ये देश अपने यहां बसने के लिए दे रहे हैं लाखों रुपये, कई चीजें मिलेंगी मुफ्त

countries that will pay you to move there: क्या आप लोग जानते हैं ऐसे कई सारे देश हैं जो आपको उनके देश का नागरिक बनने के लिए Visa तो उपलब्ध कराते हैं वही साथ-साथ आपको वहां आत्मसम्मान के साथ बसने के लिए पैसे और नौकरी भी उपलब्ध कराते हैं । जी हां, यदि आप भी विदेश में जाकर बसने का सपना (dream of living abroad) देख रहे हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसे देशों के बारे में बताना जरा बताने जा रहे हैं जो आपको अपने देश में बसने के लिए एक बेहतरीन मौका उपलब्ध करा रहे हैं । यह देश आपको अपने देश की नागरिकता के साथ-साथ वहां बसने के लिए पैसे भी दे रहे हैं जिससे आप वहां सेटल हो सके।

हममें से ऐसे कई सारे लोग होंगे जो बाहर विदेशों में बसने का सपना देख रहे होंगे । कई बार ऐसा होता है कि हम विदेश में जाकर सेटल होना चाहते हैं परंतु वहां पर बसने के लिए हमें ढेर सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ती है, वही साथ ही साथ हमको वहां बसने के लिए अच्छी नौकरी और ढेर सारे पैसों की जरूरत भी होती है। ऐसे में यदि ऐसा कुछ हो जाए कि आपको वहां बसने के लिए किसी फॉर्मेलिटी के चक्कर में ना पढ़ना पड़े और वहां की सरकार आपको खुद उस देश में बसने का न्योता दे, साथ ही साथ आपको उस देश में सेटल होने के लिए सरकार खुद ही अच्छी खासी रकम भी उपलब्ध करवाएँ तो फिर बात ही क्या होगी। जी हां ,आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं।

क्यों देते हैं ऐसे देश अपने  देश में बसने का मौका

 जैसा कि हम सब जानते हैं दुनिया भर में ऐसे कई सारे देश है जहां की जनसंख्या ना के बराबर है।  यहां इन सभी देशों में आर्थिक व्यवस्था तो काफी बेहतर है परंतु सामाजिक व्यवस्था न के बराबर है । जैसा कि हम सब ने देखा है किसी भी देश को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वहां जनसंख्या होनी आवश्यक है। कम जनसंख्या वाले देश आर्थिक रूप से प्रगति नहीं कर पाते और साथ ही साथ सामाजिक रूप से विकसित भी नहीं हो पाते ।

ऐसे में कई सारे देशों ने हाल ही में ऐसी कई सारी योजनाएं शुरू की है जिससे कि दुनिया भर के विभिन्न लोग उनके देश में आकर बस सके। ऐसे कम जनसंख्या वाले देश (Low population countries) नागरिकों को बसाने के लिए उन्हें अच्छी स्कीम भी उपलब्ध करा रहा है । वहीं अगर नागरिक किसी कौशल में निपुण है या एजुकेशन में उच्च एजुकेशन प्राप्त कर चुका है तो विदेशी देश ऐसे नागरिकों का खुले दिल से स्वागत करते हैं और अपने देश में बसने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराते हैं । आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में:

OTET Result 2023

UP Free Bus Service 2023

BPSC Teacher Answer Key 2023

ये देश अपने यहां बसने का मौका

एंटीकैथेरा ग्रीस (Antikythera Greece)

यह ग्रीक देश का एक द्वीप है जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं । यहां के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च ने हाल ही में अपने द्वीप पर लोगों को बसाने के लिए नई योजना शुरू की है ,जहां जनसंख्या को बढ़ाने के लिए विभिन्न देशों के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही साथ उन्हें बसने के लिए 3 साल तक लगातार 45,241 रुपए मासिक स्टाइपेंड भी दिया जा रहा है।  इस द्वीप पर बसने के लिए आपको यहां की वीजा भी उपलब्ध कराई जा रही है अर्थात कि यदि आप इस द्वीप पर बस जाते हैं तो आप ग्रीक देश के नागरिक बन जाते हैं।

आयरलैंड (Ireland)

Ireland यूरोप का एक द्वीप समूह है। यह आयरिश सरकार के अंतर्गत आता है ।आयरिश सरकार ने हाल ही में एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत उन्होंने आयरलैंड में विभिन्न देशों के लोगों को बसाने की योजना बनाई है। वे सभी नागरिक जो किसी कौशल में माहिर है अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त है उन्हें आयरलैंड में बसने के लिए Ireland Visa के साथ-साथ 71,56,622 तक की मदद दी जा रही है । इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न देशवासियों से आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं।  देशवासियों द्वारा आवेदन करने के पश्चात इन सभी आवेदनों को छांटा जाएगा तथा यदि आपका सिलेक्शन इस योजना में हो जाता है तो आपको आयरलैंड में बसने का मौका भी दिया जाएगा तथा साथ ही साथ शानदार नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी वहीं वहां पर बसने के लिए शुरुआती 3 सालों में आपको स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

इटली (Italy)

इटालियन सरकार ने भी हाल ही में इटली में जनसंख्या बढ़ाने के लिए तथा Skilled Professionals को आकर्षित करने के लिए Invest Your Talent in Italy program की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभिन्न देश के नागरिक जो इटली में बसने के इच्छुक हैं तथा वहां की सरकार के लिए काम करने के इच्छुक हैं उन्हें इटली में बसकर रीसर्च करने तथा आगे पढ़ने का मौका दिया जा रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से इटालियन सरकार इटली की जनसंख्या बढ़ाने के साथ-साथ इटली में skill development और research program को बढ़ावा देना चाहती है।  इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले नागरिक को 8,25,324 रुपए के फंड के साथ साथ 1 साल का वीजा भी दिया जाता है।

 इसके साथ ही इटली के कैंडेला शहर (Candela City) में भी जनसंख्या कम होने की वजह से इटालियन सरकार ने यहां पर लोगों को बसाने के लिए एक मुख्य कदम उठाया है । जिसके अंतर्गत दुनिया भर के लोगों को वहां बसने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ,जिसमें यदि कोई सिंगल व्यक्ति इस शहर में बसने के लिए आता है तो उसे 66,505 रुपए का फंड दिया जाएगा वहीं यदि कोई पूरा परिवार इस शहर में बसने के लिए आता है तो उसे 1,66,264 रुपए मासिक फंड दिया जाएगा । हालांकि इस प्रकार के पैकेज का लाभ लेने के लिए आपके लिए यह जरूरी है कि आपके पास इटली में 6 लाख के पैकेज वाली नौकरी हो । कुल मिलाकर इटालियन सरकार इटली में स्किल्ड और प्रोफेशनल लोगों को बसाने की योजना बना रही है। जिसके लिए वह नागरिकों को आकर्षित करने हेतु स्टाइपेंड के रूप में आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है।

एल्बिनेंस स्वीटजरलैंड (Albinens switzerland)

स्विट्जरलैंड का नाम हम सब ने जरूर सुना होगा, साथ ही साथ फिल्मों में Switzerland देखकर हम सब का मन जरूर कर जाता होगा कि हम भी स्विट्जरलैंड में जाकर बस जाए । परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दे स्विट्जरलैंड के एलबिंन्स में 250 से भी कम लोग रहते हैं । यह गांव घटती आबादी  की समस्या से जूझ रहा है।  इसी परेशानी का हाल ढूंढते हुए स्विज़ सरकार ने हाल ही में फैसला किया है कि विश्व भर से यदि कोई परिवार स्विट्जरलैंड के एलबिनेन्स में आकर यदि बसना चाहता है तो यहां की सरकार प्रति वयस्क 23 लाख 63 हजार 98 रुपए उपलब्ध कराएगी। वहीं प्रत्येक बच्चे के लिए 945239 रुपए दिए जाएंगे। कुल मिलाकर यह फैसला भी स्विट्जरलैंड के इस गांव की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए लिया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आपको अपने देश का वीजा छोड़ कर स्विट्जरलैंड का वीजा हासिल करना होगा और आपके वहां का permanent resident permit पाना होगा।  इसके पश्चात ही आपको स्विट्जरलैंड के albinense नाम के इस गांव में बस में की परमिशन दी जाएगी। वही आपको आर्थिक मदद के रूप में लाखों रुपए भी दिए जाएंगे।

ऑस्ट्रिया (austria)

ऑस्ट्रेलिया की सरकार भी White Red Card नाम से एक कार्यक्रम चलाती है, जिसके अंतर्गत वह विश्वभर से स्किल्ड और प्रोफेशनल लोगों को अपने देश में आकर काम करने का मौका उपलब्ध कराते हैं । इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदक को 1 साल का वीजा दिया जाता है वही उन्हें 41,56,825 का फंड भी उपलब्ध कराया जाता है।  हालांकि यह केवल प्रोफेशनल और स्किल्ड के लोगों के लिए ही शुरू की गई योजना है।

Improve Low Cibil Score

Bad Cibil Score Loan 2023

CBSE Time Table 2024

डेन्मार्क (Denmark)

डेनमार्क की सरकार भी डेनमार्क में स्टार्टअप Denmark program नाम से कार्यक्रम चला रही है जिसमें डेनमार्क देश में बिजनेस शुरू करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।  विश्व भर से कोई भी योग्य और इच्छुक व्यक्ति डेनमार्क में आकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। जिसके लिए डेनमार्क की सरकार उन्हें भरपूर सहायता प्रदान करेगी इसमें डेनमार्क की सरकार आवेदक को 40 लाख रुपए तक का फंड और 1 साल की वीजा भी प्रदान करता है।

निष्कर्ष

इस प्रकार यदि आप इनमें से किसी भी देश में बसने के लिए स्वयं को योग्य मानते हैं और आप अपने देश की सिटीजनशिप छोड़कर विदेश की सिटीजनशिप हासिल करने के इच्छुक हैं तो आप इनमें से किसी भी देश द्वारा चलाए गए कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा । आवेदन करने से पहले आपसे निवेदन है कि किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले उसके पूरे दिशा निर्देश पढ़ने तथा अच्छे से सोच विचार करने के पश्चात ही आवेदन करें।

jeecup

Leave a Comment