CBSE Class 10 Date Sheet 2024 : सीबीएसई कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 परीक्षा का समय | प्रैक्टिकल परीक्षा डेट

CBSE Class 10 Date Sheet 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – CBSE द्वारा कक्षा दसवीं की Date Sheet 2024 के संबंध में new update आ गया है। CBSE Board ने छात्रों को शिक्षा के संबंध में सूचना जारी करी है। जिसके मुताबिक साल 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं की परीक्षा की तिथि पर भी चर्चा की गई है।

बता दें कि मीडिया के मुताबिक लगभग फरवरी 2024 तक दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो सकती है। हालांकि इसके संबंध में अभी official notification जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्दी ही छात्रों को इसकी सूचना मिल जाएगी। ऐसे में अगर आप अभी CBSE 10 exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

CBSE Class 10 Date Sheet 2024 (Official)

परीक्षा शुरू होने से लगभग एक महीने से भी पहले CBSE द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी परीक्षाओं के लिए CBSE Class 10 Date Sheet 2024 जारी कर दी जाती है। बता दें कि सत्र 2022-23 के लिए CBSE ने कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू करी थी। जो कि लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक चली। ऐसे में शिक्षाविदों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्र 2023- 24 के लिए आयोजित होने वाली कक्षा की परीक्षा भी फरवरी महीने के अंदर ही शुरू होगी। ऐसे में जो भी छात्र कक्षा 10 के अंदर पढ़ाई कर रहे हैं वह यह मानकर चलें कि 15 फरवरी 2024 तक आप की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में आपको लगातार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CBSE Class (Std) 10 Exam Date Sheet 2024 चेक करते रहना चाहिए। हालांकि आज के इस लेख में भी हम आपको CBSE 10th Class Date Sheet Download करने का तरीका बताएंगे। जिससे आप अपने फोन में आसानी से डेट शीट डाउनलोड कर पाएंगे।

CBSE Board 10th Time Table

परीक्षा में जाने से पहले Board Exam Date Sheet का होना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे आपको ना केवल इस बात की जानकारी मिलती है कि आप की परीक्षाएं कब से शुरू हो रही हैं और किस दिन कौन सी परीक्षा होगी। बल्कि आपको संबंधित परीक्षा के लिए तैयारी करने का मौका भी डेट शीट के माध्यम से मिल जाता है। आप CBSE Class 10 Exam Date Sheet 2024 का प्रयोग करके पहले ही दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए रणनीति बना सकते हैं। ताकि आपको अंतिम समय में केवल revision करना हो। और आपका सारा syllabus समय से पहले ही पूरा हो जाए। इसके लिए आपको जरूरी है कि CBSE Official website पर जाकर Cbse Date Sheet 2024 Class 10 Pdf Download कर ले।

Download CBSE 10 date sheet for session 2023-24

10th Class Board CBSE Exam Schedule 2024 Download करने के लिए आप इस विधि को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं। इस लिंक पर क्लिक करके आप direct website पर पहुंच जाएंगे। https://www.cbse.gov.in/ 
  • यहां आपको board द्वारा संचालित बहुत सारे पोर्टल दिखाई देंगे जिसमें से आपको academic के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको circular के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको CBSE द्वारा 10 क्लास के लिए जारी की गई date sheet 2024 Cbse board exam download Link दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फोन में Download CBSE Class 10 Date Sheet 2024 हो जाएगी।

इस CBSE Class 10 Date Sheet 2024 का आप प्रिंटआउट लेकर अपने घर में लगा सकते हैं। यदि आप चाहें तो इसे खुद भी अपने हाथ से बना सकते हैं।

JEECUP 2023 Exam Pattern, UP Poly Marking Scheme – Get Here

PM Kisan Status Check 2023: 14th Installment Released, 15th Installment Date & Time @ pmkisan.gov.in

Date Sheet Information 2024

हालांकि अभी तक CBSE ने आधिकारिक तौर पर डेटशीट जारी नहीं करी है। जैसे ही डेट से जारी कर दी जाएगी हम आपको इसकी सूचना दे देंगे। डेट शीट के अंतर्गत आपको निम्नलिखित सूचना देखने को मिलेंगी। जिनका प्रयोग करके आपको संबंधित परीक्षा में जाने से पहले उसके तैयारी करने का मौका मिल जाए।

  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा के विषय का नाम
  • Entry time
  • Closing time
  • परीक्षा समाप्त होने का समय.
  • परीक्षा भवन में जाने से पहले दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश.

इस प्रकार आप भी परीक्षा भवन में जाने से पहले CBSE Class 10 Date Sheet 2024 पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ ले। ताकि आपको परीक्षा भवन में परीक्षा के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर साल कई लाख छात्रों को दसवीं कक्षा की परीक्षाएं दिलवाई जाती है.लेकिन उनमें से कई लाख छात्र फेल भी हो जाते हैं। ऐसे में आपको भी परीक्षा से पहले उसकी तैयारी करनी चाहिए ताकि आपके अच्छे अंक आए और आप कक्षा 11वीं और 12वीं में अपने पसंद के विषयों के अंतर्गत एडमिशन ले सके।

CBSE 10 वीं परीक्षा पैटर्न 2024

सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा पैटर्न पर यहां इस अनुभाग में संक्षेप में चर्चा की गई है :-

  • परीक्षा कुल 100 अंक [80 (Theory) + 20 (practical)] की होगी।
  • परीक्षा की अवधि 03 घंटे है।
  • पेपर में कुल 30 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा पत्र में 3 अनुभाग हैं (क्रमशः Section- A, Section-B, Section-C )

CBSE कक्षा 10वीं डेट शीट 2024 में उल्लिखित विवरण

निम्नलिखित जानकारी ऑनलाइन CBSE Date Sheet कक्षा 10 में शामिल है ;-

  • बोर्ड का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • विषयों के नाम
  • CBSE कक्षा 10 परीक्षा तिथि 2024
  • परीक्षा का समय
  • Practicalपरीक्षा की तारीखें
  • महत्वपूर्ण निर्देश.
jeecup
CBSE का पूरा नाम क्या है ?

CBSE का पूरा नाम Central Board Of Secondary Education है।

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड टाइम टेबल 2024 कब जारी करेगा ?

CBSE 10वीं बोर्ड टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जाएगा।

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा कब होगी ?

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा मई/जून 2024 के महीने में आयोजित होने की सम्भावना है।

10वीं क्लास में passing marks क्या हैं?

नए नियम के अनुसार उम्मीदवार को theory और practical में अलग-अलग 33% अंक हासिल करने होंगे।

CBSE डेट शीट के बारे में छात्रों को कैसे सूचित करेगा ?

CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र जारी करेगा और राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचित करेगा।

CBSE द्वारा कक्षा 10वीं कक्षा के प्रैक्टिकल कब आयोजित किए जाएंगे?

CBSE 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024, अस्थायी तौर पर जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment