IBPS SO Prelims Admit Card 2023 @ ibps.in

IBPS SO Prelims Admit Card 2023 परीक्षा की तारीख से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। आईटी अधिकारी, कृषि अधिकारी, विपणन अधिकारी, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी, विधि अधिकारी (स्केल I), और राजभाषा अधिकारी (स्केल I) के लिए IBPS SO Prelims Admit Card 2023 संगठन की आधिकारिक वेबसाइट @www.ibps.in पर उपलब्ध होगा। IBPS SO Exam 2023, 30 दिसंबर 2023 को शुरू होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने 1402 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए आवेदन किया था, वे परीक्षा में जाने से पहले अपना IBPS SO Prelims Admit Card 2023 Download करें। उम्मीदवार इस लेख में अधिक विवरण और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं

जैसा कि हम सब जानते हैं Institute of Banking Personnel Selection IBPS द्वारा प्रत्येक वर्ष बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न नियुक्तियां की जाती है। साल 2023 में IBPS Specialist Officer Recruitment 2023 के लिए भी विभिन्न नियुक्तियां की घोषणा की गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। IBPS Specialist Officer Recruitment 2023 Registration, 1 अगस्त से शुरू किया था. आज के इस लेख में हम आपको आईबीपीएस ibps से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आईबीपीएस से जुड़ी विस्तारित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

IBPS SO Admit Card 2023
IBPS SO Prelims Admit Card 2023 

IBPS SO Prelims Admit Card 2023 Download Link

IBPS Specialist Officer (SO) posts के लिए 30 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक IBPS SO Preliminary Exam 2023 आयोजित करने जा रहा है। जो उम्मीदवार IBPS SO Exam 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें अपना IBPS SO Prelims Admit Card 2023 डाउनलोड करना होगा। आप अपना एडमिट कार्ड यहां दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक आधिकारिक तौर पर जारी IBPS SO Prelims Admit Card 2023 के बाद सक्रिय होगा.

Aditya-L1 Launch LIVE Updates

CTET Result 2023 

Canara Bank Mudra Loan 2023

PNB Loan

IBPS SO Prelims Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

अभ्यर्थी उल्लिखित निर्देशों का पालन करके अपना IBPS SO Admit Card 2023 Downlaod कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मूल चरण यहां बताए गए हैं। यदि आप निर्देशों का ठीक से पालन करते हैं, तो आप उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए लेख में दिए गए सीधे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 2: होम पेज पर IBPS SO Prelims Admit Card 2023 खोजें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण भरें और लॉगिन / सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: IBPS SO Hall Ticket 2023 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट प्राप्त कर लें

IBPS SO notification 2023

IbPS SO 2023 की अधिसूचना में यह बताया गया था कि IBPS SO 2023 की नियुक्ति तीन चरणों में की जाएगी ,प्रारंभिक मुख्य और साक्षात्कार के माध्यम से। वे सभी उम्मीदवार जो IBPS SO Online Exam 2023 उत्तीर्ण कर लेंगे उन्हें IBPS SO Main Exam 2023 के लिए बुलाया जाएगा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और दस्तावेज़ सत्यापन के पश्चात उनकी नियुक्ति विभागों के लिए की जाती है। यह विभाग इस प्रकार है

  • कृषि क्षेत्र अधिकारी
  •  विपणन अधिकारी
  •  मानव संसाधन अधिकारी
  •  कार्मिक अधिकारी
  • आईटी अधिकारी
  • विधि अधिकारी
  • राजभाषा अधिकारी

IBPS संस्थान ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस से जुड़ी विभिन्न तिथियों की घोषणा की है जिसमें उन्होंने एक कैलेंडर उपलब्ध कराया है यह मुख्य तिथियाँ इस प्रकार से हैं

RRB Group D Result 2023

India vs Pakistan Asia Cup 2023

CG Forest Guard Admit Card 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023

IBPS Specialist Officer Exam Date 2023

ActivityDates
अधिसूचना जारी31 जुलाई 2023
आवेदन प्रक्रिया शुरू1 अगस्त 2023
आवेदन अंतिम तिथि28 अगस्त 2023
IBPS SO Prelims Admit Card 2023दिसम्बर 2023
IBPS Specialist Officer Prelims Exam Date 202330-31 दिसम्बर2023
IBPS Specialist Officer Mains Exam Date 202328 जनवरी 2024

IBPS SO Vacancy 2023

IBPS Institute ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS SO Notification 2023 के साथ-साथ सिलेक्शन की भी घोषणा की है । IBPS ने बताया है कि साल 2024 के लिए कुल 1402 पदों पर नियुक्तियां होने वाली है क्योंकि यह ibps specialist officer की भर्ती है इसीलिए अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के जितनी नियुक्तियां इसमें नहीं की जाती . सीनियर ऑफिसर्स के लिए की जाने वाली नियुक्तियों अन्य बैंकिंग पदों की तुलना में काफी कम होती है यह नियुक्तियां इस प्रकार हैं

Agriculture officer500
Human resources31
IT120
Law10
Audit700
Language41
Total1402

