Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Highlights: जैसा कि हम सब जानते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा ने राज्य की विधानसभा के 90 सदस्यों का चुनाव करने के लिए दो चरणों में चुनाव गठित किए गए हैं । जिसमें से पहले चरण का चुनाव 7 नंबर 2023 को पूरा हो चुका है वहीं अगले चरण का चुनाव 17 नवंबर 2023 को किया जाएगा। इसके परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे । जानकारी के लिए बता दे छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से बहुमत के लिए 46% सीट से जीतना जरूरी है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने से चुनाव लड़ रहे हैं।
17 नवम्बर 2023 को अगले चरण का चुनाव
जानकारी के लिए बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस कार्यकाल समाप्ति से पहले विधानसभा के चुनाव करवाना आवश्यक हो गया है । हाल ही में इसे पूरा करने के लिए दो चरणों में विधानसभाओं के चुनाव का गठन किया गया था। जैसा कि हम सब जानते हैं पिछले विधानसभा का चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था चुनाव के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राज्य सरकार का गठन किया था जिसमें भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनाए गए थे। साल 2023 में इन विधानसभा के चुनाव को दो चरणों में बांटा गया है जिसमें पहले चरण का चुनाव 7 नंवबर 2023 को हो चुका है वहीं अगले चरण का चुनाव 17 नवंबर 2023 पर होना है । इसके लिए वोटो की गिनती 3 दिसंबर 2023 से शुरू की जाएगी ।
70 सीटों पर होगा चुनाव घोषणा पत्र पर युद्ध
90 सीट पर होने वाले इस चुनाव में प्रत्येक सीट से अलग-अलग विधायक चुनाव लड़ रहा है जिसमें मुख्य पार्टियों में कांग्रेस और बीजेपी शामिल है । साल 2023 में होने वाले इस चुनाव का नतीजा किस पार्टी के हक में आएगा यह तो अब समय ही बताया परंतु इस चुनाव में कांग्रेस सरकार ने ‘फिर से कांग्रेस लाएंगे’ का नारा देकर काफी प्रचार प्रसार किया है, जिसमें कांग्रेस सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित की बात की है जो कि छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी फायदेमंद लग रही है। गरीबों की सहायता और किसान समर्थन को देखते हुए इस बार लग रहा है कि कांग्रेस को दोबारा चुना जाएगा ।
परंतु वहीं भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में मोदी की गारंटी को अपना मूल वाक्य बनाया है जिसमें कई नौकरियां देने और किसानों को मुक्त बिजली देने का वादा किया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने इस पूरे विधानसभा चुनाव को किसान समर्थन मोर्चा बना दिया है जिसमें किसानों को बुनियादी ढांचे ,स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा के सुधार के अलावा धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाने का भी वादा किया गया है । इसके अलावा आदिवासी उपेक्षा को भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमला किया गया है । जहां कांग्रेस पर धर्मांतरण और और तुष्टीकरण का इल्जाम भी लगाया गया है । इस प्रकार इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पहले नक्सलवाद को भी बीजेपी ने मुख्य मुद्दा बनाया है जिसमें बीजेपी कांग्रेस सरकार पर लगातार निशाना साध रही है।
ऐसे में बीजेपी दावा कर रही है कि बीजेपी पार्टी आने पर छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी कार्य किए जाएंगे जिससे कि नक्सलियों पर लगाम कसेगी इस प्रकार इस पूरे विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने खड़ी है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: करोड़ो मतदाता करेंगे मतदान
जानकारी के लिए बता दे छत्तीसगढ़ विधानसभा में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है वहीं अगले चरण का मतदान 17 नवंबर 2023 को होगा जिसमें कुल 70 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की जाएगी । इस मतदान प्रक्रिया में सुबह 8:00 से लेकर शाम 5:00 तक मतदान किया जाएगा । कुल 958 उम्मीदवार इस मतदान के प्रतिनिधि बनकर खड़े हैं। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया में लगभग 1 करोड़ 63 लाख 14 हज़ार 479 मतदाता मतदान करने वाले हैं । आने वाली 17 नवंबर 2023 पर इन 70 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया की जाएगी जिसकी वोटिंग गणना 3 दिसंबर 2023 को पूरी की जाएगी।
अब आने वाला समय ही बताया कि किसकी हार होती है और किसकी जीत। कुल मिलाकर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में काफी बड़ी जंग छिड़ी हुई है जिसका नतीजा 3 दिसंबर 2023 को आ जाएगा इस कांटे की टक्कर में कौन जीतेगा और कौन हारेगा अब तो यह समय ही बताएगा।