Best Car Insurance Company: आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति के पास में खुद का निजी वाहन होना समय की जरूरत हो गई है। ऐसे में हम अपने परिवार की सुविधा और कंफर्ट को देखते हुए आसानी से कार खरीद लेते हैं परंतु किसी भी वाहन को खरीदने के पश्चात सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण काम होता है उसे वाहन का बीमा करवाना। जी हां,कार खरीदने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम कार का बीमा खरीदना होता है । ऐसे में मार्केट में ढेर सारी बीमा योजनाएं उपलब्ध है जो आपकी कार को आकस्मिक क्षति में होने वाले खर्चे पर कवरेज उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही बीमा योजना आपको लीगल डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध कराती है जिसके परिणाम स्वरूप आप अपनी कार के नुकसान को भविष्य में कम कर सकते हैं।
Best Car Insurance Company
वाहन इंश्योरेंस कम्पनियाँ भारत में एक मार्केट की तरह उभर रही है जिसमें ढेर सारी कंपनियां काम कर रही हैं । यह कंपनियां कंपटीशन के चलते बहुत ही कम कीमत पर ग्राहक को बेहतर कार बीमा योजना उपलब्ध करा रही है जिसमें ग्राहक को बहुत ही कम प्रीमियम के खर्चे पर बेहतरीन कवरेज उपलब्ध कराया जाता है । इसके साथ ही यह कंपनियां बिना किसी झंझट के क्लेम भी उपलब्ध कराती है। वही ग्राहक को बेहतरीन कस्टमर सर्विस भी देती है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही बेहतरीन 5 बीमा योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं । इसके बारे में आप विस्तार से इस लेख के माध्यम से जान पाएंगे और अपनी कार के लिए इन 5 बीमा पॉलिसी में तुलना कर अपने मनपसंद का इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद पाएंगे।
बीमा योजनाओं के प्रकार
कोई भी उपभोक्ता जब कार की बीमा पॉलिसी खरीदता है तो बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले उसके लिए यह जानना जरूरी है की कुल कितने प्रकार की कार बीमा पॉलिसी होती हैं । एक पॉलिसी में कौन-कौन से कवरेज दिए जा रहे हैं और कौन-कौन से घटकों को महत्वपूर्ण मानकर कवरेज उपलब्ध कराया जा रहा है। उपभोक्ता का पॉलिसी खरीदने से पहले इस पूरे घटक के बारे में जानना जरूरी होता है।
यह 3 प्रकार के होते हैं
1. थर्ड पार्टी कार बीमा
थर्ड पार्टी कार बीमा में इंश्योरेंस कंपनी ग्राहक को तीसरे पक्ष की देनदारी से सुरक्षा प्रदान करती है ,जिसमें तीसरे पक्ष अर्थात की उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट ,विकलांगता, मृत्यु या संपत्ति की क्षति हुई है या कार से जुड़ा कोई नुकसान हुआ है तो इसका पूरा कवरेज कंपनी उठाती है । इसीलिए थर्ड पार्टी कार बीमा, इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़ना प्रत्येक उपभोक्ता के लिए काफी आवश्यक होता है।
2. स्टैंड अलोन ऑन डैमेज का बीमा
इसके अंतर्गत दुर्घटना प्राकृतिक आपदा ,आग, विस्फोट चोरी दंगे में गाड़ी का क्षतिग्रस्त हो जाना इत्यादि कारण की वजह से बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं यह सारे कारण आकस्मिक रूप से कभी भी आ सकते हैं इसके लिए ग्राहक के लिए जरूरी है कि वह थर्ड पार्टी कार बीमा के कवरेज के साथ-साथ ओन डैमेज कार बीमा के घटक को भी बीमा योजना में जोड़े जिससे ग्राहक थर्ड पार्टी कवरेज के साथ ओन डैमेज कवरेज भी प्राप्त कर सकता है।
