bina bank statement personal loan: जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार हमारे सामने ऐसी पर विकट परिस्थिति आ जाती है कि जहां हमें Loanलेने की आवश्यकता महसूस होती है परंतु कई बार दस्तावेजों की कमी के चलते हम Loan के लिए आवेदन नहीं कर पाते या आवेदन कर भी दिया जाए तो Loan Approve नहीं होता। कई बार हमसे Income Proof मांगा जाता है, तो कई बार Bank Statement के साथ kyc दस्तावेज।
यदि आपके पास बैंक स्टेटमेंट नहीं है तो आमतौर पर बैंक आपको लोन देने से मना कर देती है क्योंकि Bank Statement ही ग्राहक की Loan को चुकाने का सामर्थ्य दिखाती है। ऐसे में Bank Statement और जरूरी दस्तावेज की कमी के चलते आपका Loan Approve नहीं हो पाता इसी परेशानी का हल आज हम अपने इस लेख “bina bank statement personal loan” में लेकर आए हैं जी हां बिना बैंक स्टेटमेंट के भी आप आसानी से ₹96000 तक का पर्सनल लोन से 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?
no bank statement personal loan
आज के इस लेख में हम आपको फोन की मदद से घर बैठे ही no bank statement personal loan प्राप्त करने का तरीका बताने वाले हैं। यहां से आप आसानी से ₹96000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं जिसके भुगतान के लिए आपको 12 महीने तक का समय मिलता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन है जो RBI approved और NBFC registered Loan की कैटेगरी में आता है। इसके साथ ही यदि आप समय पर bina bank statement personal loan का भुगतान कर देते हैं तो आपका Cibil Score भी धीरे-धीरे बढ़ता जाता है हालांकि बता दें इस प्रकार के लोन पर ब्याज दर अन्य ब्याज दर की तुलना में थोड़ी सी अधिक होती है परंतु यह Online loan पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
bina bank statement personal loan मुख्य तथ्य
- जैसा कि हम सब जानते हैं Non Banking Financial Company, NBFC कंपनी बिना दस्तावेजों के तथा without income proof के आपको आसानी से केवल kyc दस्तावेज के आधार पर ₹500 से ₹100000 तक का Personal Loan उपलब्ध करा रही है ।
- यदि आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप चुटकियों में लोन रिसोर्स कंपनी के माध्यम से केवल फोन की मदद से आसानी से यह लोन ले सकते हैं ।
- इस without income proof Loan को लेने के लिए आपको किसी प्रकार की गारंटी सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती।
- वही आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस वार्षिक फीस या प्री approved लोन फीस देने की भी आवश्यकता नहीं होती।
- यह लोन आप अपनी सारी जरूरतें पूरी करने के लिए ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से Digital Loan/Online Loan होता है ।
- यह लोन पूरी तरह से पेपरलेस होता है जिससे बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने से भी आपको मुक्ति मिल जाती है।
- RBI Registered होने की वजह से यह Loan पूरी तरह से सुरक्षित लोन की कैटेगरी में गिना जाता है।
- आपको फिजिकल गारंटी के तौर पर बार-बार किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती आप आसानी से घर बैठे इस लोन का फायदा उठा सकते हैं।
- bina bank statement personal loan लेने पर आपको ब्याज दर 36% से 40% तक चुकानी पड़ सकती है ।
- वही शुरुआत में जब आप पहली बार इस लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको यह लोन ₹10000 से भी कम का उपलब्ध कराया जाता है परंतु धीरे-धीरे समय पर भुगतान करते रहने से लोन का ऑफर समय के साथ बढ़ा भी दिया जाता है।
IBPS RRB Clerk Result 2023 Cut Off Marks, Merit List Download Link & Date
No bank statement personal loan के लिए योग्यता मानदंड
personal loan without bank statement लेने हेतु आपको निम्नलिखित पात्रता चैक करनी होंगी
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक के पास में खुद का आय स्त्रोत होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु 21 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक का एक बचत खाना होना आवश्यक होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास में खुद का मोबाइल और Internet connection होना जरूरी है।
बैंक विवरण के बिना व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan Without Bank Statement)
कौन-कौन सी कंपनियां no bank statement personal loan उपलब्ध कराती हैं।
- Branch 1000 से 50000 तक का पर्सनल लोन
- Smartcoin 3000 से ₹100000 तक का पर्सनल लोन
- Kredit Bee 4000 से 300000 तक का पर्सनल लोन
- Pay tm 1000 से 200000 तक का पर्सनल लोन ।
- Rapid rupee 60,000 का पर्सनल लोन
- Simpl 50000 तक का पर्सनल लोन
- Mobikwik personal loan ₹30000 तक का पर्सनल लोन
bina bank statement personal loan: लोन ₹96000 बिना बैंक स्टेटमेंट के कैसे लें?
किस प्रकार करें no bank statement personal loan के लिए आवेदन
मुझे तुरंत लोन चाहिए क्या करूँ तोह आइये जानें कैसे मिलेगा लोन, Bina Bank Statement ke Loan Apply हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे
- सबसे पहले आपको Non Banking Finance Company Loan App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होंगी ।
- NBFC Loan App Install करने के पश्चात आपको इस ऐप को ओपन करना होगा और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इसके पश्चात आपको KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे साथ ही आपको एक सेल्फी और बैंक की डिटेल भरनी होंगी ।
- इसके पश्चात आपके Cibil Score के आधार पर आप को Loan Offer दिया जाएगा।
- यदि आप इस ऑफर को उठाने के लिए तैयार है तो आपको ओटीपी के जरिए साइन इन करना होगा ।
- साइन करने के पश्चात आपको कुछ मुख्य जानकारियां भरनी होगी जैसे कि nsch अप्रूवल ,डेबिट कार्ड की जानकारी इत्यादि ।
- इसके पश्चात जानकारी भरने के बाद यदि आपका लोन मंजूर हो जाता है तो लोन का अमाउंट सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
निष्कर्ष: bina bank statement personal loan Apply Direct
इस प्रकार इस आसान सी प्रक्रिया से आप Without bank statement LOan और without income proof Loan दिखा आसानी से 1 Lakh ka loan प्राप्त कर सकते हैं और समय के साथ चुकाने पर धीरे-धीरे लोन की राशि को बढ़ा भी सकते हैं।