Income Tax Return e Filing 2023 : न करें ये गलतियां! ITR भरने से पहले जानें नियम कानून

Income Tax Return e Filing 2023:  Income Tax Return (filing income tax returns) भरने का सीजन शुरू हो चुका है। अगर आप करदाता हैं तो आपको अपना कर निर्धारण करना आवश्यक है। आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing 2023) भले ही एक बड़ा काम लगता हो, लेकिन इसे लेकर काफी भ्रम है। Due date, assessment year, financier year, late fees, fines, forms ऐसे कई पहलू हैं जिन पर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।

ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं, जो आपके संदेह को दूर कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Income Tax Return e-filing date अब जा चुकी है , जो भी उपभोक्ता itr file करते हैं, वे अंतिम समय में income tax file नहीं करते हैं। जल्दी Income Tax Fill करने से आपको Tax return भी जल्दी मिल जाता है।

Income Tax Return e-filing में किसी भी तरह की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। फिर भी कई बार ऐसा होता है ITR Filing Online करते समय हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे बाद में नुकसान होता है।

आज के इस आर्टिकल “Income Tax Return e-filing 2023 ” में हम आपके लिए कुछ ऐसे ITR Filling Tips लेकर आए हैं, जिससे आप Income Tax Return e-filing के वक्त कोई ऐसी गलती न करें, जिसका खामियाजा आपको बाद में भुगतना पड़े।

Income Tax Return e Filing 2023 : न करें ये गलतियां!

क्या आईटीआर दाखिल (filing income tax returns) करने के लिए पैन के स्थान पर आधार का उपयोग किया जा सकता है या आधार के स्थान पर पैन का उपयोग किया जा सकता है ?

हां, मौजूदा प्रावधानों के अनुसार, आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल (ITR File) करते समय पैन और आधार दोनों का एक दूसरे के स्थान पर उपयोग कर सकते हैं। यानी पैन की जगह आप आधार या आधार की जगह पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ITR File करते समय आपको कौन से दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे ?

Income Tax Return Filing के समय ही आपको दस्तावेज उपलब्ध कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, अगर किसी भी तरह की जांच हो तो आपको ये दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे :-

  • Salary Professionals के लिए ITR दाखिल करने के लिए Form 16 एक जरूरी Form है, जिसमें कर्मचारी के वेतन की पूरी जानकारी होती है।
  • पहले करदाताओं को Form 16 के बिना टैक्स दाखिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब वे फॉर्म 16 के बिना भी आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।

कृषि आय के लिए ITR दाखिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

कृषि आय पर ITR File करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। हां, लेकिन अगर कृषि से होने वाली आय छूट श्रेणी में आती है तो आपको आईटीआर फॉर्म में Schedule EI (Exempt Income) में इसका विवरण देना होगा।

क्या आपको Section 80DD के तहत Income Tax Return दाखिल करते समय कोई दस्तावेज देना होगा?

नहीं, income tax return दाखिल करते समय आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई विकलांगता या गंभीर विकलांगता प्रमाण पत्र है तो आपको इसे तभी देना होगा जब आयकर विभाग खुद आपसे यह प्रमाण मांगे।

ITR Receipt डाउनलोड कैसे करें? | How to download ITR acknowledgment?

{OUT} IBPS RRB PO Admit Card 2023 Download Officer Scale 1 Prelims Call Letter @ Ibps.In

अगर आप रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो क्या आपको जुर्माना लगेगा ?

अगर आप तय तारीख से पहले अपना टैक्स नहीं भरते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक की लेट फीस देनी पड़ती है। वहीं अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है तो आपको सिर्फ 1,000 रुपये ही चुकाने होंगे।

क्या तय तिथि के बाद भी रिटर्न दाखिल किया जा सकता है ?

यदि नियत तिथि से पहले रिटर्न दाखिल नहीं किया जाता है, तो इसे Delayed Return कहा जाता है। आप विलंबित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, लेकिन इसे संबंधित मूल्यांकन वर्ष की समाप्ति से 3 महीने पहले या मूल्यांकन वर्ष की समाप्ति से पहले (जो भी पहले हो) दाखिल किया जाना चाहिए। हालांकि, देर से रिटर्न भरने पर आपको लेट फीस चुकानी होती है। आप updated returns भी दाखिल कर सकते हैं। इसे संबंधित मूल्यांकन वर्ष की समाप्ति से 24 महीनों के भीतर जमा किया जा सकता है।

यदि आपका रिटर्न दाखिल करना आवश्यक नहीं है और आप देर से दाखिल कर रहे हैं, तो क्या आपसे विलंब शुल्क लिया जाएगा ?

नहीं, यदि आप taxable income category में नहीं आते हैं और स्वेच्छा से नियत तिथि के बाद ITR दाखिल कर रहे हैं, तो आपको दंडित नहीं किया जाएगा।

अगर इस साल आपको घाटा हुआ है तो क्या ITR File करना जरूरी है ?

अगर आपको इस वित्त वर्ष में घाटा हुआ है तो आप इस घाटे को अगले साल के मुनाफे के साथ आगे बढ़ाकर समायोजित कर सकते हैं। इसके लिए आपको तय तारीख से पहले ITR File करते समय नुकसान का दावा करना होगा।

ITR filing 2023 : Benefits

सबसे पहले, टैक्स रिटर्न दाखिल करना आपका कर्तव्य है और आप इसके जरिए देश के विकास का हिस्सा बनते हैं। दूसरा, यह आपकी वित्तीय साख बनाता है और आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

jeecup
ITR का फुल फॉर्म क्या है ?

ITR का फुल फॉर्म Income Tax Return है।

Income Tax Filing 2023 की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी थी ?

Individuals के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि संबंधित मूल्यांकन वर्ष की 31 जुलाई, 2023 थी। और उन करदाताओं के लिए 31 अक्टूबर, 2023 है जिनके खाते ऑडिट के अधीन हैं।

Income Tax Audit क्या है ?

यह Income Tax Act, 1961 के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए किसी इकाई के खातों की पुस्तकों की जांच और निरीक्षण है।
केवल कुछ प्रकार के करदाताओं को CA या CS firm द्वारा अपना टैक्स ऑडिट कराने की आवश्यकता होती है।

Income Tax Return File 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Income Tax Return File 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in है।

Leave a Comment