How to use Diya after Diwali: दिवाली के बाद दिए का क्या करें? 99% लोग करते हैं गलती करें ये आसान उपाय घर में बनी रहेगी सुख शान्ती

How to use Diya after Diwali: हिंदू धर्म के त्योहार दिवाली को प्रत्येक हिंदू बड़ी ही आस्था और श्रद्धा से मनाता है । अंधेरे पर उजाले की जीत के प्रति इस त्यौहार पर लोग घरों में दिए जलते हैं ऐसे में हाल ही में 12 नवंबर को यह त्यौहार दुनिया भर में बड़े धूमधाम से मनाया गया । जैसा कि हम सब जानते हैं यह त्यौहार अमावस्या के दिन पड़ता है इस दिन धरती पर घनघोर अंधेरा होता है । ऐसे में माना जाता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन ढेर सारे दिए जलाना चाहिए । 5 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार में लोग पांचो दिन लगातार अपने घर पर दिए की रोशनी करते हैं जिससे लक्ष्मी मां की कृपा उन पर बरसती रहे।

5 दिन के इस दीपोत्सव में जलाये दीयों के उपाय

दीपक के इस त्योहार दीपावली में लोग 5 दिन घर में दिए की रोशनी करने के पश्चात दिवाली गुजर जाने के बाद अब इन दीयों का क्या करें उसे लेकर परेशान होते हैं । कई लोग दियों को लेकर काफी सारी गलतियां कर देते हैं ऐसे में प्रसन्न हुई लक्ष्मी भी उनसे रूठ जाती है, इसीलिए  दीपावली में जले दीयों का क्या करें इसको लेकर हम आपके लिए लेकर आए एक महत्वपूर्ण लेख।  इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि दीपावली त्यौहार के पश्चात जले हुए दीप का क्या करना चाहिए जिससे आपके घर लक्ष्मी का निवास बना रहे और सुख शांति और समृद्धि बनी रहे।

जैसा कि हम सब जानते हैं दीपावली त्यौहार के दिन जलाए गए दिए घर भर में उजाले के साथ-साथ घर भर से नकारात्मक शक्तियां भी हटाते हैं। ऐसे में यह सभी दिए अत्यंत पूजनीय हो जाते हैं । अमावस्या के दिन  पड़ने वाले इस त्यौहार में काली अंधेरी रात से लड़ने की शक्ति यह दिए ही देते हैं इसीलिए इन सभी जले हुए दियों के कुछ विशेष उपाय होते हैं जिन्हें करने से आप माता लक्ष्मी को सदैव प्रसन्न रख पाते हैं आईए जानते हैं दीपावली में जलाए दिए के चार चमत्कारी उपाय।

How to use Diya after Diwali
How to use Diya after Diwali

SBI Clerk Vacancy 2023-24: 5000+ पोस्ट, Prelims नवंबर 2023 और Mains जनवरी 2024 में आयोजित

Sahara Refund New List 2023: अभी अभी जारी हुई सहारा रिफंड की नयी लिस्ट! मिलेगा 10,000 का रिफंड, देखें लिस्ट में अपना नाम

How to use Diya after Diwali: 4 चमत्कारी उपाय

  • दीपावली में जलाए गए दिए घर से नकारात्मक शक्तियां दूर करते हैं ऐसे में दीपावली में जलाए गए केवल पांच दिए घर में रखें और बाकी बच्चों में बांट दें।   यह उपाय करने से आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है। इसी के साथ दान करने वाले व्यक्ति के जीवन के दुख भी दूर हो जाते हैं ।
  • दिवाली के बाद जलाए गए दियों को आप किसी बहते पानी के स्रोत में भी प्रवाहित कर सकते हैं। हालांकि हमने देखा है की दिवाली के बाद जले हुए दिए लोग घर में रख लेते हैं जो की आपके घर को नकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। ऐसे में दिवाली के दिन जले हुए दिए को आप किसी बहते हुए नदी के पानी में विसर्जित कर सकते हैं जिससे कि आप अपने घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का विसर्जन कर देते हैं। इन विसर्जित दियों के साथ ही आपके घर में सुख शांति बनी रहती है अन्यथा यदि दीपावली के जले हुए दिए घर में रखे रहेंगे तो घर की सुख शांति छिन जाती है जिसकी वजह से आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा भी नहीं बरसाती।
  • यदि आप किसी वजह से दीपावली के दिन जले हुए दिए को नदी में प्रवाहित नहीं कर पाए तो आप इन दियों को घर के किसी ऐसे कोने में छुपा कर रख सकते हैं जहां किसी की नजर ना पड़े। क्योंकि यह दिए नकारात्मक ऊर्जा से भरे होते हैं इसीलिए इन दियों का घर में बाहर रहना शुभ नहीं होता।  यह दिए यदि किसी की नजर में आते रहेंगे तो ऐसे में आपके घर में बने-बने काम भी बिगड़ जाते हैं । इसीलिए जितना हो सके कोशिश कीजिए कि दीपावली के दिन जले हुए दियों पर किसी की नजर ना पड़े । इसके लिए सबसे बेहतर है कि घर के किसी कोने में इन्हें छुपा कर रखें जहां यह किसी की नजर में ना आए।
  • दीपावली में जलाए गए दियों को आप किसी मंदिर में दान भी कर सकते हैं। जलाए गए दीपक का दान करना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप इन दियों को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भी दान कर सकते हैं जिसे जलाकर वह अपने घर में उजाला कर सकता है। दीपदान से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में खुशियां बनी रहती है। माना जाता है कि दीपदान से मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है

निष्कर्ष: How to use Diya after Diwali

इस प्रकार दीपावली के दिन जले हुए दियों को घर में ना रखते हुए आप इन्हें दान कर सकते हैं। अथवा किसी नदी में प्रवाहित भी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप अपने घर के किसी ऐसे कोने में ऐसे छुपा सकते हैं जहां पर किसी की नजर ना पड़े । ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह दिए नकारात्मक ऊर्जा से भरे होते हैं इसीलिए इन्हें घर पर रखना पौराणिक मान्यताओं में ठीक नहीं माना जाता । माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करते रहने के लिए जरूरी है कि आप इन दियों को घर पर ना रखें।

7th Pay Commission Update 2023: इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जल्दी मिलेगा प्रमोशन, सैलरी में भी इंक्रीमेंट, यहां जाने पूरी जानकारी

CBSE Practical Date sheet 2024: 14 Nov से होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, देखें New Guidelines

JEECUP

Leave a Comment