75 lakh free LPG connections approved under Ujjwala scheme

75 lakh free LPG connections: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत सरकार भारत के प्रत्येक घर में free LPG connections की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस free LPG connections Yojana के अंतर्गत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भारतीय महिलाओं को कोयले और ईंधन के चूल्हे से मुक्ति मिल सके और उन्हें खाना पकाने के लिए free LPG connections की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।

Ujjwala Yojana के अंतर्गत अब तक भारत भर की लाखों महिलाओं को फायदा मिल चुका है जिसमें महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ-साथ सब्सिडाइज रेट पर एलपीजी सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हाल ही में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान g20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक समापन को देखते हुए इसी योजना के अंतर्गत 75 लाख free LPG connections देने के लिए लगभग 1650 करोड रुपए का बजट मंजूर किया गया

75 lakh free LPG connections approved under Ujjwala scheme
75 lakh free LPG connections approved under Ujjwala scheme

75 lakh free LPG connections approved

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई महिलाओं के हित में एक महत्वपूर्ण योजनाएं हैं हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस free LPG connections scheme के नए चरण को लेकर फैसला लिया गया जिसमें 75 लाख Free Ujjwala Connection देने का निर्णय किया गया इस कनेक्शन के लिए लगभग 1650 करोड रुपए का बजट भी मंजूर किया गया। माना जा रहा है कि इन नए आंकड़ों के पश्चात अब Ujjwala scheme के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

Kendriya Vidyalaya PRT Result 2023

Cooking gas @ Rs 450

UPSC NDA 2 Result 2023

75 लाख नए लाभर्थियों को जोड़ा जाएगा

जैसा कि हम सब जानते हैं Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत गरीब परिवार की महिलाओं को LPG connection free में उपलब्ध कराया जाता है। वहीं यह सुनिश्चित किया जाता है कि गरीब परिवारों को सब्सिडाइज रेट में गैस सिलेंडर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ।इसी बात को देखते हुए हाल ही में g20 summit के समापन के दौरान दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह नया प्रस्ताव पारित किया जिसमें यह निश्चित किया गया कि 75 lakh Ujjwala connection को इस नए चरण में शामिल किया जाएगा और लगभग 75 लाख नए परिवारों को Ujjwala Gas Scheme से जोड़ा जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बात की घोषणा g-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के पक्ष की जिसमें ग्लोबल बायोफ्यूल्स संगठन और अफ्रीकी संघ शामिल थे g20 summit के समापन के दौरान भारत की सफलता पूर्ण मेजबानी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस बात की घोषणा की गई।

महिलाओं को Free LPG connection में गैस चूल्हा और एक भारत सिलेंडर भी मुफ्त

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में अब त्योहार वाला मौसम शुरू ही होने वाला है, ऐसे में आने वाले समय में त्योहारों की बौछार को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर की महिलाओं को यह तोहफा देने की घोषणा की है जिसमें उन्होंने 75 लाख domestic gas connection देने का प्रस्ताव मंजूर किया है । केंद्र सरकार ने g20 के शिखर सम्मेलन के समापन के दौरान इस बात की घोषणा की की इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन में गैस चूल्हा और एक भारत सिलेंडर भी मुफ्त में दिया जाएगा।

इस दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के दौरान यह पता चला कि कैबिनेट बैठक में 2023-24 और 2025-26 इन 3 सालों में लगभग 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दी गई है जिससे अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा 10.35 करोड़ हो जाएगा कुल मिलाकर इस योजना से देशभर की महिलाओं को काफी लाभ होने वाला है जिससे उन्हें घर की रसोई चलाने के लिए LPG connection और गैस चूल्हा की सहायता मिलने वाली है वही इस योजना के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ता वही साथ ही साथ पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है कुल मिलाकर उज्जवला योजना महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Bank of Baroda Loan Apply 2023

 Kharab Cibil Score Se Loan 2023

RBI Assistant Recruitment 2023

Google Winter Internship 2024 Registration

e court project के लिए भी बजट हुआ पारित

इसी के साथी इस कैबिनेट की बैठक में ई कोर्ट परियोजना के तीसरे चरण पर भी मोहर लगा दी गई और साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी को g20 की कामयाबी के लिए बधाई भी दी गई । जानकारी के लिए बता दें E Court Mission के तीसरे चरण को जल्द ही लागू किया जाएगा इसके लिए 7210 करोड रुपए का बजट मंजूर कर दिया गया है । इसमें पहले दो चरणों में 18000 से ज्यादा अदालत है कंप्यूटरीकृत कर दी गई थी अब जल्द ही तीसरे चरण के दौरान अन्य अदालतों को कंप्यूटराइज किया जाएगा और पेपरलेस कोर्ट की स्थापना की जाएगी।

कुल मिलाकर हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के पश्चात हुई कैबिनेट मीटिंग में भारत सरकार ने देश भर में कल्याणकारी फैसले लिए जिससे आने वाले समय में नागरिकों को काफी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

JEECUP

Leave a Comment