( Released ) IBPS Clerk Prelims Result 2023 : Download RRB Clerk Result PDF, Cut off, Selection List @www.ibps.in

IBPS Clerk Prelims Result 2023: Institute of Banking Personnel Selection ने अगस्त और सितंबर 2023 के बीच IBPS Clerk Exam 2023 आयोजित की थी, जिसमें कई आवेदक मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हुए। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, सभी आवेदक IBPS RRB Clerk Result 2023 घोषित होने का इंतज़ार करने लग गए थे। लेकिन अब सभी का इंतज़ार ख़तम हो गया है। आपको बता दें कि IBPS Clerk Prelims Result 14th सितम्बर, 2023 को घोषित कर दिया है। सभी आवेदकों को उनके अंकों और IBPS RRB Clerk Cut Off Marks 2023 के आधार पर IBPS Clerk Main Exam 2023 के लिए चुना जाता है। इसलिए अब आप सुनिश्चित कर लें कि आपने मुख्य परीक्षा के लिए आगे चयनित होने के लिए IBPS Clerk Qualifying Marks 2023 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं या नहीं।

अब आप clerk exam में अपने अंकों की जांच करने के बाद IBPS clerk scorecard 2023 download कर सकते हैं और फिर अपने चयन की स्थिति जानने के लिए IBPS RRB Clerk Cut Off Marks State Wise और IBPS Expected Clerk Cut Off Marks 2023 के साथ अंकों की तुलना कर सकते हैं। Cut off से ऊपर अंक पाने वाले सभी लोग Mains Exam के लिए पात्र होंगे जो अक्टूबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली है। यहां इस पोस्ट में, आप सभी IBPS Clerk Prelims Result 2023, कट ऑफ फैक्टर और बहुत कुछ देखने के लिए सीधा लिंक पा सकते हैं। जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

आप सभी जानते होंगे कि Institute of Banking Personnel Selection IBPS के द्वारा IBPS Clerk Recruitment 2023 में होने वाली संभावित परीक्षा सितम्बर महीने में आयोजित की जा चुकी है। भारत सरकार और सरकारी स्वामित्व वाले बैंक जैसे सरकारी संगठन IBPS का प्रबंध कराते हैं, संस्थान ने IBPS Clerk 2023 Notification PDF जारी किया था। अब IBPS Clerk Exam 2023 दे चुके आवेदक यहाँ अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पोस्ट में IBPS Clerk Result 2023 से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आपको सूचित किया जाता है कि इस IBPS Clerk Vacancy 2023 के लिए पात्र होने के लिए स्नातक होना आवश्यक होता है। सभी को आवेदन तिथियों के अनुसार IBPS Clerk Recruitment 2023 Apply Online करना था। और फिर आगे चयनित होने के लिए परीक्षा में उपस्थित होना था। IBPS Clerk Selection Process 2023 के अनुसार दो परीक्षाएं होती हैं जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता है। उसके बाद, इन दोनों परीक्षाओं में आपके प्रदर्शन के आधार पर आवंटन किया जाता है।

IBPS Clerk Pre Result 2023

IBPS PO Admit Card 2023

IBPS RRB PO Admit Card 2023

IBPS Clerk Prelims Result 2023

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा IBPS Clerk 2023 Notification अधिसूचित की गई थी। यह एजेंसी युवा स्नातक और स्नातकोत्तर को उनके रोजगार में सहायता प्रदान करती है। ग्रुप ए ऑफिसर ग्रुप बी ऑफिसर ग्रुप सी सर्वेंस और ग्रुप डी जैसे रेंक पर विभिन्न प्रकार के पदों के लिए प्लेसमेंट IBPS द्वारा प्रारंभ की जाती है। यह IBPS Clerk Notification 2023 PDF  भारत के राष्ट्रीय कृत और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए है। सन 2012 से पहले प्रत्येक बैंक अपने बैंकों में रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराते थे। अब IBPS प्रत्येक सरकारी बैंक की भर्ती के लिए जिम्मेदार हो गया है और CRP, PIO, MT, CRP, RRB, CRP, Clerk and CRP Specialist Officer जैसे विभिन्न प्रक्रिया मौजूद है। इन प्रक्रिया के तहत बैंकिंग क्षेत्र की खाली सीटों के लिए कई प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