IBPS SO 2023 Exam Pattern

आईबीपीएस IBpS ने अपने अधिकारी वेबसाइट पर उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में भी बताया है । आईबीपीएस ने बताया है कि उम्मीदवारों को चुनने के लिए आईबीपीएस IBPS इस परीक्षा पैटर्न फॉलो करेगा जो इस प्रकार से होगा

  • आवेदन के पश्चात उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना होगा।
  •  प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पक्ष की उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा ।
  • इसके लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में कट ऑफ मार्क हासिल करने होंगे।

IBPS IBPS SO Prelims Exam Pattern

आईबीपीएस IBPS  ने बताया है कि प्रारंभिक परीक्षा ही प्राथमिक लेवल की परीक्षा होती है ,इसके पश्चात उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क हासिल करना काफी जरूरी होता है ।

  • आईटी अधिकारी ,कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन ,कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा कुल तीन विषयों पर ली जाती है। अंग्रेजी भाषा ,तर्क और मात्रात्मक रुझान,
  •  अंग्रेजी भाषा में कुल 50 मार्क के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 40 मिनट हल करने के लिए दिए जाते हैं इसमें अधिकतम 25 मार्क अंक हासिल करना जरूरी है। तर्क का पेपर भी 50 मार्क का होता है जिसमें जिसके लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय दिया जाता है। मात्रात्मक रुझान का पेपर भी 50 अंक का होता है जिसके लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय उपलब्ध कराया जाता है।
  • वही राजभाषा अधिकारी और विधि अधिकारी के लिए प्राथमिक परीक्षा का पेपर कुल तीन विषयों पर लिया जाता है, जिसमें अंग्रेजी भाषा का पेपर 50 अंक के लिए होता है, तर्क का पेपर 50 अंकों के लिए होता है जिसके लिए 40 मिनट दिए जाते हैं वहीं बैंकिंग उद्योग से संबंधित सामान्य जागरूकता का पेपर 50 अंक का होता है जिसके लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है।

ibps so admit card 2023

ibps ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि 30 और 31 दिसंबर 2023 को होने वाली परीक्षा के लिए ibps so admit card 2023 परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए जो 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी इसके लिए भी ibps so hall ticket 2023, 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए IBPS SO Prelims Call Letter 2023 दिसंबर के माह में जारी हो जाएगा तथा मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जनवरी के महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह समय-समय पर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट को विकसित करते रहें जिससे वह जरूरी सूचना और परीक्षा तिथि के बारे में अवगत रहे।

IBPS IBPS SO Exam 2023 Result

 ibps 2023 preliminary exam दिसंबर के माह में ली जाएगी जिसका ibps 2023 preliminary exam Result जनवरी के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा । वे सभी उम्मीदवार जो मुख्य प्राथमिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा तथा चयनित छात्रों की मेरिट सूची बनाई जाएगी ।इसके पश्चात चयनित छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के पश्चात IBPS SO Merit List 2023 तैयार की जाएगी और मेरिट सूची में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को उनकी पसंद के बैंक द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

ibps so exam cut off

 जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कट ऑफ मार्क हासिल करना जरूरी है ,इसी तरह आईबीपीएस IBPS  भी प्रत्येक वर्ष अपनी परीक्षा में IBPS SO 2023 Cut Off जारी करते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट पहले से ही जारी की जाएगी तथा इन्हीं IBPS SO 2023 Cut Off को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा । इसके बाद मुख्य परीक्षा की IBPS SO Mains 2023 Cut Off जारी की जाएगी वे सभी आवेदक जो कट ऑफ अंकों के साथ उत्तीर्ण होते हैं उन्हें अगले चरण में बुलाया जाएगा लिए एक नजर साल 2022 के कट ऑफ पर डालते हैं।

IBPS SO 2022 Cut Off

विभागScStObcEws
IT61.8855.8865.0065.00
AFO17.7517.7517.7517.75
LO22.5011.1322.5022.50
Law46.3851.0047.5051.00
HR40.5037.5040.5040.50
MA38.6338.6338.6333.13

निष्कर्ष: IBPS SO Prelims Admit Card 2023 @ ibps.in

इस प्रकार साल 2022 में IBPS cut off list कुछ इस तरह बनाई थी, इसी के आधार पर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि साल 2023 में कट ऑफ की लिस्ट क्या होगी। वे सभी आवेदक जो IBPS Specialist Officer (SO) posts की नियुक्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप IBPS Specialist Officer (SO) posts नियुक्ति के बारे में विस्तृत रूप से जान चुके होंगे।

jeecup

FAQs: ibps.in SO Admit Card 2023

IBPS SO Admit Card 2023 कब जारी हुआ?

IBPS SO Admit Card 2023 जल्द ही जारी किया जाएगा, may be released on 17th December 2023.

IBPS SO 2023 Exam Date क्या है?

आईबीपीएस एसओ परीक्षा 30 दिसंबर 2023 से शुरू होगी

Leave a Comment