Free RSCIT Course for Females 2023: राजस्थान सरकार समय-समय पर अपने नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का गठन करती रहती है, इसी श्रृंखला में हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा Free RSCIT Course for Females 2023 अर्थात राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (Rajasthan state certificate course in information technology) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस Free RSCIT Course for Females 2023 में केवल राजस्थान की महिला और बालिका ही आवेदन कर सकती है। यह Free RSCIT Course for Females 2023 राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए किया गया है, जिससे वह computer course कर Information Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ सके ।
Free RSCIT Course for Females 2023 Overview
कोर्स का नाम | Rscit |
संचालन सरकार | राजस्थान |
संचालन संस्था | इंदिरा गांधी महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना |
लाभार्थी | राज्य की बालिका और महिलाएं |
कोर्स की अवधि | 3 महीने |
परीक्षा आयोजन कॉलेज | वर्धमान महावीर मुक्त विद्यालय ,कोटा |
वेबसाइट | Myrkcl.php |
Rajasthan Free RSCIT Course for Female Online Registration
राजस्थान की राज्य सरकार ने Indira Gandhi Mahila Shakti Training Skill Promotion Scheme के अंतर्गत राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को free information technology course करने की घोषणा की है। इस कंप्यूटर Free RSCIT Course for Females 2023 के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं तथा बालिकाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ,जिससे कि महिलाएं कंप्यूटर के बेसिक कोर्स कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे । कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान आने वाला सारा खर्च का वहन राजस्थान सरकार करेगी। इस Free RSCIT Course for Females 2023 के अंतर्गत राजस्थान की सभी वर्गों की महिलाएं ,बालिकाओं ,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा कॉलेज की बालिकाओं ,अल्पसंख्यक महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाया जाएगा।
Rajasthan State Certificate Course Information Technology का मुख्य उद्देश्य
जैसा कि हम सब जानते हैं computer technology आज के समय की मुख्य जरूरत बन चुकी है। आज के समय कंप्यूटर का ज्ञान बेहद जरूरी हो चुका है, ऐसे में राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं तथा बालिकाओं को computer course free रूप से सीखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि महिलाएं तथा बालिकाएं कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त कर अपने रोजमर्रा के काम करें।
RSCIT Free Course for Female की अवधि
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology RSCIt मुख्य रूप से तीन माह का कोर्स होगा जो 132 घंटे के कंप्यूटर प्रशिक्षण के पश्चात समाप्त होगा। कोर्स पूरा होने के पश्चात आवेदकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस RSCIT Free Course Certificate 2023 को प्राप्त करने के लिए आवेदकों को 100 नंबर का पेपर देना होगा जिसमें 40% नंबर लाने आवश्यक होंगे ।
RSCIT Free Course For Female Eligibility
- राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए आवेदक मुख्य रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक केवल महिला तथा बालिका होने आवश्यक है ।
- आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- तथा आवेदक कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana 2023
Rajasthan Information Technology Course के मुख्य तथ्य
- कोर्स में आवेदन करने के पश्चात आवेदकों का चयन किया जाएगा तथा चयनित उम्मीदवारों को itgk पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
- रोजाना बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों की अटेंडेंस ली जाएगी ।
- 3 महीने के इस कोर्स में विद्यार्थियों को परीक्षा भी देनी होगी ।
- परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा के केंद्र द्वारा किया जाएगा।
RSCIT Free Course For Female में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक की दसवीं की मार्कशीट
- यदि आवेदक विधवा है तो उसका पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा आवेदक का तलाक नामा
- आवेदक के पास में यदि डिग्री है तो डिग्री और उच्च मार्कशीट
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
How to Apply Free RSCIT Course (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)?
- Rajasthan Free RSCIT Course में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को होम पेज पर जरूरी विवरण भरकर ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- OTP का सत्यापन होने के पश्चात आवेदक को प्रोसीड के बटन पर पर क्लिक करना होगा।
- प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाएगा ।
- इस पेज पर आवेदक को अपने जिला ,तहसील ,गांव का चयन करना होगा ।
- चयन करने के पश्चात आवेदक के सामने Free RSCIT Course for Females 2023 Application Form आ जाता है ।
- आवेदन फार्म में आवेदक को सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के पश्चात आवेदक को अपने दस्तावेजों को संलग्न करना होगा ।
- इसके परिषद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- दस्तावेज सबमिट होते ही आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेता है।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी महिलाएं तथा बालिकाएं जो राजस्थान की निवासी हैं तथा सक्षम होने के लिए वे कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक हैं वे सभी राजस्थान सरकार की इस RSCIt Course के अंतर्गत आवेदन कर कंप्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती है।