SSC CHSL Result 2023: 10+2 level tier 1 cut off marks

SSC CHSL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने Staff Selection Commission ने ssc chsl exam tier 1 Answer Key 2023 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इस उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर अपने परिणाम जांच सकते हैं । वही माना जा रहा है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ssc जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CHSL Result 2023 भी अपलोड कर देंगे। वह सभी छात्र जिन्होंने SSC CHSL Tier 1 Exam दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने SSC CHSL Result 2023 देख सकते हैं।

Staff Selection Commission SSC द्वारा प्रत्येक वर्ष Combined Higher Secondary Level पर  ssc Bharti Exam 2023 ली जाती है।  साल 2023 में कुल 1600 पर नियुक्तियां होनी तय की गई थी कर्मचारी चयन आयोग ने इन 1600 पदों पर नियुक्ति के लिए 9 मई को ssc notification जारी किया था।  आयोग द्वारा भर्ती हेतु सबसे पहले tier 1 की परीक्षा गठित की गई थी । ssc chsl 2023 की tier 1 exam 2023 , 2 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच गठित की गई थी ।

CHSL Result 2023
SSC CHSL Result 2023: 10+2 level tier 1 cut off marks

Ssc.nic.in CHSL Result 2023

SsC CHSL की परीक्षा 10+2  के आधार पर ली जाती है। इस SSC Exam में डिविजनल क्लर्क ,जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट ,पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट ,डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल किए जाते हैं । इस परीक्षा में SSC CHSL Application Form स्वीकार करने के पश्चात सबसे पहले SSC CHSL tier 1 Exam ली जाती है tier 1 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इसके पश्चात tier-2 की परीक्षा में वर्णनात्मक पेपर लिया जाता है। वर्णनात्मक पेपर में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ।इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाती है।

TS ICET 1st round of counselling seat allotment result 2023

Birth Certificate News

MUDRA Loan

Railway Ticket Collector Vacancy 2023

(Released) SSC CHSL Answer key PDF Download

जैसा कि हम सब जानते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन chsl paper अब समाप्त हो चुकी है और जल्द ही इसके परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।  17 अगस्त तक जारी रही इस परीक्षा के की उत्तर कुंजी 19 अगस्त 2023 को ssc ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र ssc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC 10+2 Level Answer Key 2023: छात्र दे सकते है चुनौति

उत्तर कुंजी अपलोड करने के पीछे Staff Selection Commission का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि छात्र परिणाम से पहले स्वयं द्वारा हल किए गए प्रश्नों के उत्तर को जान सके और स्वयं का अवलोकन कर सके । इसके अलावा यदि छात्र उत्तर SSC 10+2 Level Answer Key 2023 में किसी उत्तर पर चुनौती देना चाहते हैं तो छात्र ₹100 के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर उसे उत्तर को चुनौती दे सकते हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने चुनौती देने की विंडो भी ओपन रखी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी में की समीक्षा कर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। छात्रों द्वारा दी गई चुनौती की समीक्षा होने के पश्चात चुनौतियों का निदान किया जाता है तथा तत्पश्चात ही परिणाम जारी किए जाते हैं।

Ssc.nic.in CHSL Result 2023 Download

Download Staff Selection Commission Tier 1 Exam Result करने के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  •  सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • परिणाम के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को chsl Exam tier1 link पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात छात्रों के स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा जहां छात्रों को रोल नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ।
  • जरूरी विवरण भरते ही छात्र के सामने उनका chsl result आ जाएगा ।
  • छात्र चाहे तो इस परिणाम को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

BOB Personal Loan Apply Online 2023

SSC CGL Tier 1 Scorecard 2023

GBSHSE Goa Board Exams 2024

ssc chsl 2023 exam cut off

कर्मचारी चयन आयोग 2023 के अनुसार cut off list आमतौर पर परीक्षा की कठिनाई स्तर और उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार तय किया जाता है । तुलनात्मक रूप से पिछले साल के कट ऑफ को देखें तो माना जा रहा है कि साल 2023 की परीक्षा में पिछले साल से 30% अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। हालांकि ओबीसी और ews से 25% अधिक अंक की अपेक्षा रखी जा रही है । साल 2022 की बात करें तो ssc chsl cut off 140.8 था ।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने ssc chsl ssc chsl key tier 1 key exam दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर उत्तर को चुनौती दे सकते हैं तथा जल्द ही ssc chsl की आधिकारिक वेबसाइट पर वह अपने परिणाम भी देख सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment