CTET Cut Off Marks 2023, Category Wise Qualifying Marks @ctet.nic.in

CTET Cut Off Marks 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं Central Teacher Eligibility Test CTET  हाल ही में 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था। यह टेस्ट सीबीएसई cbse द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से CBSE स्कूलों में पढाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। प्रत्येक वर्ष यह CTET Test दो बार आयोजित किया जाता है । सफलतापूर्वक ctet exam आयोजन के पश्चात हाल ही में CBSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर CTET Answer key भी उपलब्ध कराई गई थी और माना जा रहा है कि जल्द ही CBSE आधिकारिक वेबसाइट पर ctet cut off marks भी अपलोड कर देगी।

सेंट्रल बोर्ड का स्कूल एजुकेशन प्रत्येक वर्ष अपने स्कूलों में नियुक्ति के लिए Central Teacher Eligibility ctet टेस्ट गठित करता है । जिसके माध्यम से केंद्रीय स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति की जाती है। इस टेस्ट के माध्यम से सीबीएसई केंद्रीय स्कूलों में पढाने वाले टीचरों को कक्षा  1 से 8 तक पढ़ने के लिए नियुक्त करती है। इसमें दो पेपर लिए जाते हैं पेपर I कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ने के लिए तथा पेपर II कक्षा दूसरी से आठवीं तक पढ़ने के लिए होता

CTET Cut Off Marks 2023
CTET Cut Off Marks 2023, Category Wise Qualifying Marks 

CTET Cut Off Marks 2023

परीक्षाCTET
OrganizerCbSE
परीक्षा तिथि20 अगस्त 2023
परिणामजल्द ही घोषित
कट ऑफ मार्क्स लिस्टजल्द ही अपलोड किए जाएंगे
वेबसाइटCtet. cbse.in

CBSE CTET Cut Off Marks 2023

उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को CTET results दिया जाता है जिसके माध्यम से वे उम्मीदवार अब किसी भी केंद्रीय स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर सकता है । परंतु इस CTET results को पाने के लिए उम्मीदवार के लिए यह जरूरी है कि वह CBSE CTET Cut Off Marks 2023 हासिल करें।

TS ICET 1st round of counselling seat allotment result 2023

Birth Certificate News

MUDRA Loan

Railway Ticket Collector Vacancy 2023

CTET Scorecard 2023

कट ऑफ मार्क्स वह मिनिमम अंक होते हैं जो किसी भी उम्मीदवार के लिए एक परीक्षा में हासिल करने जरूरी होते हैं। कट ऑफ अंक आमतौर पर परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों और नियुक्ति संख्या के आधार पर तय किया जाता है। नियुक्ति संख्या यदि कम हो और उम्मीदवार ज्यादा हो तो ऐसे में CTET Qualifying Marks अधिक रखे जाते हैं और उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी होता है कि वह इन न्यूनतम अंकों को हासिल करें ।

माना जा रहा है कि ctet भी अब जल्दी ही अधिकारी वेबसाइट परCTET Cut Off Marks 2023 जारी कर देंगे।  कट ऑफ मार्क्स सितंबर के मध्य तक घोषित कर दिए जाएंगे । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने CTET Cut Off Marks 2023 देख सकते हैं । जैसा कि ctet ने पहले से ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट परCTET Answer Key 2023 उपलब्ध करा दी है जिससे उम्मीदवार स्वयं द्वारा हल किए गए प्रश्न पत्र का अनुलोकन कर कट ऑफ मार्क्स से तुलना कर यह जान सकते हैं कि वह उत्तीर्ण हो पाएंगे या नहीं।

Ctet SC ST OBC and General Passing Marks

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स हासिल करना आवश्यक है। आमतौर पर सीबीएसई कट ऑफ मार्क्स के लिए रिजर्वेशन वाली श्रेणियां को कुछ प्रतिशत की छूट देती है ctet एससी एसटी ओबीसी जैसे वर्गों को 5% तक की छूट देती है आमतौर पर यह इस प्रकार होती है।

वर्गTotal marksCut off marksCut off %
General1509060%
Obc, st, sc,15082.555℅

BOB Personal Loan Apply Online 2023

SSC CGL Tier 1 Scorecard 2023

GBSHSE Goa Board Exams 2024

2023 से नियमो में हुए बदलाव

जानकारी के लिए बता दे सीबीएसई ने ctet 2023 में कुछ नए नियमों को जोड़ा है और कुछ नियमों में संशोधन भी किया है । ctet ने हाल ही में बताया है कि 3 वर्ष का BEd और M.Ed करने वाले उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में 55% अंक प्राप्त किए हैं वह शिक्षक परीक्षा देने के योग्य होते हैं और ऐसे उम्मीदवारों को कक्षा पहली से पांचवी तक नियुक्त किया जाएगा जिसमें कट ऑफ अंक के कारकों को भी बदलने की बात की गई है।

Ctet cut of marks का निर्धारण

आमतौर पर देखा जाए तो सीटीईटी ctet कट ऑफ मार्क्स विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग होते हैं।  इसके लिए आवेदक द्वारा यह जरूरी है की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन श्रेणी अनुसार अपने कट ऑफ मार्क्स देखें । जैसा कि हमने आपको बताया कट ऑफ मार्क्स तय करने का एक निश्चित पैमाना होता है जो कई घटकों पर निर्भर होता है,

  •  जैसे की परीक्षा में कुल उम्मीदवारों की संख्या
  •  पेपर का कठिनाई स्तर
  •  आवेदकों की श्रेणी
  • परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक
  • और पिछले वर्ष के कट ऑफ अंक

ctet cut off marks 2023

आईये आपको बताते हैं ctet cut off marks 2023 किस प्रकार आधिकारिक वेबसाइट से जांच

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने हाल ही में ctet की परीक्षा दी थी वह सभी कट ऑफ मार्क्स जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते हैं

  • आवेदक को सबसे पहले ctet के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आवेदक को ctet के होम पेज पर परिणाम के लिंक को क्लिक करना होगा ।
  • परिणाम के लिंक को क्लिक करते ही आवेदक को अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
  •  रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  सबमिट करते ही आवेदक के सामने ctet result cut off आ जाएंगे ।
  • आवेदक इन कट ऑफ लिस्ट के आधार पर भविष्य में यह तय कर सकता है कि क्या उसका चयन परीक्षा में होगा या नहीं।

निष्कर्ष

वे सभी आवेदक जो हाल ही में इस परीक्षा में सम्मिलित  हुए थे उन सभी से निवेदन है कि वह समय-समय पर ctet की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे जिससे वह सीबीएसई द्वारा जारी की गई किसी भी नोटिफिकेशन से वंचित न रह जाए।

jeecup

Leave a Comment