Digital Life Certificate SBI: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने का मौका दे रहा है. ऐसे में अगर आप भी भारत सरकार द्वारा Pension प्राप्त कर रहे हैं जो कि आपका SBI खाते में प्राप्त हो रही है, तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. बता दें कि पेंशन भोगियों को समय-समय पर अपना Life Certificate जमा करना होता है इसके बाद ही उन्हें भविष्य में Pension की राशि दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने SBI Bank Account में पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो आप भी यहां बताए गए तरीके से SBI Digital Life Certificate जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपको Pension Amount प्राप्त हो जाएगी.
केंद्र सरकार की तरफ से 2014 में जारी किए गए नए कानून के मुताबिक pension भोगियों को हर साल Pension प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक के अंदर Digital Life Certificate जमा करना होता है. यह इस बात का प्रमाण है की पेंशन भोगी अभी जीवित है तथा उसको पेंशन की आवश्यकता है. इस प्रकार सरकार के पास समय-समय पर यह आंकड़ा पहुंचता रहता है कि कितने पेंशन भोगी अभी भी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले तथा सरकारी नौकरी के बाद पेंशन प्राप्त करने वाले ऐसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, जो भारतीय स्टेट बैंक में पेंशन की राशि प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में सभी बुजुर्गों को 1 नवंबर 2023 से पहले अपना Life Certificate बैंक में सत्यापित करना होगा. लेकिन अब SBI की तरफ से की गई पहल के बाद आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही SBI Life Certificate जमा कर सकते हैं.
SBI Digital Life Certificate Latest Update: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का नया तरीका
जैसा की हम सभी जानते हैं की जीवन प्रमाण पत्र (Jivan Praman Patra )जमा करना बहुत , यदि आप पेंशन प्राप्त करने के लाभार्थी हैं तो आपको Life Certificate जमा करना जरूरी है तभी आपको पेंशन मिलेगी। हम आपको बताना चाहेंगे कि State Bank of India की नई सेवा यानी Digital Jeevan Praman Patra के तहत अब आप सभी पेंशनभोगी बिना बैंक जाए घर बैठे SBI Digital Life Certicate Via Video Call की मदद से अपना Jeevan Praman Patra जमा कर सकते हैं और इसे Digital Life Certificate SBI नाम दिया गया है .
SBI Digital Life Certificate के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक () की इस पहल का सबसे बड़ा फायदा उन सभी बुजुर्गों को होगा जो किसी भी कारण से बैंक जाने में सक्षम नहीं है. बैंक द्वारा अपने बुजुर्ग ग्राहकों का ध्यान रखने के लिए Digital Life Certificate आवेदन शुरू किए गए हैं. जिसके माध्यम से आप बिना बैंक में लंबी लाइन लगाए, कुछ ही मिनट के अंदर अपने फोन का प्रयोग करके SBI डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. बैंक द्वारा हर साल अपने ग्राहकों का सत्यापन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से किया जाता है. जिसके लिए आप 1 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Documents Required for SBI Digital Life Certificate
ऑनलाइन माध्यम से Online Life Certificate Submission सत्यापन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित वस्तुएं होनी चाहिए जिससे दस्तावेज और अन्य सभी सामग्री की लिस्ट नीचे दी जा रही है:
- एक स्मार्टफोन जिसके अंदर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो.
- स्मार्टफोन का कैमरा काम करता हो जिसमें आपको face camera का प्रयोग करके सत्यापन करना है.
- पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड.
- SBI बैंक खाता नंबर जिसके अंतर्गत पेंशन की राशि प्राप्त की जा रही हो.
- SBI से लिंक मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए.
SBI Digital Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का नया और आसान तरीका
अब आप यहां बताए गए तरीके से आसानी से अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके State Bank of India Digital Life Certificate सत्यापन कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना. यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सत्यापन करते समय Pension प्राप्त करने वाले व्यक्ति का साथ में होना जरूरी है. जिसको कैमरे पर देखने के बाद कर्मचारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा.
- अपने मोबाइल फोन के अंदर Google पर जाकर आपको pensionseva.sbi लिखकर सर्च करना है. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://www.pensionseva.sbi/
- अब आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक वेबसाइट मिलेगी जिसमें आपको Video LC Link पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके यहां पर अपना Bank Account Number लिखना है जिसके अंतर्गत आप Pension की राशि प्राप्त करते हैं.
- इसके बाद आपके उसे मोबाइल नंबर पर जो SBI और आधार कार्ड से लिंक है OTP मैसेज आएगा जैसे आपको वेबसाइट पर लिखना है.
- अब आपको वेबसाइट पर निर्देश दिए जाएंगे जिनका आपको पढ़ना है और उसके बाद अपने हाथ में Pan card लेकर Video Call Life Certificate पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद कर्मचारियों द्वारा वीडियो कॉल (SBI Digital Life Certificate Through Video Call) के माध्यम से आपका सत्यापन किया जाएगा जिसमें सबसे पहले आपको वेबसाइट पर उपलब्ध 4 अंक का कोड बताना है
- इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा जिसको कर्मचारियों द्वारा वेरीफाई किया जाएगा और इसके बाद अंत में आपका फोटो ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों द्वारा ले लिया जाएगा
- इसके बाद आपका सत्यापन पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन पूरा हो जाने की SBI Digital Life Certificate Submission सूचना प्राप्त हो जाएगी.
निष्कर्ष: SBI Digital Life Certificate Submission 2023
आज के लेख में हमने जीवन प्रमाण पत्र से जुडी लेटेस्ट अपडेट के बारे में आपको अवगत कराया है की कैसे आप घर बैठे एक वीडियो कॉल के माध्यम से अपना digital life certificate at home जमा कर सकते हैं। आप डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है