ITR Filing Fake Tax Claim Notice 2023: आयकर छूट (income tax exemption) के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करना अब बड़ी बात होगी। पिछले कुछ दिनों में Income Tax Department ऐसे मामलों में करीब 1500 करदाताओं को नोटिस भेज चुका है । साथ ही उन CA या tax advocates के नाम-पते और ब्योरा भी मांगा गया है, जिन्होंने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया था। Income Tax Department ऐसे वेतनभोगी लोगों पर नजर रख रहा है जो फर्जी रेंट एग्रीमेंट और किराए की रसीद, दान, चिकित्सा बीमा, गृह ऋण ब्याज, विकलांगता और दुर्लभ बीमारी के नाम पर कर छूट का दावा करते हैं।
ITR Filing Fake Tax Claim Notice 2023: टैक्स चोरी के बड़े मामले
गुजरात, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों से मिले टैक्स चोरी के बड़े मामले . विभाग ने AI के जरिए पिछले साल के आईटीआर की जांच की है और नोटिस भेजकर दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही आईटीआर दाखिल करने वाले chartered accountants के नाम, पते और संपर्क नंबर भी मांगे गए हैं। फिलहाल Income Tax Departmentयह पता लगा रहा है कि गलती अनजाने में हुई है या इसके पीछे किसी सीए या टैक्स वकील का दिमाग है । क्योंकि पिछले कुछ दिनों में गुजरात, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ही आईपी एड्रेस से भारी मात्रा में ITR भरकर फर्जी टैक्स छूट और रिफंड मांगा गया है ।
1500 मामलों में पूछताछ नोटिस भेजा गया
अब पिछले तीन साल में करीब 1500 मामलों में जांच नोटिस भेजे जा चुके हैं। नियम के मुताबिक, Income Tax Department पिछले तीन साल की ITR की जांच कर सकता है । fake tax claim में पकड़े जाने पर बकाया टैक्स और 200 प्रतिशत जुर्माना और मुकदमे का प्रावधान है । साथ ही सीए और टैक्स अधिवक्ताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है ।
ITR Return दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023
बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख बेहद करीब है । Income Tax Departmentके मुताबिक जिस नागरिक की सालाना आय 3 लाख से ज्यादा है उसे आईटीआर जरूर दाखिल करना चाहिए । इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई है। अगर आप आईटीआर दाखिल करने में असफल रहते हैं तो आपको जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा, साथ ही आपको इनकम टैक्स नोटिस का सामना भी करना पड़ सकता है।