CEIR Portal: दूरसंचार मंत्री Shri Ravi Shankar Prasad ने फ़ोन चोरी की रिपोर्ट करने के लिए CEIR Portal ceir.gov.in लॉन्च किया है। केंद्र सरकार 2023-24 में खोए हुए मोबाइल फोन को ऑनलाइन ढूंढें – फोन चोरी की ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिए ceir.gov.in पर एक नई Central Equipment Identity Register (CEIR Portal) service उपलब्ध कराई गई है। सरकार के इस new CEIR Portal Online 2023 से अब वे सभी लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिनका मोबाइल चोरी या खो गया है और यह तरीका बहुत आसान है, बस आपको ऑनलाइन जाकर ceir registration form भरना होगा। .
दोस्तों हम सब जानते हैं कि हमारे जीवन में आज की तारीख में सबसे मुख्य और जरूरी चीज जो है वह हमारा मोबाइल फोन ,इसमें हम अपनी सारी जरूरी जानकारियां सुरक्षित रखते हैं। अपने बैंक से संबंधित डिटेल से लेकर जरूरी मोबाइल नंबर तक हम इस में सेव करके रखते हैं। कुछ समय पहले जब मोबाइल अस्तित्व में नहीं था तो हम नंबरों के लिए डायरी, बैंक डॉक्यूमेंट के लिए पासबुक चेक बुक इत्यादि चीजें संभाल कर रखते थे । इतने सारे दस्तावेजों की जगह आज मोबाइल फोन की मेमोरी ने ले ली है। हमारी सारी जरूरी जानकारियां आजकल इसमें कैद होती है। ऐसे में क्या हो जब हमारा मोबाइल फोन गुम हो जाए ?
CEIR Portal 2023 (Track Lost Mobile 2023)
जी हां मोबाइल फोन गुम होना मतलब आपकी सारी जरूरी जानकारियां गुम हो जाना। ऐसे में हमारे द्वारा सेव किए गए फोन नंबर से लेकर विभिन्न ऐप से संबंधित हमारी गोपनीय जानकारी तथा पैसों के लेनदेन से संबंधित बैंक की सारी जानकारी भी उसी मोबाइल के साथ चली जाती है। ऐसे में कई बार मोबाइल चोरी करने वाला या जिसे मोबाइल गलती से मिल गया है वह व्यक्ति इन सारी जरूरी जानकारी का गलत उपयोग कर सकता है इसी गलत उपयोग को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने CEIR Portal वेब पोर्टल ceir.gov.in लॉन्च किया है।
पोर्टल | Central Equipment Identity Register (CEIR) |
मिनिस्ट्री | दूरभाष एव संचार तथा साइबर कानून मन्त्रालय |
उद्देश्य | गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढना और दुरुपयोग रोकना |
पोर्टल डिज़ाइन | नेशनल इंफॉर्मटिक्स सेंटर |
पोर्टल के फायदे | गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग रोकना |
लाभार्थी | मोबाइल और डिजिटल उपकरण उपभोक्ता |
वेबसाइट | Ceir. gov. in |
CEIR Portal in Hindi
CEIR Portal अर्थात Central Equipment Identity Registrar सरकार द्वारा डिजिटल इक्विपमेंट की वजह से होने वाली धोखाधड़ी में सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है। इस CEIR Portal 2023 के माध्यम से खोए हुए अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक (Track Lost Phone) किया जाता है, उन्हें ढूंढने की कोशिश की जाती है तथा उनका गलत उपयोग होने से रोका जाता है ।
यह ceir.gov.in Portal आपके सेल फोन में डाले गए सिम को ब्लॉक कर सकता है तथा साथ ही साथ आपके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक भी कर सकता है। इसी के साथ सिम ब्लॉक होने की वजह से फोन का दुरुपयोग होने से बच जाता है।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें, Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023 Download Online
