CBSE Single Girl Child Scholarship List 2023: Central Board of Secondary Education ने पिछले कुछ समय पहले CBSE बोर्ड के अंतर्गत CBSE Single Girl Child Scholarship देने की योजना गठित की थी । इस योजना के अंतर्गत वे सारी छात्राएं जो अपने परिवार की इकलौती बालिका संतान है उन्हें इस योजना का लाभार्थी चुना जाता है । इस CBSE Single Girl Child Scholarship का लाभ उठाने के लिए आवेदक छात्रा को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। Central Board of Secondary Education (CBSE) ने Single Girl Child Scholarship Scheme 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है । चयनित उम्मीदवारों की सूची सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जारी की जाती है। CBSE Single Girl Child Scholarship List में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। चयनित अभ्यर्थी CBSE Single Girl Child Scholarship List PDF फाइल पर अपना नाम और पंजीकरण संख्या देख सकते हैं।
CBSE Single Girl Child Scholarship List कैसे डाउनलोड करें?
CBSE Single Girl Child Scholarship List के तहत चयनित उम्मीदवारों के नाम हैं। छात्रवृत्ति का भुगतान ECS के माध्यम से उनके संबंधित बैंक खातों में किया गया है। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप सूची कैसे डाउनलोड करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
चरण 1 – CBSE की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाएं।
चरण 2 – होमपेज पर, नवीनतम अनुभाग पर जाएं।
चरण 3 – पहले लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा हो, ‘List of selected candidates’।
चरण 4 – CBSE Single Girl Child Scholarship List PDF File स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
CBSE Single Girl Child Scholarship 2023
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन cbse नाम भारत में Girl Child Education को प्रमोट करने के लिए इस CBSE Single Girl Child Scholarship की शुरुआत की है । स्कॉलरशिप के माध्यम से सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन में पढ़ने वाली बालिका छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे की छात्राएं दसवीं के बाद भी अपनी पढ़ाई शुरू रख सके। CBSE Girl Child Scholarship को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य परिवार में बालिकाओं को बोझ ना समझने का संदेश दिया जा रहा है । वही साथ ही साथ छात्राएं दसवीं के बाद उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहे इसीलिए उन्हें मासिक रूप से ₹500 की स्कॉलरशिप भी दी जा रही है।
CBSE Single Girl Child Scholarship: 18 अक्टूबर [cbseit.in 2023 Last Date]
CBSE ने Single Girl Child Scholarship 2022 में शुरू की थी 2022 में जिन छात्राओं ने आवेदन किया था वह सभी साल 2023 के लियेscholarship renewal के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी CBSE ने पोर्टल शुरू कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दे वे सभी छात्राएं जो CBSE Single Girl Child Scholarship के लिए आवेदन करना चाहती हैं वह 18 अक्टूबर से पहले आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकती हैं वआवेदन करने के लिए छात्राओं को अपने स्कूल के अधिकारी से इस विषय में बात करनी होगी। स्कूल अधिकारी की परमिशन तथा उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्टिफिकेट के पश्चात ही छात्राएं 11वीं और 12वीं में स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकती हैं।
CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility
- Single girl child scholarship में केवल वे सभी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो अपने परिवार में अकेली बालिका छात्र है।
- योजना में आवेदन करने वाली छात्रा को के लिए यह जरूरी है कि उसने हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हो ।
- इसके अलावा इस CBSE Scholarship For Single Girl Child 2023 के अंतर्गत उन सभी छात्राओं को आवेदन करने की परमिशन है जो सीबीएसई एफिलिएटिड बोर्ड की छात्रा हो ।
- वहीं यदि छात्र 2 साल की स्कॉलरशिप के दौरान पहले साल में 50% से कम अंक हासिल करती है तो उसे अगले साल की स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय सीबीएसई का ही होगा।
CBSE Scholarship For Single Girl Child 2023 Selection Process
जानकारी के लिए बता दे [email protected] 2023-24 For Class 10 Students में चयन प्रक्रिया सीबीएसई बोर्ड अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में सबसे पहले छात्राओं के आवेदन पत्र स्वीकारे जाएंगे । आवेदन पत्र में योग्यता और पात्रता के अनुसार CBSE Scholarship For Single Girl Child 2023 Application Form की छंटाई की जाएगी । वे सभी छात्राएं जिनके द्वारा भरी गई डिटेल उनके cbse records से मेल खाती है है उनके ही CBSE Single Girl Child Scholarship application form को स्वीकार जाएगा ।उसके पश्चात मेरीट बेसिस पर मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप की रकम दी जाएगी । कुल मिलाकर यह पुरी स्कॉलरशिप मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की गई है जिससे वह दसवीं के पश्चात 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर सके।
CBSE Single Girl Child Scholarship Amount: DBT द्वारा भेजा जायेगा पैसा
CBSE ने बताया है की Single Girl Child Scholarship Scheme के अंतर्गत छात्राओं को स्कॉलरशिप राशि का पैसा सीधे उनके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी या किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा होने की संभावना कम हो जाती है। वहीं प्रत्येक छात्र को उसके cbseit.in Student Login क्रैडेंशियल्स उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वह अपनी स्कॉलरशिप स्थिति समय-समय पर चेक कर सकती है।
CBSE Single Girl Child Scholarship Renewal Process
जैसा कि हमने आपको बताया यह स्कॉलरशिप 2 साल की स्कॉलरशिप होती है जिसमें 11वीं तथा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को लगातार 2 साल तक मासिक रूप से ₹500 scholarship amount के रूप में दिए जाते हैं । छात्राओं के लिए यह जरूरी है कि वह पहले साल खत्म हो जाने के पश्चात अगले साल स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए फिर से आवेदन करें। cbse ने scholarship renewal के लिए भी पोर्टल में व्यवस्था उपलब्ध कराई है जिसके लिए छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर [email protected] renewal की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
निष्कर्ष: CBSE Single Girl Child Scholarship List 2023
कुल मिलाकर CBSE Single Girl Child Scholarship Scheme सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की गई स्कॉलरशिप है जिसके माध्यम से CBSE merit scholarship scheme को प्रमोट करना चाहता है। वही साथ ही साथ छात्राओं को उच्च शिक्षा में मदद करने हेतु और छात्राओं को पढ़ाई में प्रोत्साहन देने हेतु मासिक रूप से ₹500 की आर्थिक मदद उपलब्ध कराता है । वह सभी छात्राएं जो इस योजना का लाभ लेना चाहती है उनके लिए जरूरी है कि वह 18 अक्टूबर से पहले cbse.nic.in 2023 Scholarship Registration प्रक्रिया संपन्न कर ले ।आवेदन करने से पहले छात्र अपने स्कूल के अधिकारी से बात कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।