Bank of Baroda pre approved loan 2023 | Bank of Baroda pre approved personal loan | प्री अप्रूव्ड लोन | Pre Approved Loan | Bank of Baroda pre approved personal loan apply online | bankofbaroda.in | bob personal loan Apply | bank of baroda loan
जैसा कि हम सब जानते हैं महंगाई अपनी चरम सीमा पर है और अपने खर्चे निपटाना हमारे लिए लगभग नामुमकिन सा होता जा रहा है । बढ़ती महंगाई जिस हिसाब से बढ़ रही है हमारी आमदनी उतनी नहीं बढ़ रही ऐसे में कई बार कई बार ऐसा होता है कि हमें Loan लेने की जरूरत पड़ जाती है । ग्राहकों की इसी परेशानी को देखते हुए Bank of Baroda ने अपने ग्राहकों के लिए बिना Processing Fees के Personal Loan की शुरुआत की है । यह लोन pre approved personal loan की कैटेगरी में आता है। BOB के ग्राहक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से इस Bank of Baroda pre approved loan का फायदा उठा सकते हैं और अपनी आर्थिक जरूरत है पूरी कर सकते हैं।

Bank of Baroda pre approved loan आइए जानते हैं विस्तार से
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए BOB pre approved personal loan सेवा शुरू की है। इस सेवा के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ₹25000 से ₹500000 तक का BOB Loan उपलब्ध कराती है। बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक यह सुविधा Bank of Baroda pre approved loan सुविधा के अंतर्गत उठा सकते हैं जिसमें वे अपने पर्सनल खर्चे पूरा कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कई बार कुछ ऐसी जरूरत है आ जाती है जिसका अंदाजा हमें पहले से नहीं होता । ऐसे में ऐसे जरूरतों को पूरा करने के लिए हम आमतौर पर लोन के चक्कर लगाते रहते हैं । ग्राहकों को लोन के लिए ज्यादा चक्कर लगाने ना पड़े और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े इसीलिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए BOB pre approved personal loan की सुविधा शुरू की है । यह असुरक्षित लोन की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें ग्राहक को किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती । यह केवल ग्राहक के Credit Score/ Cibil Score और ग्राहक की आमदनी के आधार पर BOB pre approved loan उपलब्ध कराता है।
IGNOU Exam Centre List December 2023
NCL HEMM Operator Recruitment 2023 Last Date, Eligibility, Apply Online [Form]
BOB pre approved loan Interest Rate 2023
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए प्रयोग BOB Online Loan की सुविधा बैंक में शुरू की है। यह लोन बिना किसी गारंटी के ग्राहकों को दिया जाता है इस लोन की BOB pre approved loan Interest Rate 2023 आमतौर पर BRLLR + sp+ 2.75% प्रति वर्ष की दर से रखी जाती है।
BoB pre approved loan Benefits क्या है?
Bank of Baroda pre approved personal loan apply online के लाभ निम्नलिखित है
- इस Bank of Baroda pre approved personal loan के माध्यम से आप 25,000 से rs.500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- BOB pre approved personal loan को चुकाने के लिए 9 से 36 महीने का समय उपलब्ध कराती है।
- इस लोन पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करती।
- Bank of Baroda pre approved personal loan apply online के अंतर्गत यदि आप 50000 से अधिक का लोन लेते हैं तो आपको बैंक में Stamp Duty Charges भरने पड़ते हैं।
- इस लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती क्योंकि यह लोन पूरी तरह से pre approved लोन है इसलिए यह पेपरलेस लोन की श्रेणी में गिना जाता है।
RBI UDGAM Portal 2023 Registration, search for unclaimed deposits
Asia Cup India Squad 2023 | Playing 11 | Match Dates | India Captain & Player List Team Wise
Bank of Baroda pre approved loan Eligibility
- BOB Se Loan लेने के लिए ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा का उपभोक्ता होना आवश्यक है।
- ग्राहक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ।
- ग्राहक का सिबिल स्कोर उच्च श्रेणी का होना जरूरी है।
- ग्राहक का खुद का एक बचत खाता होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
Bank of Baroda pre approved personal loan apply online
Bank of Baroda se Loan लेने के लिए आवेदन करने हेतु ग्राहक को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले ग्राहक को Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात होम पेज पर ग्राहक को लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- लोन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात को पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- पर्सनल लोन पर क्लिक करते ही ग्राहक को BOB pre approved personal loan Apply Link के सेक्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस क्षेत्र पर क्लिक करने के पश्चात ग्राहक को apply now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Apply now के विकल्प पर क्लिक करते ही ग्राहक के सामने बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का फॉर्म आ जाएगा ।
- ग्राहक को इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
- प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के पश्चात ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी वेरीफाई करना होगा ।
- इसके पश्चात ग्राहक को Bank of Baroda के अधिकारियों द्वारा कॉल किया जाएगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
- इस प्रकार इन आसान स्टेप से ग्राहक BOB pre approved personal loan प्राप्त कर सकता है