भारत में करदाता ITR Filing के जरिए अपना Income Tax Return (ITR Return)दाखिल कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न के जरिए हम सरकार को पिछले वित्त वर्ष में हुए अपने खर्चों और आय के बारे में बताते हैं. इस पूरी प्रक्रिया का मतलब है कि ITR रिटर्न दाखिल करने के लिए कई चरणों का पालन करना होगा।
ITR Filing Deadline: करदाता भारत में ITR Filing के जरिए अपना Income Tax Return (ITR Return) दाखिल कर सकते हैं।Income Tax Return के जरिए हम सरकार को पिछले वित्त वर्ष में हुए अपने खर्चों और आय के बारे में बताते हैं. इस पूरी प्रक्रिया यानी ITR Return को दाखिल करने के लिए कई चरणों का पालन करना होगा। इसमें भी आखिरी चरण सबसे अहम होता है, अगर आप इसमें चूक गए तो आपका Refund फंस सकता है. यह अंतिम चरण यह तय करता है कि आपको अपना रिफंड समय पर मिलेगा या नहीं।

ITR Refund प्राप्त करने का यह अंतिम चरण है
आपका रिटर्न तभी दाखिल माना जाता है जब आप e-verification प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं। वेरिफिकेशन के बाद आपका ITR e-verified माना जाता है. अगर आप ई-वेरिफिकेशन नहीं कराएंगे तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा। ये कदम सबसे अहम है. इसे ITR Filing का आखिरी चरण माना जाता है.
ITR Filing Deadline: ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए Income Tax Return (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है। हालांकि, कुछ श्रेणियां हैं जिनमें Income Tax Return (ITR) देर से दाखिल किया जा सकता है।
करदाता आयकर विभाग के ऑनलाइन ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए अपना Income Tax Return (ITR) दाखिल कर सकते हैं। करदाता अपना ITR ऑफलाइन भी दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जाना होगा.
NEET Seat Allotment 2023 State Wise Seat Matrix, Round 1 Check Here @mcc.nic.in
1 अगस्त से नहीं होगा केंद्र कर्मचारियों का बायोमेट्रिक, यहां देखें नए नियम
Jeecup.admissions.nic.in JEECUP Admit Card 2023[Out], Download Polytechnic Hall Ticket, Exam Date
समय पर Income Tax Return (ITR) दाखिल करने के ये हैं फायदे
समय पर ITR फाइल करने के कई फायदे हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना रिफंड समय पर मिल जाता है। पहले से जमा किए गए अतिरिक्त टैक्स पर आपको रिफंड मिलेगा. ITR दाखिल करने के लिए कई चरणों का पालन करना होता है। Income Tax Return (ITR) पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद कई चरणों के बाद ITR Filingका काम पूरा होता है। फॉर्म-16, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि आवश्यक हैं।
इस तरह करें ITR e-verification
- आयकर विभाग का e-Filing portal:
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं.
- यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- ई-फाइल मेनू से ई-वेरिफाई रिटर्न पर क्लिक करें।
- अपना पैन, असेसमेंट ईयर, Income Tax Return (ITR) एक्नॉलेजमेंट नंबर, मोबाइल नंबर डालने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
- अपनी ई-सत्यापन विधि का चयन करें। अनुदेशों का पालन करें। आप आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके आधार पर OTP आएगा। EVC आपके बैंक खाते से जेनरेट किया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद Digital Signature Certificate आ जाएगा.
कैसे पता करें ITR e-verification हुआ है या नहीं?
जब आपका ITR e-verification हो जाएगा तो SMS आ जाएगा. ट्रांजैक्शन आईडी के साथ मैसेज आएगा. साथ ही आपके ईमेल आईडी पर भी मेल भेजा जाएगा.