IBPS Clerk, बैंकिंग के क्षेत्र में क्लर्क की भर्ती के लिए है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है IBPS Clerk 2023 कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षाएं होती है जिनमें दो परीक्षाएं  सम्मिलित हैं : प्रीलिम्स और मैंस। मुख्य परीक्षा के लिए अहर्ता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती है। जिसका रिजल्ट अब आ चूका है और इसे आधिकारिक वेबसिएट से चेक कर साकेत हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय दिया जाता है। जिसमें उम्मीदवार को अपनी परीक्षा पूरी करनी होती है। इसमें 0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाती है। इसमें विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्न देखने को मिलते हैं। दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए एलिजिबल होंगे।

Ibps.in Clerk Exam Date 2023 [Pre, Mains]

परीक्षा तिथियां आपके साथ साझा की है जो कि नीचे निम्नलिखित है जिन्हें बाद में अपडेट कर दिया जाएगा –

विवरणअनुमानित तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ01 जुलाई, 2023
पंजीकरण की अंतिम तिथि21 जुलाई, 2023
प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारीअगस्त, 2023
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (Preliminary Exam Date)अगस्त 26, 27, और सितम्बर 2, 2023
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तिथि (IBPS Clerk Prelims Result 2023)14th सितम्बर, 2023
मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी (IBPS Clerk Mains Admit Card 2023 Link)TBA
मेंस परीक्षा की तिथि (IBPS Clerk Mains Exam Date 2023)अक्टूबर, 2024
मेंस परीक्षा के परिणाम की तिथि (IBPS Clerk Mains Result 2023)TBA
प्रावधान का आवंटन (IBPS Clerk Selection 2023)TBA

Eligibility Criteria for IBPS Exam 2023

अब हमने यहां पर Eligibility Criteria for IBPS Exam पर बात की है, जो इस प्रकार है :-

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त की हो।
  • उम्मीदवार के पास वेध मार्कशीट डिग्री प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Documents Required for IBPS Clerk Exam 2023

अब हमने यहां पर इस बात की चर्चा की है कि आपको इस परिक्षा के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। हमने आपकी आसानी के लिए उन दस्तावेजों की सारणी नीचे उपलब्ध करा दी है तो आप उसे देख सकते हैं –

  • आधार कार्ड ।
  • आवेदक का पहचान पत्र ।
  • आवेदक का बैंक खाता।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल नंबर ।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।

How to Apply Online for IBPS Clerk Recruitment 2023 ?

हमने यहां पर इसकी आवेदन की प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इसके लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है परंतु काफी उम्मीदवारों को उसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो हम यहां पर आपके साथ कुछ ऐसे स्टेप्स आजा करेंगे जिसकी मदद से अब आसानी पूर्वक आवेदन कर पाएंगे चलिए उन्हें देखते हैं-

  • सर्वप्रथम आपको Institute of Banking Personnel Selection (ibps.in) वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
IMG 20230313 135154
  • वहां आपको IBPS Online Registration का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने IBPS Clerk Application Form 2023 ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको उस Ibps.in Clerk Application Form 2023 में अपने से संबंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को दिए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड भी करना होगा।
  • इस प्रक्रिया का पूर्ण हो जाने के बाद आपको अपने द्वारा दी गई जानकारी को एक बार चेक कर लेना है कि इसमें किसी प्रकार की कोई मिस्टेक तो नहीं उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद अतः में आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर कर सेव कर लेना जो कि आपको आने वाले भविष्य में Apply Online IBPS Clerk Recruitment 2023 लाभ प्रदान करेगी।

How to check IBPS RRB Clerk Prelims Result 2023 @ ibps.in

अब जैसे की हमने आपको IBPS Prelims Result 2023 घोषित किया जा चुका है तो अब आप नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके IBPS RRB Clerk Prelims Result 2023 @ ibps.in पर देख सकते हैं :-

  • IBPS Official Website पर जाएँ और होमपेज की प्रतीक्षा करें।
  • IBPS RRB Clerk Result link पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें, सबमिट बटन पर टैप करें और अगले पेज की प्रतीक्षा करें।
  • इस पेज पर अपने अंक देखें और फिर scorecard डाउनलोड करें।
  • ऊपर बताए गए Previous IBPS Clerk Cut Off के साथ स्कोर की तुलना करें और अपनी योग्यता स्थिति के बारे में जानें।

