CG Forest Guard Admit Card 2023: Download Van Rakshak Hall Ticket @forest.cg.gov.in

CG Forest Guard Admit Card 2023: Forest guard पदों के चयन प्रक्रिया में Chhattisgarh Forest and Climate Change Department पहले दौर के लिए शारीरिक परीक्षण आयोजित करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों के पास जरूरी है कि CG Forest Guard Admit Card 2023 उपलब्ध हो। इस एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के माध्यम से ही उन्हें परीक्षा केंद्र में उपस्थिति प्रदान की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों के पास यह CG Forest Guard Admit Card उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें परीक्षा केंद्र में आने की उपस्थिति नहीं प्रदान की जाएगी। विभाग CG Forest Guard Admit Card Link खास तौर पर अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।

इस लिंक के माध्यम से सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार Chhattisgarh Forest Guard Physical Examination 2023 के लिए हॉल टिकट को प्राप्त कर सकेंगे। इस CG Forest Guard hall ticket 2023 को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आवेदकों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर login विवरण यानी कि मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर प्रदान करनी होगी। CG Forest Guard Exam Admit card के संबंध में अत्यधिक जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

CG Forest Guard Admit Card 2023
CG Forest Guard Admit Card 2023: Download Van Rakshak Hall Ticket

Chattisgarh Forest Guard Admit card 2023 : Important Dates

फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जून सन 2023 को सफलतापूर्वक हो चुकी है। इसलिए विभाग की ओर से जल्दी ही फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल और Chattisgarh Forest Guard Admit card 2023 की डेट जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वे नियमित रूप से विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डेली अपडेट हासिल करते रहें।

परंतु हर दिन नियमित रूप से किसी वेबसाइट की अपडेट हासिल करना काफी कठिन कार्य है परंतु हम इस कार्य को बहुत आसान बना सकते हैं, आपको सिर्फ इस वेबसाइट को फॉलो करना है। Forest Guard Admit card 2023 से संबंधित प्रत्येक अपडेट आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा जिसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आवेदक अब इस लेख को बुकमार्क भी कर सकते हैं ताकि वे इसके माध्यम से Forest guard Admit Card तक अपनी पहुंच बना सकें।

Army MES Recruitment 2023

CTET Result 2023 

Canara Bank Mudra Loan 2023

Chhattisgarh Van Rakshak PET/PTST Hall Ticket 2023

आर्टिकल का नामCG Forest Guard Admit Card 2023
एडमिट कार्डशारीरिक परीक्षण
विभाग का नामवन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ राज्य
कुल रिक्तियों की संख्या1484
आवेदन की प्रारंभिक तिथि20 मई सन 2023 से लेकर 11 जून सन 2023 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
शारीरिक परीक्षण की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
एडमिट कार्ड जारी करने की विधिऑनलाइन माध्यम द्वारा
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटforest.cg.gov.in

forest.cg.gov.in Forest Guard Physical Test Year 2023

विभाग के द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक जिन आवेदकों का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिए जाएंगे। उन उम्मीदवारों को standard testing के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद आवेदक Efficiency test में भाग लेंगे। PET के समय, स्थान आदि के बारे में विवरण आवेदकों के संबंधित हॉल टिकट के माध्यम से इस सूचना को साझा किया जाएगा।

इसके अलावा PET में विभिन्न राउंड सम्मिलित होंगे जिसमें अलग-अलग अंक भी उम्मीदवारों को प्रदान किए जाएंगे उसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

परीक्षण का नामअधिकतम स्कोर योग्य अंक
200 मीटर की दौड़25
800 मीटर की दौड़25
लंबी छलांग25
गोला फेक राउंड25

Low CIBIL Score Loan

India vs Pakistan Asia Cup 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023

CG Forest Guard Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप CG Forest Guard Admit Card 2023 को ऑनलाइन आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए हमने कुछ अतिरिक्त जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है जिससे आपके लिए यह कार्य और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

  • सबसे पहले आपको यूआरएल को फॉलो करके forest department Official website पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच चुके होंगे।
  • होम पेज पर आपको एक लिंक पर क्लिक करना है, जिसमें लिखा हो ‘Forest Guard Recruitment Year 2023‘.
  • उसके बाद दिए गए पद के लिए भर्ती प्रक्रिया संबंधित पेज खोलकर आपकी स्क्रीन पर आएगा।
  • इस पेज पर आपको CG physical test Admit Card के लिए प्रसांगिक लिंग देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के login page पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको लॉगिन विवरण यानी कि मोबाइल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ के साथ इसे भरना होगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा। जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका Chattisgarh Forest Guard Admit card 2023 डाउनलोड हो जाएगा।
  • अंत में physical test स्थल पर प्रस्तुत करने के लिए प्रवेश पत्र की कुछ हार्ड प्रतियां प्राप्त करें।
Forest Guard Admit Card Download

यदि CG Forest guard Admit Card 2023 में कोई त्रुटि है तो क्या करें ?

  • अगर आपके CG Forest guard Admit Card 2023 में कोई गलती हो गयी है, तो उम्मीदवारों को गलती को सुधारने के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
  • अधिकारियों के संपर्क विवरण Chhattisgarh State Forest and Climate Change Department की आधिकारिक वेबसाइट पर पाए जा सकते हैं।
  • उम्मीदवार त्रुटियों या विसंगतियों से संबंधित किसी विशिष्ट दिशानिर्देश के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित निर्देशों की भी जांच कर सकते हैं।
  • यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि CG Forest Guard Admit Card पर सभी विवरण सही हैं क्योंकि Physical Test के लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज है।
  • यदि त्रुटि को सुधारा नहीं गया तो उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
  • इसलिए, सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से जांच लें।
  • उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया पूरी होने तक एडमिट कार्ड की एक प्रति भी अपने पास रखनी चाहिए।

FAQs: CG Forest Guard Admit Card 2023

Chhattisgarh Vanrakshak 2023 के लिए कुल कितनी रिक्तियां हैं ?

Chhattisgarh Vanrakshak 2023 के लिए कुल 1484 रिक्तियां हैं।

CG Forest Guard Admit Card 2023 डाउनलोड करने की official website क्या है ?

CG Forest Guard Admit Card 2023 डाउनलोड करने की official website forest.cg.gov.in है।

Chattisgarh Forest Guard Admit card 2023 कब जारी किया जाएगा ?

Chattisgarh Forest Guard Admit card 2023 जल्द ही official website पर upload किये जाने की उम्मीद है।

क्या आवेदक CG Forest Guard Admit Card के ऑनलाइन जारी होने के बाद परीक्षा का स्थान बदल सकते हैं?

नहीं, CG Forest Guard Admit Card ऑनलाइन जारी होने के बाद आवेदक परीक्षा का स्थान नहीं बदल सकते। विभाग इससे जुड़े किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।

Leave a Comment