(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: बिना सिबिल स्कोर के ₹40000 का डिजिटल लोन

Digital Loan Without Cibil Score: दोस्तों आप जब भी लोन लेने जाते हैं या लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपको इनकम प्रूफ मांगा जाता है, यदि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट और बैंक स्टेटमेंट तो देने ही पड़ता हैं । लेकिन  यदि आपके पास में यह सब डॉक्यूमेंट नहीं हो तो आपको लोन मिलना और भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपके लिए Digital Loan Without Cibil Score लेख को लेकर आये हैं जहां आप जानेंगे की ख़राब सिबिल स्कोर होने पर भी कैसे आप लोन ले सकते हैं।

Digital Loan Without Cibil Score
(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: बिना सिबिल स्कोर के ₹40000 का डिजिटल लोन

Digital Loan Without Cibil Score: लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है , कुछ ऐसे app जो Personal Loan Without Bank Statement के आप लोगों को उपलब्ध करा देते हैं । घर बैठे फोन की मदद से आप ₹40,0000 तक का लोन अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आसानी से ले सकते हैं । यह Digital Loan Without Cibil Score उपलब्ध कराने वाली कंपनियां बैंक की तरह ही काम करती है परंतु यह NBFC organization कहलाती है। 

Non Banking Financial Corporation यह RBI अप्रूव्ड तो होती है परंतु फिर भी इनके टर्म्स और  कंडीशन बैंक से एकदम अलग होते हैं । किसी भी NBFC से Digital Loan Without Cibil Score केवल 10 मिनट से कम समय में मिल जाता है।  यहां पर आप 40000 तक का लोन मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही साथ NBFC संस्था को समय पर भुगतान करने से आपका सिविल कोड भी बढ़ता है । 

Bad Credit Loan 2023: यहाँ 4 लाख का लोन 5 मिनट में तुरन्त – Instant Personal Loan

BOB Personal Loan 2023: लोन न मिलने की टेंशन खत्म , 5 मिनट में 15 लाख तक का लोन यहाँ से तुरन्त – BOB Instant Personal Loan

Digital Loan Without Cibil Score की मुख्य बातें

परंतु फिर भी NBFC से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है: 

  • जैसे कि NBFC से Digital Loan Without Cibil Score लेते समय आपको बिना किसी गारंटी के लिए लोन मिल जाता है परंतु जब आप यह लोन एप के द्वारा लेते हैं तो एप डाउनलोड करने के बाद में आपको कई सारी ऑनलाइन परमिशन देनी होती है, अपने आप में यह भी एक प्रकार की गारंटी ही हो जाती है।
  •  यह Digital Loan Without Cibil Score अन्य लोन के मुकाबले काफी महंगा पड़ता है क्योंकि यहां पर ब्याज दर तकरीबन 36% से 40% तक की हो जाती है।
  •  सबसे बड़ी बात जब आप पहली बार NBFC से लोन लेते हैं तो आपको केवल 2000 से 10,000 तक का ही लोन मिलता है । कई NBFC आजकल 50000 तक का लोन उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन फिर भी आप एकदम से बड़े अमाउंट का लोन नहीं उठा सकते ।
  • और क्योंकि यह लोन आपको बिना बैंक स्टेटमेंट (Digital Loan Without Cibil Score) के मिलता है तो रिकवरी केवल आपको बार बार कॉल किया जाता है।
  •  इसके अलावा कई बार तो रिकवरी करने वाले एजेंट घर भी आ जाते हैं, और देर से रिकवरी करने पर भारी पेनल्टी भी चुकानी पड़ती है।

 इन सारे नुकसान के बावजूद भी यदि देखा तो NBFC एक तरीके से एक लोअर मिडल क्लास व्यक्ति को काफी हद तक राहत दिलाती है। क्योंकि कई बार कुछ खर्चे एकदम से आ जाते हैं जिसके लिए व्यक्ति पहले से तैयार नहीं होता ऐसे में किसी रिश्तेदार परिवारिक संबंधी, दोस्तों के पास जाने से अच्छा लोग nbfc से Digital Loan Without Cibil Score ले लेना ज्यादा पसंद करते हैं । 

