GATE 2024 Registration: IiSc बैंगलोर ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in GATE 2024 Registration पर GATE के application forms जारी करने की घोषणा कर दी है । वे सभी छात्र जो GATE 2024 Registration करना चाहते हैं वह 30 अगस्त 2023 से ऑनलाइन माध्यम से Gate 2024 Form भर सकते हैं यह आवेदन तिथि 29 सितंबर 2023 तक शुरू रहेगी इसके अलावा iisc Bangalore ने बताया है कि छात्र लेट फीस के साथ 13 अक्टूबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रख सकते हैं।
GATE 2024 Registration Overview
परीक्षा | Graduate Aptitude Test in Engineering |
आयोजक | Iisc bangalore |
परीक्षा तिथि | 3,4,10,11 फरवरी 2024 |
आवेदन तिथि | 30 अगस्त 2023 आरम्भ 29 सितम्बर 2023 समापन |
उद्देश्य | M.e, mtech, phd, psu की भर्ती |
वेबसाइट | Gate.iisc. ac. in |
GATE 2024 Registration
जैसा कि हम सब जानते हैं मास्टर आफ इंजीनियरिंग, मास्टर आफ टेक्नोलॉजी,पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के साथ-साथ विभिन्न पब्लिक डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए Eligibility of engineering graduates तय करने के लिए गेट की परीक्षा का प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। GATE एक उच्च स्तर की परीक्षा होती है जिसका आयोजन आईआईटी मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी ,कानपुर ,खड़कपुर ,चेन्नई, रुड़की और बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। यह परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में गठित की जाती है। GATE का फुल फॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering है । वे सभी छात्र जो गेट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें मास्टर आफ इंजीनियरिंग या मास्टर आफ टेक्नोलॉजी जैसे कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है । इसके अलावा छात्रों को IIT, NIT,IIiT और CFT में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए चुना जाता है।
DU admission 2023: Delhi University Announces Schedule for Spot Round
GATE 2024 Registration Application Form
ISC Bangalore 2024 में होने वाली Gate Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू कर दी है। छात्र 30 अगस्त से 29 सितंबर के बीच Gate के परीक्षा के लिए GATE 2024 Registration ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं । आईएससी बेंगलुरु ने बताया है कि GATE 2024 Application Formको जमा करने के लिए उम्मीदवारों को ₹900 से लेकर 2300 रुपए के शुक्ल का भुगतान करना पड़ेगा। यह फीस उम्मीदवारों की श्रेणी और आवेदन की तिथि पर के अनुसार निर्धारित की जाएगी । iisc बेंगलुरु ने बताया है कि यह फीस रिफंडेबल नहीं है इसीलिए Gate 2024 Exam के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी Gate 2024 Eligibility जांच ले।
GATE 2024 में बदलाव
Gate 2024 : New update
- आईआईटी बेंगलुरु ने बताया है कि इस साल गेट की परीक्षा में बदलाव किया गया है । इससे पहले गेट की परीक्षा में कुल 29 पेपर लिए जाते थे परंतु साल 2024 से पेपर की संख्या बढ़कर 30 कर दी गई है । जिसमें डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम का एक नया पेपर जोड़ा गया है।
- इसके अलावा गेट परीक्षा में आवेदन तिथि 24 अगस्त की जगह अब 30 अगस्त कर दी गई है छात्र 30 अगस्त से लेकर 29 सितंबर तक गेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं
GATE 2024 Exam Date
ISC Bangalore ने 2024 के लिए gate exam से संबंधित एक तिथि सारणी जारी की है यह सूची इस प्रकार है।
Gate Notification 2023-24 | 4 अगस्त 2023 |
GATE 2024 Registration | 30 अगस्त 2023 |
GATE 2024 Registration Last Date | 29 सितंबर 2023 |
लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि | 13 अक्टूबर 2023 |
गेट के आवेदन फार्म में करेक्शन विंडो | 7 से 11 नवंबर 2023 |
Gate Exam Date 2024 | 3, 4 ,10 और 11 फरवरी 2024 |
गेट की रिस्पांस शीट जारी करने की तिथि | 16 फरवरी 2024 |