3. व्यापक कार बीमा
व्यापक कार बीमा के अंतर्गत बीमा कंपनी कार के होने वाले प्रत्येक नुकसान पर कवरेज देती है जिसमें दुर्भाग्य से हुई घटना के अलावा अन्य किसी कारण से भी यदि गाड़ी को किसी प्रकार की क्षति हुई है या थर्ड पार्टी को कोई नुकसान हुआ है तो ऐसे में दोनों को व्यापक कार बीमा में कवरेज दिया जाता है जिसमें कार और थर्ड पार्टी दोनों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
बेहतरीन कार बीमा योजनाओं की सूची
आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसी कार बीमा योजना के बारे में बताने वाले हैं जो कार बीमा मार्केट में सबसे बेहतरीन मानी जाती है यह सूची इस प्रकार है:
1. HDFC ERGO कार बीमा
एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन कवरेज उपलब्ध कराता है, जिसमें कार के नुकसान के साथ-साथ तीसरे पक्ष के नुकसान के लिए भी कवरेज दिया जाता है। वहीं इसमें काफी सारी add on कवरेज भी ग्राहक को उपलब्ध कराई जाती है।
HDFC ergo कार इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताएं
- एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस में उपभोक्ता को दुर्घटना कवर के लिए कंपनी 15 लाख रुपए प्रदान करती है ।
- वहीं इमरजेंसी सहायता के लिए अलग से कवर भी उपलब्ध कराया जाता है।
- इसके अलावा इस कंपनी के देश भर में 7900 से अधिक नेटवर्क गैरेज के साथ टाइ अप है जहां बीमा धारक को 24 घंटे मरम्मत सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।
- एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस करवाने पर यदि बीमा धारक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करता तो उसे पॉलिसी राशि पर 20% से 50% की छूट भी दी जाती है।
2. TATA AIG कार बीमा
टाटा aig कार इंश्योरेंस कंपनी आज की इस लिस्ट में दूसरे नंबर की कंपनी है। यह मुख्य रूप से तीसरे पक्ष के नुकसान और स्वयं के नुकसान का कवरेज देती है जिसमें इंजन सुरक्षा ,डेप्रिसिएशन कवर ,एमरजैंसी सर्विसेज और विभिन्न add on सर्विसेज भी शामिल की जाती है।
टाटा एआईजी से कार इंश्योरेंस खरीदने की निम्नलिखित विशेषताएं
- टाटा एआईजी उपभोक्ता को कार इंश्योरेंस लेने पर नो क्लेम बोनस के अंतर्गत लाभ भी उपलब्ध कराती है जिसमें ग्राहक यदि किसी प्रकार का दावा नहीं करता तो उसे प्रीमियम पर 50% की छूट दी जाती है ।
- वहीं ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने पर ग्राहक को 75% प्रीमियम छूट भी दी जाती है।
- टाटा एआईजी उपभोक्ताओं को चोरी और आग जैसी क्षति का भी कवरेज उपलब्ध कराती है।
- वहीं यहां 13 अलग add on सर्विसेज उपलब्ध कराई जाती है जिनके लिए मिनीमम प्रीमियम पर अलग कवरेज उपलब्ध कराए गए हैं ।
- वहीं देश भर में टाटा एआईजी के 5400 से अधिक गैरेज के साथ टाइ अप है जहां उपभोक्ता को कैशलेस सर्विस मिलती है।
3. IFFCO TOKIO कार बीमा
इफको टोकियो कार बीमा कंपनी हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर की कार बीमा कंपनी है जो आपकी कार को व्यापक कवरेज प्रदान करती है। इसमें तृतीय पक्ष का बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज, गाड़ी के नुकसान होने पर इसका कवरेज और add on जैसे विभिन्न कवरेज शामिल है।
इफको टोकियो कर बीमा की विशेषताएं
- इफको टोक्यो कार बीमा करवाने पर ग्राहक को 8 बेहतरीन add on कवरेज उपलब्ध कराए जाते हैं ।