SBI E Mudra Loan Apply Online 2023: बस 1 मिनट में ₹10,00,000 का 100% गारंटी लोन

Kharab CIBIL Score Loan 2023: खराब सिबिल स्कोर पर 50000 का लोन तुरंत

Digital Loan Without Cibil Score के फायदे

  •  सबसे पहले तो यह लोन बिना बैंक स्टेटमेंट और बिना इनकम प्रूफ के मिल जाता है ।
  • यहां 5000 से 100000 जितना  लोन आसानी से मिल जाता है ।
  • जिसके भुगतान के लिए 12 महीने तक का समय मिलता है ।
  • यह Digital Loan Without Cibil Score फोन पर एक ऐप डाउनलोड करके चंद मिनटों में ही मिल जाता है।
  •  इस लोन के लिए आपको किसी भी गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं ।
  • तथा साथ ही साथ इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस ,सालाना खर्चा या भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं ।
  • Digital Loan Without Cibil Score, 100 % डिजिटल होता है तो आपको किसी भी प्रकार के पेपर वर्क में पढ़ने की जरूरत नही होती है।
  •  NBFC रजिस्टर कंपनी होती है इसीलिए लोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
  •  इस लोन को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती ।
  • तथा समय पर भुगतान करने पर धीरे-धीरे आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है जिससे कि कुछ समय के बाद NBFC आपको बड़े अमाउंट का लोन भी उपलब्ध कराने लगती है।
  •  यह लोन आपको भारत के किसी भी कोने में आसानी से प्राप्त हो जाता है ।
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप पहले से ही किसी लोन का भुगतान कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में आपको फिर से किसी लोन की आवश्यकता है तो आपको बिना किसी परेशानी के अगला लोन भी मिल जाता है।
  •  NBFC लोन चुकाने के लिए EMI की व्यवस्था भी उपलब्ध कराती है।

Digital Loan Without Cibil Score लेने के लिए योग्यताएं

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास में अपना बिजनेस या कोई  रोजगार होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 21 से 59 साल तक की होनी चाहिए।
  •  आवेदक के पास में मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक हो ।
  • आवेदक के पास में स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
  •  आवेदक का अपना एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए ।
  • अगर आवेदक को NSCH की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए आवेदक के पास में इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना चाहिए।

Digital Loan Without Cibil Score लेने के लिए दस्तावेज

 इसके साथ ही कुछ दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है जैसे कि ,

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड
  •  ऑनलाइन सेल्फी 
  • आधार ओटीपी ताकि लोन एग्रीमेंट ऑनलाइन साइन हो सके 

NBFC Loan App: आप बिना सिबिल स्कोर का डिजिटल लोन प्राप्त कर सकते है

कुछ NBFC एजेंसीज के नाम जिनकी ऐप डाउनलोड करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार है 

  •  ब्रांक लोन एप : यह ऐप 5 मिनट में लोन उपलब्ध कराती है जो कि 50000 तक का लोन हो सकता है।
  •  क्रेडिटबी क्रेडिट लोन यह app भी 5 मिनट में 50000 तक का लोन उपलब्ध कराती है ।
  • स्मार्ट कॉइन लोन एप यह लोन यह ऐप 20 मिनट में 50000 तक का लोन उपलब्ध कराती है ।
  • रैपिड रूपी लोन एप 30 मिनट में 7000 तक का लोन उपलब्ध कराती है।
  •  ट्रू बैलेंस लोन एप 30 मिनट में 50000 तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराती है।

दोस्तों क्योंकि यह सारी ऐप NBFC अर्थात नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन RBI  से तो रजिस्टर होती है मगर  लोन लेते समय आपको अपनी पर्सनल सूझबूझ का इस्तेमाल भी करना होगा जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि इस लोन में ब्याज दर अपेक्षाकृत काफी अधिक होती है तो  इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आपको NBFC Digital Loan Without Cibil Score लेना चाहिए। आशा है हमारे इस लेख से आपको सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध हो गई होंगी तथा nbfc से लोन लेने में आपको इस लेख से मदद होगी। 

JEECUP

Leave a Comment