How to become Crorepati: 15*15*15 फॉर्मूला अपनाएं और बनें करोड़पति वो भी सिर्फ 40 की उम्र में

How to become Crorepati: हममें से ऐसा कौन होगा जो जल्द से जल्द अमीर बनना नहीं चाहता होगा ? आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ कमाने और आगे बढ़ने के लिए ही भाग दौड़ कर रहा है। हर कोई चाहता है कि उसका जीवन लग्जरियस और आरामदायक बने।  ऐसे में आज के इस लेख “How to become Crorepati” में हम आपको आसान निवेश में जल्द से जल्द बड़ा अमाउंट कमाने का तरीका बताने वाले हैं जिससे आप कम उम्र में निवेश शुरू कर जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।

How to become Crorepati: SIP में निवेश कर बने करोड़पति

Systematic Investment Planning (SIP के बारे में हम में से हर कोई जानता होगा । Systematic Investment Planning में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है जिसमें आपका इनकम काफी जल्दी मल्टीप्लाई होता है। ऐसे में यदि आप Systematic Investment Planning SIP की मदद से निवेश कर जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो 15*15 *15 का फार्मूला आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। यदि आप एक एग्रेसिव इन्वेस्टर हैं और जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो आप mutual fund को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।  हालांकि Systematic Investment Planning में इन्वेस्टमेंट थोड़ी लंबी होती है परंतु यह काफी सेफ होती है।

मार्केट लिंक होने की वजह से इसमें किसी प्रकार का कोई guaranteed return नहीं होता लेकिन फिर भी इसमें एक लंबी अवधि में अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है ,जिसमें इन्वेस्टर 15 से 20 फ़ीसदी का रिटर्न प्राप्त कर सकता है। Systematic Investment Planning में एवरेज रिटर्न 12 फ़ीसदी माना जाता है ।हालांकि इसमें Compound interest रिटर्न प्राप्त होता है जिसमें वेल्थ क्रिएशन काफी जल्दी होता है परंतु प्रत्येक समय जब भी आप systematic Investment Planning या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे होते हैं तो आपको लंबे समय के लिए निवेश ध्यान में रखना पड़ता है । ऐसे में यदि आप 15 *15 *15 के फार्मूले का इस्तेमाल करते हैं तो आप 15 सालों में करोड़पति बन सकते हैं।

How to become Crorepati
How to become Crorepati

JK PMSSS Scholarship 2024-25 : Registration Dates, Eligibility, Documents Required @aicte-jk-scholarship-gov.in

PAN Card Se Loan 2023: पैन कार्ड से लोन मुझे मिला झट से , आपको भी मिलेगा फट से – [ 1 लाख से 5 लाख तक]

आईए जानते हैं क्या है यह 15 *15 *15 Crorepati Formula

 15 *15* 15 के फार्मूले के अनुसार आपको हर महीने  ₹15000 रुपये 15 सालों के लिए एक ऐसी स्कीम में निवेश करना है जहां आपको 15% के हिसाब से ब्याज मिल सके। यहां आप sip में निवेश कर सकते हैं क्योंकि sip एक long term investment policy होती है जिसमें 15 साल का रिटर्न काफी आसान रिटर्न माना जाता है । SIP  में निवेश करते समय यदि आप इस 15 *15 *15 Formula को ध्यान में रखते हैं तो आप प्रत्येक महीने ₹15000 के हिसाब से 15 साल के लिए निवेश कर लगातार 27 लाख रुपए का निवेश कर लेते हैं । यदि आप इस पर ₹15000 के हिसाब से ब्याज काउंट करते हैं तो आपको 74,52,946 रुपए का ब्याज मिलता है जिसमें निवेश की गई रकम और ब्याज को यदि आप मिला दें तो आप 15 साल में  1,15,20,946 रुपए तक का फंड प्राप्त कर सकते हैं।

आय का 20% निवेश बनाएगा आपको अमीर

जानकारी के लिए बता दे प्रत्येक निवेश पॉलिसी में आप जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करते हैं उतना ही जल्दी आप अमीर बन सकते हैं. इसीलिए यदि आप इस 15 *15 *15 के फार्मूले के हिसाब से निवेश करना चाहते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में निवेश शुरू कर देना होगा। यदि आप 25 साल की उम्र से इस फार्मूले के हिसाब से निवेश करते हैं तो आप 40 साल की उम्र में Crorepati बन जाते हैं परंतु इस निवेश के लिए आपकी आमदनी करीबन 80000 रुपए प्रति महीना होने चाहिए क्योंकि फाइनेंशियल रूल के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति आमदनी का 20% ही बचाकर निवेश करता है।  ₹15000 का निवेश आपको हर महीने करना है तो इस यह ₹80000 का 20% बनता है कुल मिलाकर वे सभी निवेशक जिनकी मासिक आय 80000 रुपए उससे अधिक है वे इस प्रकार के Systematic Investment Planning में इन्वेस्ट कर 15 सालों के बाद करोड़पति बन सकते हैं।

कुल मिलाकर वे सभी निवेशक जो कम समय में निवेश शुरू कर long term निवेश जारी रखना चाहते हैं और अपनी आय का 20% हिस्सा निवेश के रूप में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह सभी 15 * 15 * 15 के इस फार्मूले का इस्तेमाल अपने निवेश के दौरान कर Systematic Investment Planning में इन्वेस्टमेंट कर करोड़पति बन सकते हैं जिसके लिए निवेशक को 15 साल के लिए प्रत्येक महीने ₹15000 निवेश करना होगा जहां निवेशक को 15% की दर से रिटर्न प्राप्त होगा।

निष्कर्ष: How to become Crorepati

इस प्रकार SIP तथा म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर आप निश्चित रूप से गारंटीड रिटर्न प्राप्त करते हैं और कंपाउंड रिटर्न के आधार पर आप जल्द से जल्द निवेश में प्रॉफिट हासिल कर लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए निवेशकों से निवेदन है कि वह नजदीकी SIP या म्यूचुअल फंड एजेंट से बात करें।

Diwali Bonus 2023 (Announced): कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की घोषणा [Railway Board Order RBE No. 117/2023]

PM E MUDRA Loan Apply Online: सरकारी स्कीम से ₹1 से ₹10 लाख का लोन कम ब्याज में बिना डॉक्यूमेंट – Sarkari Loan Scheme Form

JEECUP

Leave a Comment