Sevarth Mahakosh Login, Registration, Payment Slip Download @ mahakosh.gov.in
CEIR का उद्देश्य
- Equipment Identity Register Portal का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनका डिवाइस खो जाने पर या चोरी हो जाने पर उसका पता लगाने में उनकी मदद करना है ।
- इस C-Dot CEIR पोर्टल के माध्यम से आप डिवाइस को ब्लैक लिस्ट करवा सकते हैं तथा डिवाइस पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं को भी रोक सकते हैं।
- इसके लिए केवल आपके फोन का Unique IMEI Code का उपयोग किया जाता है ।
- इस यूनिक कोड के उपयोग से फोन Black List कर दिया जाता है तथा नेटवर्क सेवा को पूरी तरह से रोक दिया जाता है।
- नेटवर्क सेवा एक बार रुक जाने पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल तथा फोन में उपलब्ध अन्य सेवाएं रुक जाती हैं ,जिसकी वजह से फोन का दुरुपयोग नहीं हो पाता एक बार सारी सेवाओं को वापस अपने नाम पर कर लेने के पश्चात तथा नंबर को नई सिम में ट्रांसफर करने के पश्चात यूजर नंबर को अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करता है ,उसके पश्चात इस सारी सर्विस को शुरू कर दिया जाता है। इस तरह उपभोक्ताओं की सेफ्टी और इक्विपमेंट सुरक्षा को देखते हुए इस पोर्टल को लांच किया गया है।
ceir.gov.in Portal (Central equipment identity register portal )
Central Equipment Identity Register Portal भारत के टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा विकसित किया गया है । यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है । इस पोर्टल को भारत के कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य साइबरक्राइम को रोकना है। मोबाइल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जुर्म को अंजाम दिया जाता है ऐसे में मोबाइल बाजार में जालसाजी, फ्रॉड और धोखाधड़ी को रोकने के लिए Central Equipment Identity Register (CEIR Web Portal) लॉन्च किया गया है।
Central equipment identity register portal के लाभ
- CEIR Portal के माध्यम से उपभोक्ताओं का मोबाइल गुम हो जाने पर उसका दुरुपयोग रोका जाता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनका मोबाइल हैंडसेट मिलने में आसानी होती है।
- यह पोर्टल उपकरण को ट्रैक करने में मदद करता है ।
- इस पोर्टल के माध्यम से फोन के IMEI अर्थात International Mobile Equipment Identity Number का पता लगाकर उसे ब्लॉक कर दिया जाता है जिससे उस मोबाइल में उपलब्ध सारी सेवाएं ब्लॉक हो जाती हैं ।
- सिम ब्लॉक होने पर पुलिस मोबाइल फोन को उसकी लोकेशन से ट्रेस कर सकते हैं ।
- इस Central Equipment Identity Register (ceir.gov.in portal) के माध्यम से मोबाइल में संचालित सारे नेटवर्क तथा सिम को ब्लॉक कर दिया जाता है जिससे कि सिम का तथा मोबाइल में उपलब्ध अन्य सर्विसेस का दुरुपयोग ना किया जा सके।
- यह CEIR पोर्टल मोबाइल तथा डिजिटल उपकरण के माध्यम से होने वाली जालसाजी तथा धोखाधड़ी को रोकता है।
क्या IMEI?