गेट की आंसर की रिलीज डेट | 21 फरवरी 2024 |
गेट का आंसर की चैलेंज तिथि | 22 से 25 फरवरी 2024 |
Gate Result 2024 | 16 मार्च 2024 |
Gate Scorecard 2024 | 23 मार्च 2024 |
Gate 2024 Eligibility
गेट की परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या है
- Gate Exam 2024 में सम्मिलित होने के लिए छात्र में निम्नलिखित पात्रता मांनदण्ड होने आवश्यक है
- छात्र किसी भी ग्रेजुएट कोर्स के प्रोग्राम में तीसरे या फाइनल ईयर का छात्र होना आवश्यक है। छात्र पहले से ही किसी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आर्किटेक्ट या साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर चुका हो सकता है।
- वे सभी छात्र जो भारत के अलावा किसी अन्य देश से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या फिर अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं वह गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
gate 2024 application form भरने से पहले जरूरी जानकारी
- Iisc Bangalore Gate 2024 Application Form Online माध्यम से जारी करने वाली है ।
- वे सभी छात्र जो पात्रता मानदंड पूरे करते हैं वह सभी ऑनलाइन माध्यम से Gate 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि Gate 2024 Exam के लिए भरा गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा इसीलिए छात्र Gate 2024 Application Form भरते समय किसी प्रकार की गलती ना करें और पात्रता मांनदण्ड जानने के पश्चात ही फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरते समय छात्रों को अपना नाम फोटो आईडी सब सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
- छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र उम्मीदवार का नाम में जो नाम भर रहे हैं वही नाम छात्र के मूल दस्तावेज में होना आवश्यक है।
- छात्र गेट के GATE Application form correction window शुरू होने के पश्चात भी सुधार करवा सकते हैं परंतु फिर भी फॉर्म भरने से पहले छात्रों को सचेत रहकर फॉर्म भरना आवश्यक है।
GATE Registration Form 2024 भरने की प्रक्रिया
- GaTE 2024 Registration Form भरने के लिए छात्रों को gate 2024 portal Registration करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपना नाम, सरनेम वैलिड ईमेल आईडी, एड्रेस प्रूफ ,मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरने होंगे।
- इसके पश्चात छात्र के वैलिड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- छात्र को इस ओटीपी को सत्यापित करना होगा।
- ओटीपी सत्यापन के पश्चात छात्र को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा ।
- रजिस्टर होने के बाद में छात्र गेट के Gate Application Form 2024 को भर सकता है ।
- इस Gate 2024 Online Form को भरने के लिए छात्र को अपना पर्सनल डिटेल ,एजुकेशनल डिटेल, कम्युनिकेशन डिटेल, परीक्षा केंद्र का विवरण, फोटो आईडी, अन्य प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ में आवेदन प्रक्रिया संपन्न करनी होगी।
- दस्तावेज संलग्न करने के पश्चात छात्र को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस प्रकार छात्र आसानी से गेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकता है।
Gate 2024 Application Fee: आवेदन शुल्क
Gate Paper 2024 में आवेदन शुल्क निम्न रूप से निर्धारित किए गए हैं
- पुरुष श्रेणी सामान्य और ओबीसी 1800 रुपए
- महिला, एससी, एसटी, pwd इत्यादि वर्ग ₹900
- वहीं लेट फीस पुरुषों के लिए ₹2300 निर्धारित की गई है ।
- और महिला, एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी की श्रेणी के लिए ₹1400 लेट फीस निर्धारित की गई है।
निष्कर्ष: GATE 2024 Registration
इस प्रकार वे सभी छात्र जो GATE Exam 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वे सभी गेट के आधिकारिक पोर्टल पर 30 अगस्त से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन संपन्न कर सकते हैं। छात्रों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करें ।