Bad Cibil Score Loan 2023: दोस्तों आज के तारीख में कई बार लोन लेना हमारी मजबूरी हो जाती है, परंतु बढ़ते हुए खर्चों के चलते कई बार ऐसा होता है कि हम पुराने लोन का भुगतान समय पर नहीं कर पाते जिससे हमारा सिबिल स्कोर खराब (Bad Cibil Score/Bad Credit Score) हो जाता। क्रेडिट कार्ड के असीमित इस्तेमाल की वजह से भी हमारा क्रेडिट को कई बार खराब हो जाता है जिसके चलते हमें आसानी से Online Loan उपलब्ध नहीं होता । ऐसे में हम क्या करें जो हमें आसानी से ₹1,00,000 तक का Bad Cibil Score Loan 2023 कुछ मिनटों में मिल जाए इसी बात का जवाब आज हम अपने लेख में लेकर आए हैं ।आज हम आपको बताएंगे Bad Cibil Score Loan ₹1,00,000 हम कैसे और कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं Bad Cibil Score होने पर कई बैंक और फाइनैंशल कंपनियां आपको Loan उपलब्ध नहीं कराती। परंतु ऐसी अन्य सुविधाएं भी है जहां आप Bad Cibil Score se Loan ले सकते हैं। हालांकि यह लोन बड़ी राशि का नहीं होता परंतु आप ₹1,00,000 तक का लोन मिनटों में घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
Bad Cibil Score Loan 2023: मिंटो में ₹1,00,000 का Instant Loan
जैसा कि हम सब जानते हैं कभी भी कोई स्थिति समय बता कर नहीं आती ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियों का निर्माण हो जाता है जहां हमें अवांछित खर्चों को पूरा करना पड़ता है। ऐसे के यदि खराब सिविल स्कोर के चलते लोन (Low Cibil Score Loan or Bad Cibil Score Loan) लेना पड़ जाए तो हमारे हाथ बन्ध जाते हैं और हम ना उन खर्चों का भुगतान कर पाते हैं और ना ही लोन ले पाते हैं । इसी बात का हल आज हम अपने इस लेख “Bad Cibil Score Loan 2023 Apply Online” में लेकर आए हैं। हम आपको आज बताएंगे कि bad credit score होते हुए भी आप आसानी से किस प्रकार मिनटों में loan app के माध्यम से ₹1,00,000 तक का Bad Cibil Score Loan 2023 प्राप्त कर सकते हैं ।
हम आज आपको mi credit app के माध्यम से Bad Cibil Score Loan प्राप्त करने का तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से ₹1,00,000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । इस Mi credit loan app से लोन प्राप्त करते समय आप का सिबिल स्कोर भी नहीं देखा जाता इसका मतलब आप खराब सीबील स्कोर के चलते आसानी से mi credit app se loan ले सकते हैं।
Mi credit loan app
दोस्तों आजकल ऐसे कई सारे Lone Resource app, Google Play Store पर उपलब्ध है जो आपको खराब सिबिल स्कोर के चलते आसानी से लोन (Kharab Cibil Score Loan 2023) उपलब्ध करा रहे हैं। इसी श्रृंखला में mi credit app एक शीर्ष loan app की तरह काम कर रहा है ।जहां आप खराब से भी खराब स्कोर के साथ आसानी से ₹1,00,000 ka Bad Cibil Score Loan ले सकते हैं । वहीं आप यदि इस लोन की राशि का भुगतान समय पर कर देते हैं तो धीरे-धीरे आपका सिविल स्कोर भी बेहतर हो जाता है ।
आमतौर पर यह credit app आपसे किसी अन्य प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगता न हीं आपसे किसी प्रकार का फिजिकल गारंटी मांगती है । यहां आपके बिना किसी कॉलेटरल मॉर्टगेज और फिजिकल गारंटी के आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाता है। आपको केवल इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल में इस Mi credit loan app download करना होता है और रजिस्टर करना होता है रजिस्टर करने के पश्चात चुटकियों में आपको mi credit app se 1,00,000 ka loan उपलब्ध कराया जाता है।
Bad Cibil Score Loan Apply: Mi credit app se Loan लेने के फायदे
- Mi credit app से लोन लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती यहां आप घर बैठे आसानी से मोबाइल के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
- Mi credit app से लोन आसानी से बिना किसी दस्तावेजों को पेश किए मिल जाता है।
- यह आपको खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन उपलब्ध कराता है।
- इस app बके माध्यम से आप 1.8 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यह ब्याज दर अधिकतम तीन प्रतिशत प्रति माह पर जा सकती है।
- यहां आपको Bad Cibil Score Loan को भुगतान करने के लिए 91 दिनों से 2 साल की अवधि दी जाती है।
Kharab Cibil Score Loan: Mi credit app से लोन लेने के लिए पात्रता
- Mi credit app से लोन लेने के लिए आप नागरिक भारत के निवासी होने चाहिए।
- Mi credit app से लोन लेने के लिए नागरिक की उम्र 21 से 59 वर्ष की होनी चाहिए ।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक का स्वयं का कोई आए स्रोत होना जरूरी है ।
- आवेदक के पास में खुद का एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए तथा इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना आवश्यक है ।
Mi credit app se Bad Cibil Score Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Mi credit app से लोन लेने के लिए आवेदक के पास में
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र तथा
- बैंक की जानकारी होनी आवश्यक है
Mi credit app से किस प्रकार Bad Cibil Score Loan के लिए आवेदन करें?
- Mi credit app से Low Cibil Score Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से यह ऐप डाउनलोड करना होगा ।
- Mi credit app download करने के पश्चात आपको ऐप को ओपन करना होगा ।
- ऐप ओपन होने के पश्चात आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण होने के पश्चात आपको यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी होगी और केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
- KYC दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आप आपको विभिन्न Loan Offer उपलब्ध कराएगा।
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार Loan Offer चुनकर emi का तरीका भी चुन सकते हैं।
- इसके पश्चात सारा जरूरी विवरण सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपको कुछ ही मिनट में आसानी से बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
निष्कर्ष: Mi credit app se Bad Cibil Score Loan Apply Online 2023
इस प्रकार आप Mi credit app के माध्यम से poor cible score के चलते भी मिनटों में ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस Mi credit app से लोन लेने पर यदि आप समय पर भुगतान करते हैं तो आपका Cibil Score धीरे-धीरे बेहतर हो जाता है । अगली बार आपको Loan Apply के लिए आवेदन करते समय Loan Offer अधिक राशि पर उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रकार Mi credit app के माध्यम से loan प्राप्त करने के साथ-साथ आप अपना सिविल स्कोर और भी बेहतर कर सकते हैं।