Details Mentioned on IBPS Clerk Result 2023

यहां हमने कुछ प्रभावी विवरण सूचीबद्ध किए हैं जिन्हें आप अपने आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2023 पर पा सकते हैं :-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर
  • योग्यता स्थिति
  • वर्ग

IBPS Clerk 2023 : Qualifying Marks

CategoryIBPS RRB Clerk Qualifying Marks 2023
General65%
Other Backward Class60%
Scheduled Caste55%
Scheduled Tribes55%
People with Determination50%
Economically Weaker Section60%
Ex-Serviceman50%

IBPS RRB Clerk Cut Off Marks State Wise (Previous Year)

Region NameUR (Unreserved)SC/STEWS/OBCRegion Name
Andhra Pradesh71 Marks67.75 Marks72.25 MarksAndhra Pradesh
Arunachal Pradesh70 Marks67 Marks70 MarksArunachal Pradesh
Assam64.25 Marks61.5 Marks72.25 MarksAssam
Bihar70 Marks70 Marks70 MarksBihar
Chhattisgarh75.25 Marks67.25 Marks72.75 MarksChhattisgarh
Gujarat72.75 Marks68 Marks72.75 MarksGujarat
Haryana75.50 Marks70 Marks75.5 MarksHaryana
Himachal Pradesh72.25 Marks68 Marks72.25 MarksHimachal Pradesh
Jammu & Kashmir64.50 Marks69 Marks72.75 MarksJammu & Kashmir
Jharkhand72.25 Marks66.75 Marks70 MarksJharkhand
Karnataka67.25 Marks67.25 Marks72.75 MarksKarnataka
Kerala76 Marks66.5 Marks70 MarksKerala
Madhya Pradesh70.25 Marks64.25 Marks70.25 MarksMadhya Pradesh
Maharashtra68.25 Marks68.25 Marks72.25 MarksMaharashtra
Manipur62.75 Marks64.2 Marks68.25 MarksManipur
Meghalaya75.25 Marks65.5 Marks68.25 MarksMeghalaya
Mizoram61.5 Marks62 Marks68.25 MarksMizoram
Nagaland61.5 Marks60 Marks68.25 MarksNagaland
Odisha77 Marks67.50 Marks77 MarksOdisha
Puducherry61.5 Marks59.5 Marks68.25 MarksPuducherry
Punjab75.25 Marks70.25 Marks70 MarksPunjab
Rajasthan75 Marks71 Marks75 MarksRajasthan
Tamil Nadu61.25 Marks68 Marks72.25 MarksTamil Nadu
Telangana61.5 Marks61 Marks61.50 MarksTelangana
Tripura67 Marks55 Marks68.25 MarksTripura
Uttar Pradesh76.50 Marks76 Marks76.50 MarksUttar Pradesh
Uttarakhand75.50 Marks70.75 Marks68.25 MarksUttarakhand
West Bengal74.75 Marks71.25 Marks72.25 MarksWest Bengal

FAQs: IBPS Clerk Prelims Result 2023

आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2023 कब जारी किया गया ?

IBPS Clerk Result 2023 14 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है।

IBPS Clerk परिणाम तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आईबीपीएस क्लर्क परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in पर प्रकाशित किया गया है।

क्या आईबीपीएस क्लर्क परिणाम ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है ?

नहीं, छात्रों को आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2023 की जांच करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

IBPS RRB Clerk रिजल्ट में कौन सी जानकारी का उल्लेख किया जाएगा ?

प्रारंभ में केवल परिणाम स्थिति (योग्य या अयोग्य) जारी की जाएगी। स्कोर कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

इस वर्ष आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए कटऑफ स्कोर क्या है ?

IBPS Clerk Cut Off 2023 स्कोर कार्ड के साथ अलग से जारी किया जाएगा।

IBPS Clerk Scorecard 2023 कब जारी किया जाएगा ?

आईबीपीएस क्लर्क स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा के 7 दिनों के भीतर उपलब्ध होगा।

Leave a Comment