Bharat Dal: महंगाई की कीमतों में दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है. अभी टमाटर के दाम नीचे नहीं आए हैं कि दालों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने इस महंगाई पर एक्शन लेते हुए भारत दाल लॉन्च करी है. यह कोई नई किस्म की दाल नहीं है. बल्कि भारत में पैदा होने वाली चने की दाल है. भारत सरकार अब चने की दाल को सस्ती कीमतों पर बेच रही है जिसे भारत दाल के गण संबोधित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने बहुत सारे केंद्र और दुकानें स्थापित करी है. जहां पर देशभर के नागरिक अपने नजदीकी सहायता केंद्र से कम कीमतों पर चने की दाल यानी भारत दाल खरीद सकते हैं.
₹60 किलो होगी Bharat Dal
चने की दाल ₹100 से लेकर ₹120 तक मार्केट में उपलब्ध है. जिससे नागरिकों को अनाज की पूर्ति करने में काफी समस्या आ रही है. इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत दाल लांच करने की घोषणा करी है. जो बाजार में ₹60 किलोग्राम तक की दर पर उपलब्ध होगी. सरकार के इस काम में बहुत सारी संस्थाएं जैसे मदर डेयरी, NAFED (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India ) इत्यादि. जिसकी वजह से लोगों को कम कीमतों पर चने की दाल उपलब्ध कराई जा रही है.

यहां मिलेगी चने की दाल कम कीमतों पर
सरकार द्वारा स्टॉक में उपलब्ध चने की दाल को pack करके भारत दाल के नाम से विजय जाएगा. यह दाल देश भर के 700 से अधिक सेंटरों पर मिलेगी. इसके लिए आपको अपने नजदीकी NAFED सेंटर पर संपर्क करना होगा. जहां पर आपको दाल की कीमत ₹60 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगी. यदि आप ज्यादा मात्रा में डाल लेते हैं यानी 30 किलो का पैकेट लेते हैं ऐसी स्थिति में आपको ₹55 किलो के अनुसार यहां पर दाल मिल जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से सरकार द्वारा उपलब्ध इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि भारत द्वारा सबसे ज्यादा चने की दाल का उत्पादन किया जाता है. दरअसल सबसे ज्यादा चने का उत्पादन किया जाता है. सरकार के पास बड़ी मात्रा में उपलब्ध है.
जिसे चने की दाल में बदल कर बाजार में बेचा जाएगा. चने की दाल को इसलिए चुना गया है क्योंकि इससे बहुत सारे अन्य पदार्थ बनाए जाते हैं. बेसन भी चने की दाल से ही बनता है. इसके अलावा चने की दाल का भारतीय खानों में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में सरकार बढ़ती कीमतों को देखते हुए ₹60 प्रति किलो के अनुसार भारत दाल बेच रही है.