- वही नो क्लेम बोनस के रूप में यदि ग्राहक दावा दाखिल नहीं करता तो उसे प्रीमियम राशि पर 50% की छूट दी जाती है।
- यह ग्राहक को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान पर भी कवर उपलब्ध कराता है।
- वही गाड़ी के चोरी होने और आग लगने जैसी घटनाओं पर भी कवरेज देता है।
4. SBI जनरल प्राइवेट कार इंश्योरेंस
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जनरल इंश्योरेंस की लिस्ट में एसबीआई जनरल प्राइवेट कार इंश्योरेंस एसबीआई की एक बेहतरीन पॉलिसी मानी जाती है ,जिसमें ग्राहकों को उनकी कार पर व्यापक कवरेज दिया जाता है । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक को कार बीमा पर प्राकृतिक घटनाओं की वजह से होने वाले नुकसान, अचानक दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान, वाहन चोरी या दुर्घटना में डेंट होने की वजह से भी कवर उपलब्ध कराती है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कार बीमा योजना की प्रमुख विशेषता
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से कार बीमा खरीदने पर ग्राहक को ₹15 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज दिया जाता है ।
- वहीं अन्य यात्रियों के लिए ₹200000 तक का कवरेज भी उपलब्ध कराया जाता है।
- एसबीआई कार इंश्योरेंस खरीदने पर उपभोक्ता विभिन्न add on कवरेज चुन सकता है ।
- इसके साथ ही एसबीआई कार इंश्योरेंस में व्यक्तिगत कवर के साथ-साथ व्यक्तिगत दुर्घटना कवर का ऑप्शन भी चुन सकता है ।
- इसके साथ यदि क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत तीन दिन के अंदर नहीं हुई तो अगले 10 दिनों तक एसबीआई अपने उपभोक्ताओं को दैनिक लाभ भी उपलब्ध कराता है।
5. ICICI Lombard कार इंश्योरेंस
आइसीआइसीआइ लोंबार्ड कार इंश्योरेंस अपने उपभोक्ताओं को व्यापक कार इंश्योरेंस का विकल्प उपलब्ध कराता है जिसमें उपभोक्ता स्वयं का नुकसान और तीसरे पक्ष की देनदारी को कवर कर सकता है । इसके अलावा आईसीआईसीआई लोंबार्ड छोटे से प्रीमियम पर आपको विभिन्न add on कवरेज भी उपलब्ध कराता है ।
आईसीआईसीआई लोंबार्ड कार बीमा पॉलिसी की विशेषताएं
- आईसीआईसीआई लोंबार्ड कार बीमा करवाने पर उपभोक्ता को भूकंप ,बाढ़ इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से गाड़ी को कवरेज दिया जाता है ।
- इसके अलावा यह कंपनी ग्राहक को चोरी और दुर्घटना पर भी व्यापक कवरेज उपलब्ध कराती है।
- वही यह कम्पनी बीमा धारक को 15 लाख रुपए तक की दुर्घटना का मुआवजा भी देती है ।
- इसके साथ यदि बीमा धारक किसी प्रकार का दावा नहीं करता तो आईसीआईसीआई लोंबार्ड प्रीमियम में 50% तक की छूट भी देती है।
Google Winter Internship 2024 Registration: गूगल में नौकरी, प्रति माह ₹80000, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
Post Office की धांसू स्कीम! जबरदस्त ब्याज के साथ हर महीने 9000 रुपये की कमाई… बस कर लें ये काम
निष्कर्ष
इस प्रकार हमारे आज के इस लेख से आप शीर्ष 5 कार बीमा कंपनियों के बारे में विस्तृत रूप से जान गए होंगे। इन पांच कंपनियों में से आप अपनी कार के प्रकार और जरूरत के अनुसार बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं, जिसमें आप हमारे द्वारा बताए गए इस लेख का संदर्भ ले सकते हैं और इन पांच शीर्ष कंपनियों में से तुलना कर अपनी कार के लिए बेहतरीन इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं।