CSC Login – Common Service Centre Digital Seva Login, Registration: आज का विषय आप लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि इसमें हम बात करने वाले हैं CSC Login & Registration की प्रक्रिया की। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको CSC Digital Seva Login व CSC Registration के लिए कैसे आवेदन करें। इसके अलावा हम इससे जुड़े और अन्य बिंदु पर भी चर्चा करने वाले हैं। CSC Login से जुड़ी और जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे साथ बना रहे हैं तथा इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
Common Service Centre Login पर विस्तृत चर्चा
अब हम यहां पर CSC को समझने प्रयास करेंगे। सबसे पहले इसकी फुल फॉर्म को ही ले लेते हैं सीएससी की फुल फॉर्म Common Service Centre होती है। जिसे आप लोग साधारण भाषा के अंदर जन सेवा केंद्र के नाम से जानते होंगे। इस केंद्र के माध्यम से आप बैंकिंग प्रमाण पत्र और अन्य बहुत सी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ बहुत ही कम कीमत पर उठा सकते हैं।
अगर हम इसके सकारात्मक बिंदु की बात करें तो CSC के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा उपलब्ध होती है, जिसके माध्यम से वहां की जीविका आसानी पूर्वक चलने सक्षम हो पाती है। हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको CSC Registration की प्रक्रिया को चरण के माध्यम से समझाने का प्रयास करेंगे। इसके माध्यम से आप उसकी आसानी पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
ISRO ने चंद्रयान-3 को लेकर दिया नया अपडेट, जानिए यहां…
8 लाख Urgent लिजिये SBI Yono Personal loan App से Instant Loan
IBPS Clerk Prelims Result 2023: कट ऑफ मार्क्स, सिलेक्शन लिस्ट [Link]
Village Level Entrepreneur कौन बन सकता है?
- हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की 18 वर्ष से अधिक उम्र वाला किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास व्यक्ति VLE बन सकता है।
- इसके साथ-साथ उस व्यक्ति के पास computer की व language की basic knowledge होना अनिवार्य है।
- इसके लिए आपको TEC Certificate की भी जरूरत पड़ेगी।
- जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
- Public service center के माध्यम से आप Insurance , banking , certificate , Aadhaar Card , Pan Card जैसी सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।
अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको CSC Login की प्रक्रिया को समझाने की भी पूरी कोशिश करेंगे। ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
Common Service Centre Login की प्रक्रिया
अब हम यहां पर Common Service Centre Login की प्रक्रिया को समझने का प्रयास करेंगे। अगर आप CSC Login करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा प्रदान किए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। वे स्टेप्स नीचे निम्नलिखित हैं –
- Common Service Centre Login करने के लिए सबसे पहले आपकोऑफिशल वेबसाइट (digitalseva.csc.gov.in) पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद ऑफिस के होम पेज पर पहुंच चुके होंगे जहां पर आप को right side में ऊपर की ओर CSC Login का विकल्प देखने को मिलेगा।
- उस पर आप को क्लिक कर देना है।
- digitalseva.csc.gov.in पर CSC Login के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।
- जहां पर आपको बॉक्स में अपना User Name, E-mail, password आदि दर्ज करना होगा।
- जिसके माध्यम से आप CSC Login कर सकते हैं।

इस प्रकार आप हमारे द्वारा प्रदान किए गए स्ट्रक्स को फॉलो करके Common Service Centre Login आसानी पूर्वक कर सकते हैं।
HBSE 10th Date Sheet 2024 Exam Date, Schedule, Time Table PDF
JEE Advanced 2024 Result : Cutoff, Answer Key, Counselling @jeeadv.ac.in
CSC Login के लिए Eligibility Criteria
आप सभी लोग इस बात से पूरी तौर पर भी परीचित होंगे कि प्रत्येक कमिशन व प्रत्येक सरकार के द्वारा निकाली गई किसी भी सेवा के लिए कुछ पात्रता के नियम निर्धारित किए जाते हैं। जिनका उम्मीदवार को पूरा करना जरूरी होता है। तभी वह उसे portal का या फिर उस scheme का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार से Common Service Centre Login का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ पात्रता के नियमों को पूरा करना होगा जो कि नीचे निम्नलिखित हैं –
- उम्मीदवार की minimum age 18 years होनी अनिवार्य और इसके साथ-साथ वे युवक ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो।
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए तभी वह CSC खोलने के लिए eligible हो सकता है।
- उम्मीदवार को अपने कर्तव्यों का पालन करना अनिवार्य है।
- इसके अलावा जो अगला पात्रता का नियम यह है कि उम्मीदवार को अपने स्थानीय क्षेत्र की बोली पढ़ना व लिखनीं आना जरूरी है।
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार को Basic English knowledge होना भी अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को Basic computer knowledge होना भी बहुत जरूरी है।
- अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात आवेदक के पास एक valid VID (virtual id) और Pan Card होना अनिवार्य है।
CSC Registration के लिए महत्वपूर्ण चरण
CSC Online Registration के लिए उम्मीदवार को हमारे द्वारा प्रदान किए गए चरणों को फॉलो करना होगा जिसके माध्यम से आसानी पूर्वक बिना किसी समस्या के CSC Registration कर सकते हैं। वे चरण नीचे निम्नलिखित हैं –
- CSC Registration के लिए सबसे पहले आपको Digital Seva की ऑफिशल वेबसाइट (digitalseva.csc.gov.in) पर click करना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप इस के होम पेज पर पहुंच चुके होंगे।
- जहां पर आपको menu bar में Apply Now का विकल्प देखने को मिलेगा। जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
- Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने menu खुलकर आ जाएगा।
- जहां पर आपको registration का विकल्प देखने को मिलेगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- New Registration पर क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको CSC VLE & SHG (Self Help Group) इस प्रकार के दो विकल्प देखने को मिलेंगे।
- जिसमें आपको किसी एक का चुनाव कर आवेदन करना है तथा आपको अपना Registered Mobile Number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Captcha Code को भरना होगा तथा अंत में आपको सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके द्वारा प्रदान किए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- जिसके आप से आगे की प्रक्रिया को जारी करने के लिए अन्य जानकारी मांगी गई होगी जिसे भरने के बाद आपको सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रही होगी और महत्वपूर्ण अपडेट को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आप से कोई भी अपडेट ना छूटें। अगर से यह लेख आपको पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट व शेयर करना ना भूलें।
FAQs: CSC Login – Common Service Centre Digital Seva Login, Registration
CSC का पूरा नाम Common Service Centre है।
CSC Login और Registration के लिए Official Website digitalseva.csc.gov.in है।
Digital Services Portal भारत में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ग्रामीण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक सरकारी योजना शुरू की गई है।
आधार नामांकन, पैन कार्ड पासपोर्ट, पासपोर्ट पासपोर्ट, पासपोर्ट पहचान पत्र, संपत्ति की जांच और PMAY के लिए आवेदन जैसी सेवाओं का लाभ Digital Services Portal या csc application करने पर लिया जा सकता है।