EPFO Interest Rate Update News: जैसा कि हम सब जानते हैं पीएफ pf कर्मचारी काफी लंबे समय से अपने ब्याज का पैसा पाने का इंतजार कर रहे हैं । केंद्र सरकार ने काफी लंबे समय से 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज देने की घोषणा कर रखी है जिसमें घोषणा पर अमल जल्द ही किया जाएगा । EPFO Interest Rate Update News के अनुसार माना जा रहा है कि PF कर्मचारी के खाते में जल्द ही 8. 15 फ़ीसदी की दर से EPFO Interest rate भेजा जाएगा । EPFO Interest Rate Update News जानकारी के लिए बता दें यह घोषणा वित्त वर्ष 2022-23 में की गई थी जिसमें देश के वित्त विभाग ने यह घोषणा कर दी थी कि EPFO कर्मचारी के खाते में जल्द ही यह अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
EPFO Interest Rate Update News: 8.15 फीसदी की दर से ब्याज
माना जा रहा है की 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलते ही लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। हालांकि ब्याज की राशि भेजने की आधिकारिक तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गई है परंतु ऐसा माना जा रहा है की दिवाली से पहले इस योजना पर अमल कर लिया जाएगा । मतलब हम EPFO Interest Rate Update News के अनुसार यह अंदेशा लगा सकते हैं कि नवंबर तक कर्मचारियों के PF Account में आदेश में 8.15 फीसदी की दर से ब्याज उपलब्ध करा दिया जाएगा । साथ ही साथ सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि ब्याज की स्थिति देखने के लिए और खाता का स्टेटस चेक (EPFO Status Check) करने के लिए कर्मचारियों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है । कर्मचारी आराम से घर पर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से अपने ब्याज की रकम और बैलेंस चेक कर सकते हैं ।इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर व्यवस्था उपलब्ध करवा दी है।
8.10% से 8.15% हुआ epfo interest rate 2023
EPFO Interest Rate Update News: जैसा कि हम सब जानते हैं साल 2022-23 में EPFO Act में संशोधन किया गया था जिसमें कर्मचारियों के बेसिक पे का 12% हिस्सा PF Account में भेजा जाता है और इतना ही अमाउंट कंपनी भी कर्मचारी के PF Account में जमा करती है । इसी के साथ Employees Provident Fund Organization ने PF account holderको एक नया तोहफा दिया था जिसमें यह निर्धारित किया गया था कि पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से बढ़कर 8.15% कर दिया जाएगा और साल 2023 तक यह पैसा अकाउंट होल्डर के अकाउंट में भेजा जाएगा परंतु अब तक कर्मचारियों के खाते में यह पैसा भेजा नहीं गया है । माना जा रहा है कि साल 2023 में दिवाली से पहले यह अमाउंट कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
EPFO Interest Rate Update News: 6 करोड़ ईपीएफओ कर्मचारी को फायदा
देखा जाए तो यह 40 साल में अब तक की सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले EPFO की ब्याज दर 8.25 फ़ीसदी थी और उससे अधिक भी रही थी वर्ष 2018-19 में, यह ब्याज दर 8.65 फीसदी थी ।वर्ष 2017-18 में यह 8.55% पर आई यहां तक की 2015-16 में यह ब्याज दर 8.80 फ़ीसदी थी परंतु साल 2020-21 में या ब्याज दर गिरकर 8.10% हो गई थी और अब तक कर्मचारियों को 8.10% के हिसाब से ही ब्याज उपलब्ध कराई जा रही है माना जा रहा है कि जल्द ही अब इस ब्याज दर को आज इसमें 8.15 फ़ीसदी कर दिया जाएगा और कर्मचारियों के अकाउंट में 8.15 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिससे लगभग 6 करोड़ ईपीएफओ कर्मचारी को फायदा पहुंचेगा।
ईपीएफओ अकाउंट को पासबुक के द्वारा चेक (EPFO Account Check)
- सबसे पहले खाता धारक को epfo की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात वेबसाइट के होम पेज में डैश बोर्ड के टॉप पर service के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
- सेवा के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात वहां अन्य विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे जहाँ for employees के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Employees के ऑप्शन को क्लिक करने के पश्चात services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सदस्य पासबुक के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
- पासबुक के विकल्प का चयन करने के पश्चात एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स डालने होंगे ।
- लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और EPFO Login पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही उनके सामने EPF Account खुल जाएगा।
- यहां उन्हें अपने एंपलॉयर द्वारा कॉन्ट्रिब्यूट की हुई राशि तथा मिले हुए ब्याज के बारे में विवरण दिख जायेगा।
- खाता धारक चाहें तो इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं।
निष्कर्ष: EPFO Interest Rate Update News
इस प्रकार साल 2023 की दिवाली से पहले पीएफ का उपभोक्ताओं के अकाउंट में 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसे उपभोक्ता आसानी से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं और अपनी स्थिति जान सकते हैं।