Bharti Axa Car Insurance: भारती एक्सा भारत की एक सबसे बड़ी लाभदायक बीमा कंपनी मानी जाती है। इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी। इस Bharti axa car insurance company की स्थापना भारत के Bharti Enterprises और पेरिस के axa group के मर्ज का परिणाम है। Bharti axa पिछले 8 वर्षों से लगातार बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए पुरस्कार जीत रही है ,वहीं हाल ही में 2019 में भारती एक्सा को General Insurance Company of the Year का भी अवार्ड मिल चुका है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Bharti Axa Company भारत की एक बेहतरीन लाभदायक बीमा कंपनी में से एक मानी जाती है। आज के इस लेख में हम आपको Bharti AXA Car Insurance Scheme के बारे में बताने वाले हैं ,जिसमें हम आपको Bharti axa car insurance से जुड़े प्रत्येक तथ्य के बारे में बताएंगे जिससे आप Bharti axa car insurance लेते समय आसानी से अन्य insurance policy की Bharti axa car insurance yojana से तुलना कर सकते हैं और अपनी कार के लिए बेहतरीन insurance policy का चयन कर सकते हैं।
Indian AXA Car Insurance Scheme में लेने के लाभ और विशेषताएं
चलिए सबसे पहले जानते हैं Indian AXA Car Insurance Scheme में लेने के लाभ और विशेषताएं क्या है
भारती एक्सा कम्पनी कार बीमा से जुड़ी कई सारी पॉलिसीयां उपलब्ध कराती है जिसमें प्रत्येक पॉलिसी में विभिन्न विशेषताएं और लाभ जुड़े हुए हैं यह लाभ इस प्रकार हैं
- Bharti AXA Insurance के द्वारा उपभोक्ता को कार बीमा में अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा ,एक्सीडेंट के दौरान हुई क्षति और मृत्यु का मुआवजा पूरी तरह से किया जाता है।
- इस बीमा पॉलिसी की No Claim Bonus Policy पर Renewal में कई सारी छूट दी जाती है।
- भारतीय एक्सा बीमा पॉलिसी में ग्राहकों को ad on सर्विसेज भी दी जाती है ।
- यह insurance policy पूरी तरह से ऑनलाइन होने की वजह से ग्राहकों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते ।
- भारतीय एक्सा अपनी बीमा योजनाओं पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क लेती है ।
- यहां ग्राहकों को 24*7 टेलिफोनिक कस्टमर सर्विस और चैट के माध्यम से शिकायतों का निवारण किया जाता है।
- यह insurance policy पूरी तरह से पारदर्शी रखी जाती है।
SSC JE Admit Card 2023 : Download Tier-2 Hall Ticket @ssc.nic.in
अब Free Laptop सभी स्टूडेंट को मिलेगा- One Student One Laptop Yojna | Free Laptop Yojna
Bank of Baroda pre approved loan 2023: हाथों-हाथ ₹50 – 5 लाख का लोन, बिना किसी गारंटी के लोन
Bharti AXA Car Insurance Scheme
आईए जानते हैं Bharti AXA Car Insurance Scheme में कौन-कौन से कवरेज मिलते हैं
भारती एक्सा कंपनी से कार बीमा लेने पर ग्राहक को विभिन्न घटकों पर कवरेज मिलते हैं। यह घटक इस प्रकार हैं
प्राकृतिक कारण पर कवरेज : प्राकृतिक कारण अर्थात भूकंप आना ,तूफान, चक्रवात ,आग आदि लगना, चट्टान खिसकना ऐसे में कार क्षति पर इंश्योरेंस का पूरा कवर मिलता है ।
मानव निर्मित कारण : मानव निर्मित कारण से आशय है चोरी हो जाना , गाड़ी में सेंध हो जाना, दंगों में कार की क्षति हो जाना या किसी आकस्मिक घटना में कार्य का नुकसान हो जाना।
व्यक्तिगत दुर्घटना : व्यक्तिगत दुर्घटना कार में भारती एक्सा कंपनी अन्य की गलती की वजह से टक्कर या दुर्घटना होने पर भी कवरेज देती है।
तीसरी पार्टी देता : इस कवरेज में तीसरे पक्ष के आकस्मिक कारण की वजह से हुई क्षति या हानि का कवरेज भी कंपनी उठाती है।
Add on services
इसके अलावा भारती एक्सा कार बीमा योजना में ग्राहक को ऐड ऑन कवरेज भी दी जाती है। यह add on कवरेज ग्राहक के सुविधा के अनुसार डिजाइन की जाती है जिसमें ग्राहक कार बीमा के साथ ad on प्रोटेक्टर का विकल्प चुन सकते हैं। इन add on प्रोटेक्टर विकल्प में ग्राहक को निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं
- कार के इंजन को किसी भी प्रकार की क्षति और हानि बचाना
- नो क्लेम बोनस रक्षक जिसमें ग्राहक को policy renewal के समय प्रीमियम पर छूट दी जाती है।
- इसके अलावा सड़क किनारे सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें यदि उपभोक्ता की कार रास्ते में खराब हो गई तो ऐसे में कंपनी टोइंग और ऑन स्पॉट मरम्मत ,टायर बदलने और इमरजेंसी में फ्यूल और ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा उठाती है ।
- इसके अलावा गाड़ी में पानी घुसने की वजह से इंजन की क्षति होने पर गाड़ी की मरम्मत करना या प्रतिस्थापन करना इस पूरे नुकसान को भी कम्पनी कवर करती है ।
- वही गाड़ी चोरी होने पर आपको सड़क और पंजीकरण शुल्क का कवर भी प्रदान करती है। इसके अलावा Depreciation value पर भी बिना कटौती के बीमा राशि उपलब्ध कराई जाती है।
- वहीं Bharti Axa Bima Car Insurance Scheme में बीमा धारक को यदि किसी प्रकार की चोट लग गई तो ऐसे में यह कंपनी बीमा धारक को डेली अलाउंस भी उपलब्ध कराती है और उसके साथ एंबुलेंस और चिकित्सा का खर्चा भी देती है।
BOB Personal Loan Apply Online 2023 : मोबाइल से ₹10 लाख का Urgent लोन 2 मिनट में घर बैठे
Documents required for Bharti AXA Car Insurance
भारतीय एक्सा कार बीमा के लिए उपभोक्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है
- कार का मॉडल नाम और वाहन खरीदने का वर्ष
- कार पंजीकरण संख्या और प्रमाण पत्र
- कार खरीदी के सारे डॉक्यूमेंट
- ड्राइवर लाइसेंस
- टैक्स की रसीद
- बीमा का विवरण
- पहचान प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- और पासपोर्ट साइज फोटो
How to apply for Bharti AXA car insurance?
Bharti Axa Car Insurance के लिए आवेदन करने हेतु ग्राहक निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है
- इसमें सबसे पहले ग्राहक को Bharti Axa Company के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को कार बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- कार बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक विवरण की सूची आएगी जिसे आवेदक को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को गाड़ी से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी का विवरण भी पेज पर भरना होगा ।
- इसके पश्चात ग्राहक को पेमेंट गेटवे के माध्यम से Online Payment करनी होगी।
- पेमेंट के कुछ ही मिनट के बाद ग्राहक को ईमेल के माध्यम से कंपनी पॉलिसी के डॉक्यूमेंट भेज देती है।
इस प्रकार ग्राहक Bharti AXA Insurance Policy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी कार का Bharti AXA Car Insurance करवा सकता है और कार को भविष्य में होने वाली क्षति और हानि से सुरक्षित कर सकता है।