International mobile equipment identity यह एक यूनिक सेफ्टी कोड है ,प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक GSM Number होता है यह 15 अंकों का एक नंबर होता है। इसे ही International Mobile Equipment Identity कहा जाता है । प्रत्येक मोबाइल में यह आईडेंटिटी एकदम अलग होती है अर्थात की एकदम यूनिक इसीलिए इस कोड के माध्यम से मोबाइल फोन का पता लगाना काफी आसान हो जाता है। हैंडसेट गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर इसी नंबर के माध्यम से उस हैंडसेट की लोकेशन को ट्रेस किया जाता है तथा जरूरत पड़ने पर इस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है ।
International Mobile Equipment Identity ब्लॉक होते ही मोबाइल में उपलब्ध सारी सुविधाएं बंद हो जाती हैं अर्थात की मोबाइल गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर कोई भी इसका दुरुपयोग नहीं कर सकता । जब तक की मोबाइल का असली मालिक मोबाइल में संचालित सिम तथा सारी सर्विसेज को फिर से किसी नए उपकरण में ट्रांसफर नहीं करता तब तक यह सारी सर्विसेज ब्लॉक होती है । उपभोक्ता के निवेदन के पश्चात अधिकारियों द्वारा इस IMEI number को अनब्लॉक किया जाता है तथा उसे सारी सर्विसेज वापस उपलब्ध कराई जाती है । इस प्रकार मोबाइल फोन द्वारा होने वाले धोखाधड़ी और जुर्म को रोका जाता है।
UP Free Laptop Yojana Registration 2023-24: सरकार दे रही फ्री लैपटॉप, यहां से भरें फॉर्म ऑनलाइन
SBI E Mudra Loan Apply Online 2023 Documents, Eligibility, Form
किस प्रकार करें CEIR Portal पर अपना IMEI Number Register
अपना IMEI number वेरीफाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको CEIR Portal पर जाना होगा ।
- वहां होम पेज पर एप्लीकेशन के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- Applications tab पर क्लिक करने के पश्चात आपको लिस्ट में से आए वेरीफिकेशन के ऑप्शन को चुनना होगा ।
- ऑप्शन को चुनते ही आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा ।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके सामने एक OTP आ जाएगा ।
- OTP को आपको खाली जगह में भरना होगा ओटीपी को भरने के पश्चात आपके द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर जरूरी विवरण आ जाएगा।
खोए हुए मोबाइल को फोन को किस प्रकार ब्लॉक करें (block lost mobile phone)
यदि आपका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो आप CEIR Portal के माध्यम से मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं ।जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।
- सबसे पहले आपको ही CEIR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर Menu bar में CEIR Services के विकल्प को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपको चोरियां खोया हुआ मोबाइल ब्लॉक करे केऑप्शन को चुनना होगा ।
- इस विकल्प को चुनने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा ।
- आपको इस फॉर्म में जरूरी विवरण भरना होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर IEMI नंबर, अपने मोबाइल का ब्रांड ,अपने मोबाइल का मॉडल ,मोबाइल नंबर खरीदने का चालन इत्यादि सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- इसके पश्चात आपको यह मोबाइल कहां खो गया था , कौन सी तारीख को गुम हुआ, आपके द्वारा भरी गई FIR तथा उस FIR का नंबर इत्यादि जानकारी भरनी होंगी ।
- इसके पश्चात आपको मोबाइल के उपभोक्ता की सारी जरूरी जानकारी भरी होगी ।
- सारे विवरण भरने के पश्चात आपको एग्री के बटन पर क्लिक करना होगा।
- Agree के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Application ID भेजी जाएगी ।
- इस आईडी को आपको अपने पास में सुरक्षित रखना होगा ।
- अधिकारी इस जानकारी को सत्यापन करने के पश्चात आपके मोबाइल कोड को ब्लॉक कर देते हैं।
- इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन द्वारा होने वाले दुरुपयोग को रोक सकते हैं और अपना मोबाइल ट्रेस करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष: CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें
इस प्रकार टेलीकॉम तथा सूचना मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपभोक्ताओं को सेफ्टी तथा सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है इस CEIR (Central Equipment Identity Register) Portal के माध्यम से गुम हुए हैंडसेट तथा उसमें सेव की गई गोपनीय जानकारियों को सुरक्षित रखा जाता है जिससे कि उनका गलत इस्तेमाल ना हो आशा करते हैं हमारा यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा पाठकों से निवेदन है कि वह अधिक जानकारी के लिए इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें .