt talent Registration 2023: ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

  • आकाश इंस्टिट्यूट में ऑनलाइन पंजीकरण कराने हेतु आपको सबसे पहले आकाश इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ANTHE 2023 Registration कराने के लिए अपना फोन नंबर भरना होगा और इसके बाद आपका नंबर verify होगा।
ANTHE 2023
  • जरूरी विवरण भरने के पश्चात आपको save & next पर क्लिक करना होगा।
ANTHE Registration
  • इसके पश्चात आपको ANTHE Exam Date 2023 का चुनाव करना होगा।
  • परीक्षा तिथि का चुनाव करने के पश्चात आपको शुल्क के भुगतान का प्रकार चुनना होगा।। इसके पश्चात आपको अपने राज्य का नाम, स्कूल का नाम, शहर का नाम भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको dropdown-menu से भुगतान का विकल्प चुनना होगा।
  • भुगतान विकल्प में आपको अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भुगतान शुल्क भरना होगा।
  • भुगतान करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ANTHE Registration 2023 की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

Bad Credit Score Loan 2023

Railway Staff Recruitment 2023

Flipkart Big Billion Days Sale 2023

PhD 2023 application correction window

Aakash Institute National hunt talent exam Offline Apply

  • आकाश इंस्टिट्यूट में ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration in Aakash Institute) के लिए आपको अपने नजदीकी आकाश इंस्टिट्यूट केंद्र पर जाना होगा।
  • आपको वहां से पंजीकरण फॉर्म लेना होगा।
  • यह फॉर्म आप डाउनलोड कर अपने साथ लेकर भी जा सकते हैं।
  • सारी जरूरी जानकारी आपको Aakash Institute National hunt talent Form में सावधानीपूर्वक भरनी होगी और आवश्यक शुल्क के साथ में यह फॉर्म केंद्र के काउंटर पर जमा करना होगा।

Aakash National Talent Hunt Exam Pattern 2023

  • आकाश इंस्टिट्यूट टैलेंट हंट एग्जाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में लेता है।
  • इस परीक्षा को पूरा करने के लिए एक घंटा दिया जाता है। जिसमें 90 अंक के कुल 35 प्रश्न हल करने होते हैं। यह प्रश्न एमसीक्यू आधारित होते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंक नहीं दिए जाते।
  • परीक्षा में सिलेबस इस प्रकार से होता है :-
  • कक्षा सातवीं आठवीं और नौवीं : भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान ,गणित, मानसिक क्षमता के आधार पर पेपर सेट किया जाता है
  • कक्षा दसवीं : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित ,जीव विज्ञान ,मानसिक क्षमता के आधार पर पेपर सेट किया जाता है।
  • कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं : भौतिक, विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान और गणित के प्रश्न जोड़कर पेपर सेट किया जाता है।

Aakash National hunt talent Exam Admit card 2023 (ANTHE Admit Card Link)

आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात छात्र को आकाश इंस्टिट्यूट प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड भी प्रोवाइड करता है। छात्र यह ANTHE 2023 Hall Ticket इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले छात्र को आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम की आधिकारिक website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को National Talent Hunt Exam Link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ANTHE 2023 Admit Card Link पर क्लिक करते ही छात्र के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां छात्रा को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी।
  • जरूरी विवरण भरने के पश्चात छात्र के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है।
  • छात्र अपने ANTHE 2023 Hall Ticket Link को डाउनलोड कर अपने पास प्रिंट आउट सुरक्षित रख सकते हैं।

Aakash National Talent Hunt Exam Result 2023 (ANTHE Result Link)

परीक्षा होने पश्चात Aakash Institute द्वारा ANTHE 2023 Result निकला जाता है। छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसके लिए छात्र को निम्नलिखित चरण फॉलो करने होंगे :-

  • सबसे पहले छात्र को आकाश इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को Aakash National Talent Hunt Exam 2023 Result Links पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात छात्र के सामने एक नया पेज़ आ जाएगा जहां छात्र को रोल नंबर, जन्मतिथि भरकर लॉगइन करना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात छात्र के सामने उसका रिपोर्ट कार्ड आ जाएगा ।
  • छात्र को इस रिपोर्ट कार्ड को अपने पास डाउनलोड कर सुरक्षित रखना होगा।
  • इस रिपोर्ट कार्ड में छात्र द्वारा प्राप्त अंक और अन्य जरूरी विवरण होते है।

Aakash National Talent Hunt Scholarship 2023 (ANTHE Scholarship) के लाभ

  • आकाश इंस्टिट्यूट ने बताया है कि ANTHE 2023 Result के आधार पर छात्रों की रैंकिंग की जाएगी।
  • फिर 1000 रैंक के आधार पर छात्रों की छात्रवृत्ति निर्धारित की जाएगी ।
  • कक्षा सातवीं आठवीं और नौवीं के लिए रैंक के आधार ANTHE 2023 scholarship घोषित की जाएगी ।
  • वही कक्षा दसवीं के लिए छात्रवृत्ति भी 1000 रैक के आधार पर घोषित की जाएगी, जिसमें आकाश इंस्टिट्यूट में पंजीकरण प्रवेश शुल्क पूरी तरह से 100% छूट के सहित उपलब्ध कराया जाएगा।
  • साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए यह रैंकिंग 300 रैंक के आधार पर निर्धारित की जाएगी इस 300 रैंक के भीतर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को कोर्स में 100% छूट दी जाएगी।
  • वही Aakash Institute ने बताया है कि रैंक के आधार पर छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे जो ₹20,000 से ₹2,00,000 के बीच हो सकते हैं।

निष्कर्ष: Aakash National Talent Hunt (Anthe) 2023

इस प्रकार वे सभी छात्र जो भविष्य में किसी प्रकार का टेक्निकल या व्यवसाय कोर्स करना चाहते है और आकाश इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, वे सभी छात्र Aakash Institute National Talent Hunt Exam 2023 दे सकते हैं। तथा छात्रवृत्ति प्राप्त कर इंस्टिट्यूट द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

FAQs: Anthe 2023 Registration

ANTHE का पूरा नाम क्या है ?

ANTHE का पूरा नाम Aakash National Talent Hunt Exam है।

आकाश ANTHE 2023 किन कक्षाओं के लिए आयोजित किया जाएगा ?

ANTHE का आयोजन कक्षा 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए किया जाता है।

आकाश ANTHE 2023 की परीक्षा तिथि क्या है ?

आकाश ANTHE 2023 की अपेक्षित परीक्षा तिथि October 2023 बताई जा रही है।

आकाश ANTHE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आकाश ANTHE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट anthe.aakash.ac.in है।

आकाश इंस्टिट्यूट द्वारा छात्रवृति कैसे निर्धारित की जाएगी ?

1000 रैंक के आधार पर छात्रों की छात्रवृत्ति निर्धारित की जाएगी ।

JEECUP

Leave a Comment