DA Hike Date 2023: मौज-मस्ती के साथ बीतेगा त्योहार, इस दिन मिलेगा DA & Arrear का तोहफा

DA Hike Date 2023: सारे केंद्रीय कर्मचारी , केंद्र सरकार द्वारा की जाने वाली एक बहुत बड़ी घोषणा का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं । सारे कर्मचारी DA Hike Date 2023 को जानना चाह रहे हैं। एक तरफ जहां देश में त्यौहार का मौसम शुरू ही होने वाला है वही सरकार भी केंद्रीय कर्मचारियों को इस त्यौहार का उपहार भी जल्द ही देने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 15 दिन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं । माना जा रहा है कि अगले 15 दिनों के भीतर केंद्र सरकार सभी  केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) की घोषणा कर सकती है। आज के लेख DA Hike Date 2023 में हम आपको बता रहें है की जिस तरह से सरकार समय समय पर कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी करती रहती है तोह अब जल्द ही बढ़ोतरी की खुशखबरी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 15 दिन के बीच ही DA Hike Date 2023 घोषणा कर दी जाएगी।

DA Hike Date 2023: इस दिन मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है । साल 2023 के DA Hike Date 2023 की बात करें तो इस साल का पहला इजाफा मार्च के महीने में किया गया था जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance DA) को 38% से बढ़कर 42 फीसदी कर दिया गया था । केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई के महीने से इस 42% की दर से महंगाई भत्ता मिलना शुरू भी हो गया था। जहां केंद्र सरकार ने केंद्र कर्मचारियों को अप्रैल मई और जून के DA Arrear का बकाया भी जुलाई में उपलब्ध करवाया था ।

Dearness Allowance Hike Date 2023: 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच बैठक

अब बारी आती है इस साल के दूसरी छमाही के बढ़ोतरी (New DA Hike Date 2023 ) की। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्र सरकार अक्टूबर माह में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। अब तक का प्रत्येक वर्ष का पैटर्न देखे तो केंद्र सरकार  कर्मचारियों के वेतन में दशहरे से पहले बढ़ोतरी करती है । इस साल भी यही अनुमान लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच में कभी भी कैबिनेट की बैठक गठित की जा सकती है और केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है।

3% तक बढ़ सकता DA

अभी तक तो बात हुई DA Hike Date 2023 की मतलब की da कब बढ़ाया जाना है अब DA Hike की बात करें तो इस बार DA में 3% की बढ़ोतरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। मतलब यदि 3% से DA को बढ़ाया गया तो नया महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा । हालांकि प्रत्येक वर्ष महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स AICPWI  को देखने के पश्चात ही बढ़ाया जाता है। पिछली छमाही में देश में महंगाई में कुछ स्थिरता सी रही है जिसे देखते हुए DA में केवल 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि यह बढ़ोतरी 4 % प्रतिशत के आसपास भी हो सकती है। परंतु DA Hike Date 2023 और DA Hike Percentage 2023 बारे में सरकार ने अभी तक किसी प्रकार की अधिकारी घोषणा नहीं की है और अब यह कैबिनेट की मीटिंग के बाद ही पता चलेगा कि केंद्र यह कर्मचारियों के DA  में कितनी बढ़ोतरी करती है।

महंगाई भत्ते में 42 फ़ीसदी से 3% का इजाफा

जानकारी के लिए बता दे इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को है और सरकार के नियमों की बात करें तो माना यही जा रहा है कि सरकार 24 अक्टूबर से पहले ही DA बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है । इसका मतलब की DA Hike Date अक्टूबर के आखिरी तक मानी जा सकती है। कुल मिलाकर संभावना तो यही दिख रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 42 फ़ीसदी से 3% का इजाफा किया जाएगा और दशहरे तक केंद्रीय कर्मचारियों को 45 फीसदी की दर से dearness allowance दिया जाएगा।

Railway ALP Recruitment 2023

OSSC CGL Recruitment 2023

Free Pan Card Apply 2023

Free Scooty Yojana List 2023-24

मिलेगा 3 महीनों के DA Arrear का भुगतान

यहां हम DA Hike Date के साथ साथ बात करेंगे DA Arrear Date 2023 की। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने के DA Arrear का बकाया भी देने वाली है । जैसा कि केंद्र सरकार के नियमों में शामिल है महंगाई भत्ता बढ़ाने के पश्चात केंद्र सरकार को पिछले महीनों का DA Arrear भी चुकाना पड़ता है ,ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़े हुए dearness allowance के साथ-साथ पिछले 3 महीने का एरियर भी चुकाया जाएगा । कुल मिलाकर केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर माह में सैलरी में बढ़ोतरी दिखाई देगी जिससे लगभग 47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशन भोगियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।

आने वाले चुनावों का DA पर कोई असर नही होगा

आने वाले त्योहारों के मौसम में केंद्र सरकार द्वारा होने वाली इस बड़ी घोषणा से केंद्रीय कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी जिससे त्योहारों के चलते केंद्रीय कर्मचारियों के जेब पर भार थोड़ा कम पड़ेगा । वहीं बड़े हुए महंगाई भत्ते से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत भी निश्चित तौर पर मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले कुछ समय से अनिश्चितता सता रही थी कि चुनाव के चलते केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने में देर ना कर दें ,परंतु election Commission और विशेषज्ञों का यह कहना है कि इस चुनाव का केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर कोई असर नहीं पड़ेगा। DA बढ़ाना 7th pay commission की एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसे सरकार निश्चित तौर पर साल में दो बार बढ़ाती ही है । ऐसे में चुनाव का इस प्रक्रिया पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होगा और केंद्र सरकार अक्टूबर माह में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को निश्चित रूप से बढ़ा देगी वही तीन महीना के DA Arrear का भी भुगतान निश्चित रूप से कर देगी।

Diwali Essay in Hindi

Mudra Loan Scheme 2023

One Student One Laptop Yojna | Free Laptop Yojna

निष्कर्ष: DA Hike Date 2023

कुल मिलाकर आने वाला कुछ समय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी राहत भरा साबित होने वाला है । जहां कर्मचारियों बड़े हुए महंगाई भत्ते के साथ-साथ 3 महीने के DA Arrear Payment भी प्राप्त कर सकेंगे और आने वाले त्योहारों को परिवार के साथ उत्साह पूर्ण मना सकेगे।

jeecup

Leave a Comment