CBSE Class 10th 12th Board New Exam Pattern 2024: New Education Policy (NEP) और cbse board exam 2024 new exam pattern के चलते हाल ही में शिक्षा नीति में काफी सारे बदलाव किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों पर पढ़ने वाले प्रेशर को कम करना था जिससे छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सके। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा के स्वरूप को काफी हद तक बदल दिया गया है जिससे छात्र तनाव मुक्त माहौल में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और बिना किसी दबाव के Board Exam भी दे सकेंगे। ऐसे में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और उनके मूल्यांकन में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं।
CBSE Board New Exam Pattern 2024
बोर्ड | CBSE |
परीक्षा | 10 वीं और 12वीं बोर्ड |
सत्र | 2023-24 |
पद्धति | नई शिक्षा नीति |
उद्देश्य | बोर्ड के पेपर पैटर्न में बदलाव |
परीक्षा तिथि | 10 वीं और 12 वीं : 15 फरवरी से 10 अप्रैल |
बदलाव | 50% योग्यता आधरित प्रश्न सम्मिलित |
वेबसाइट | Cbse. gov. in |
CBSE Board Exam New Exam Pattern Class 10th, 12th
जैसा कि हम सब जानते हैं 2023-24 के सत्र की पढ़ाई लगभग अपने समापन पर पहुंच गई है और CBSE Board 2024 Exam फरवरी के माह से बस शुरू ही होने वाली है। सेंट्रल बोर्ड स्कूलों में दिसंबर के महीने तक बच्चों का पूरा कोर्स कंप्लीट हो जाता है और उनकी CBSE Class 10th, 12th Exam 2024 की तैयारी शुरू हो जाती है। ऐसे में cbse ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के CBSE Board Exam Sample paper 2024 पहले से ही जारी कर दिए हैं जिसके माध्यम से छात्र नए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
CBSE Board Paper 2024 में नया बदलाव
आईए जानते हैं CBSE ने अपने new education policy के अंतर्गत बोर्ड के पेपर में क्या बदलाव किए हैं
CBSE 10th Board Paper 2024 New Exam Pattern
10 वीं की बोर्ड परीक्षा की बात करें तो Cbse की नई शिक्षा नीति के अनुसार 2024 में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसे में कक्षा दसवीं के लिए
- 50% योग्यता आधारित प्रश्न रखे जाएंगे,
- वहीं 20% प्रश्न प्रतिक्रिया प्रकार के
- और 20% एमसीक्यू प्रश्न
- तथा 30% लघु उत्तर या दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल किए जाएंगे ।
CBSE 12th Board Paper 2024 New Exam Pattern
वहीं कक्षा 12वीं के पेपर पैटर्न को देख तो
- 40% प्रश्न केस स्टडी पर आधारित होंगे ,
- 20% प्रश्न प्रतिक्रिया पर आधारित
- 20% mcq रखे जाएंगे
- और 40% प्रश्न लघु उत्तरीय या दीर्घ उत्तर प्रकार के होंगे
- कुल मिलाकर 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा छात्रों के क्षमता आधारित प्रश्नों को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाने वाली है जिसमें 50% प्रश्न क्षमता आधारित रखे जाएंगे ।
- छात्रों को 3 घंटे में 15 से 35 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे।
- इसके साथ ही सीबीएसई ने नए सैंपल पेपर पर आधारित प्री बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करने वाली है जिससे छात्र पहले से ही इस नए सैंपल पेपर तथा नए मार्किंग सिस्टम से अवगत हो सकेगे।
- सीबीएसई ने बताया है कि बोर्ड की परीक्षा में छात्रों से लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
Why CBSE Board New Exam Pattern 2024?
आईए जानते हैं CBSE ने यह बदलाव क्यों किए हैं
- जैसा कि हम सब जानते हैं बदलते हुए परिवेश को देखते हुए कई सारे छात्र दबाव के चलते कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ाई करते हैं जिससे कि उन पर स्कूल के अलावा कोचिंग सेंटर की पढ़ाई का भी दबाव बढ़ जाता है ।
- ऐसे में शिक्षा विभाग ने छात्रों को इस तनाव पूर्ण माहौल से बचाने के लिए इस नई शिक्षा नीति को गठित किया है।
- कुल मिलाकर CBSE Coaching Culture को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है जिससे छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित किया जाए और तनाव खत्म किया जाए ।
- वहीं छात्र ज्यादा प्रेशर में आकर केवल रटने पर ध्यान देते हैं और शिक्षा का व्यावहारिक प्रयोग नहीं कर पाते इसीलिए CBSE ने अपने Paper Pattern में केस स्टडी से संबंधित और योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल किया है, जिससे छात्रा रटने की बजाय पढ़ाई का व्यावहारिक प्रयोग रोजमर्रा के जीवन में कर पाए।
- वही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत योग्यता आधारित प्रश्नों को पूछने का मुख्य उद्देश्य यही है कि छात्र स्व अध्ययन की महत्वता को समझ जिसे वह स्वतंत्र रूप से सीखने के लिए प्रोत्साहित हो सके और कोचिंग पर निर्भरता कम हो जाए।
Cbse Board Exam Time Table 2024
CBSE ने बताया है कि 10th and 12th class exam time table आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। वहीं आधिकारिक डेट शीट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी और यह 10 अप्रैल को समाप्त होगी ,छात्रों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख विषय और CBSE Class 12 Date Sheet 2024 को डाउनलोड कर तैयारी शुरू कर दें।
निष्कर्ष: CBSE Class 10th 12th Board New Exam Pattern 2024
इस प्रकार सेंट्रल बोर्ड का school education ने अपने बोर्ड की परीक्षा के पेपर पैटर्न और मार्किंग पद्धति में काफी बदलाव किया है जिससे छात्रा स्वतंत्र माहौल में पढ़ सके और तनाव रहित होकर परीक्षा दे सके ।