Google Pay Loan 2023: आज के इस मॉडर्न परिवेश में जहां आय के स्रोत कम है और खर्चे ज्यादा ऐसे में कई बार हमारे सामने यह स्थिति आ जाती है कि हम लोन ले ले, परंतु लोन के लिए आवेदन करने हेतु विभिन्न संस्थाओं में अथवा बैंक में चक्कर लगाने पड़ते हैं और ऐसे में कई बार समय उपभोक्ता का लोन अप्रूव भी नहीं होता । उपभोक्ताओं की इसी परेशानी को देखते हुये google pay ने हाल ही में google pay loan की सुविधा शुरू की है जिसके माध्यम से आवेदक app इस्टॉल कर इस Google Pay Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Google Pay Loan 1 Lakh
जैसा कि हम सब जानते हैं google pay एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग मोबाइल यूजर इंटरनेट बैंकिंग, पैसे ट्रांसफर, बिल के भुगतान के लिए upi के तौर पर करते हैं । हाल ही में google pay ने अपने उपभोक्ताओं को Google Pay Loan की सुविधा भी उपलब्ध कराई है जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए आसानी से ₹100000 तक का Google Pay Loan प्राप्त कर सकते हैं । गूगल पे ने अपने उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू की है । DMI Finance Private Limited Company एक फाइनेंस कंपनी है जो डिजिटल लोन में डील करती है।
DMI finance limited के साथ लांच किया लोन प्रोडक्ट
गूगल pay ने हाल ही में DMI Finance Limited के साथ मिलकर personal loan product Google pay app पर लॉन्च करने का निर्णय लिया है । जिसके माध्यम से google pay app के उपभोक्ता आसानी से ₹100000 तक काGoogle Pay Loan 1 Lakh rs प्राप्त कर सकेंगे । इस सुविधा के अंतर्गत डिजिटल लोन डिस्पर्सल एजुकॉम का इस्तेमाल किया गया है जिससे की नए कर्ज लेने वाले उपभोक्ता भी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आप भी गूगल पे के उपभोक्ता है और आपको यदि ₹100000 तक का Google Pay Loan 1 Lakh चाहिए तो आप गूगल पे एप्प के माध्यम से ₹100000 तक का gpay loan बिना किसी फॉर्मेलिटी के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत डीएमआई फाइनेंस के प्री क्वालीफायर्स उपभोक्ता भी लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Google Pay Loan 2023: ₹100000 का पर्सनल लोन
Google pay app ने अपने पेमेंट एप पर Google Pay Loan 2023 की सुविधा उपलब्ध कराई है। जब कोई आवेदक google pay app के माध्यम से personal loan के लिए आवेदन करता है तो रियल टाइम डाटा उस आवेदक द्वारा का पूरा लेखा जोखा उसकी पैन कार्ड डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर लेता है। यह डाटा डीएमआई DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के पास में पहले से ही उपलब्ध होता है । इसके बाद ग्राहक की google pay loan eligibility चेक की जाती है और यदि सही पाया गया तो ग्राहक को उसके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जाता है। हालांकि यह Google Pay Personal Loan प्राप्त करने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर बेहतर होना चाहिए।
Personal Loan Google Pay के माध्यम से
पर्सनल लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को gpay loan उपलब्ध कराने के लिए गूगल पे ने इस सुविधा को 15000 से अधिक पिन कोड के साथ लांच किया है । कस्टमर एक लाख रुपए तक का लोन इस योजना के माध्यम से ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए उन्हें 36 महीने का समय दिया जाता है।
Urgent Google Pay Personal Loan
google pay personal loan Apply Online
- Google pay से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को अपने मोबाइल में गूगल pay ऐप इंस्टॉल करनी होगी।
- ऐप इंस्टॉल करने के पश्चात आवेदक को app में लॉगिन करना होगा ।
- App में लॉगिन करने के पश्चात आवेदक को गूगल pay ऐप को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा ।
- एक बार गूगल pay app आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो गया तो अब आपको इसमें बिजनेस और बिल के नीचे मैनेज योर मनी में लोन के विकल्प को क्लिक करना होगा।
- लोन के विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने गूगल pay लोन से जुड़ी हुई लोन कंपनी दिखाई देगी ।
- यहां आपको गूगल pay लोन अमाउंट ,अमाउंट रेंज ,गूगल पे इंस्टॉलमेंट ,लोन ड्यूरेशन और लोन की ब्याज दर सेलेक्ट करनी होगी।
- जरूरी विवरण भरने के पश्चात आपको स्टार्ट योर एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्टार्ट योर लोन एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल pay लोन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा ।
- आपको इस फॉर्म में सारी व्यक्तिगत जानकारी, आपका बैंक विवरण ,आपका केवाईसी दस्तावेज विवरण भरना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपने गूगल pay लोन को एक बार फिर से रिव्यू करना होगा और सबमिट करना होगा ।
- जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपकी जानकारी डीएमआई DMI फाइनेंस के रियल टाइम डाटा केंद्र तक जाती है जहां आपका सिबिल स्कोर तथा अन्य क्रेडिबिलिटी चेक की जाती है ।
- यदि सब कुछ सही पाया गया तो 10 मिनट के अंदर आपके खाते में लोन का अमाउंट भेज दिया जाता है।
इस प्रकार वे सभी उपभोक्ता जो गूगल पर का इस्तेमाल करते हैं वह ₹100000 तक का पर्सनल लोन गूगल पर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।