Jan Soochna Portal Rajasthan 2023-24: राजस्थान जन सूचना पोर्टल आवेदन, Raj Jan Suchana Yojana List 2023

Jan Soochna Portal Rajasthan 2023-24: राजस्थान सरकार ने राजस्थान के नागरिकों के लिए Jan Suchna Portal Rajasthan 2023-24 का निर्माण किया है । इस Rajasthan Jan Soochna Portal के अंतर्गत राजस्थान राज्य में रहने वाले नागरिकों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा ।

आमतौर पर देखा जाता है कि जब सरकार किसी प्रकार की Sarkari Yojana शुरू करती है तो नागरिकों तक इन योजनाओं की जानकारी तक नहीं पहुंचती ऐसे में योजना का लाभ मिलना तो दूर योजना के बारे में भी लोगों को पता नहीं चलता। ऐसे ही कई सारी योजनाएं प्रदेश में आती जाती रहती हैं इसलिए विभिन्न योजनाओं को एक साथ एक प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध कराना ही राजस्थान सरकार का इस Rajasthan Jan Suchna Yojana Portal को बनाने के पीछे लक्ष्य रहा है।

Jan Suchna Portal Rajasthan 2023-24

योजनाRajasthan jan soochna portal
राज्यराजस्थान
योजना का उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को सारी सरकारी योजनाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
कुल विभागराजस्थान के कुल 115 विभाग ,500+ योजनाएं
वेबसाइटjansoochna.rajsthan.gov.in

jansoochna.rajasthan.gov.in जन सूचना पोर्टल

JanSuchana Rajasthan Portal एक कॉमन प्लेटफॉर्म पोर्टल की तरह काम करता है, जहां राजस्थान राज्य में विभिन्न योजनाओं को एक साथ घोषित किया जाता है । इस Jan Suchna Portal Rajasthan के माध्यम से व्यक्ति को केवल एक बार Jan Suchna Portal Registration कराना पड़ता है उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक राजस्थान राज्य की सारी योजनाओं का लाभ ले सकता है और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।  Jan Soochana Portal पर एक बार रजिस्ट्रेशन करने की वजह से नागरिक को बार-बार विभिन्न पोर्टल पर जाकर योजनाओं का विवरण तथा उनमें आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता।

[New] Nrega Job Card List 2023 Download PDF: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में तुरंत देखें नाम Direct Link

Tilak Varma Biography: Career, Family, Records, Relationship & Interesting Facts

Rajsthan Jan Suchna Portal का उद्देश्य

Rajasthan Jan Soochna Portal लोगों को सूचित करने के लिए शुरू किया गया है जहां राजस्थान सरकार राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में सूचना उपलब्ध कराती है। यह एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है जहां नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) से लेकर छात्रवृत्ति (Scholarship) तक की सुविधाएं Portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

इस jansoochna.rajasthan.gov.in Portal पर राजस्थान सरकार ने लगभग 500 से ज्यादा सरकारी योजनाओं को एक ही जगह केंद्रीकृत किया है । इसके अलावा इस पोर्टल पर लगभग 260 Sarkari Scheme भी चलाई जा रही है। इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले सारे विभागों को भी जोड़ा जाता है। ऐसे में इन सभी विभागों के बारे में संपूर्ण जानकारी तथा विभिन्न विभागों में चलाई जाने वाली योजना का लाभ भी नागरिक इसी पोर्टल के माध्यम से उठा सकता है।

jansoochna.rajasthan.gov.in Portal के लाभ

  • Jan Soochana Portal Rajasthna के माध्यम से नागरिकों को सारी सूचनाएं एक ही प्लेटफार्म के द्वारा मिल जाती है।
  •  क्योंकि इस पोर्टल पर सारी योजनाएं और की एक साथ उपलब्ध है इसीलिए नागरिकों को केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होती है।
  •  इस पोर्टल पर राजस्थान के लगभग 115 विभाग जुड़े हुए हैं जिससे नागरिकों को विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाती है।
  •  jansuchna portal की मदद से लाभार्थियों और सरकारी विभागों के बीच पारदर्शिता बनी होती है ऐसे में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े पर लगाम भी कसी जा रही है।
  • इस Jan Soochana Yojana पोर्टल के आ जाने की वजह से नागरिकों को अब योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए right to information दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  • पूरा प्रोसीजर ऑनलाइन होने की वजह से नागरिक आराम से घर बैठे ही योजना में आवेदन कर सकते हैं तथा योजनाओं की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं ।
  • नागरिकों को यह सारी सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त रूप से उपलब्ध कराई गई है ऐसे में नागरिकों का समय तथा पैसा दोनों ही बचता है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2023 : कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन शुरू [पंजीकरण फॉर्म]

UP Police Constable Recruitment 2023: सीधी भर्ती 53 हजार पदों पर, पात्रता, आवेदन लिंक

jan suchana portal पर उपलब्ध विभिन्न विभाग

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर यूं तो लगभग 115 विभागों को जोड़ा गया है परंतु कुछ मुख्य विभागों की JanSuchna Portal List हम आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा रहे हैं । यह विभाग निम्न प्रकार से हैं

  • राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा विभाग
  • राजस्थान सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • औद्योगिक सूचना और संचार विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • स्कूली शिक्षा विभाग
  • चिकित्सा विभाग
  •  परिवार कल्याण विकास विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • न्याय विभाग
  •  राजस्व विभाग
  • उद्योग विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  •  लोक निर्माण विभाग
  •  पशुपालन विभाग
  • आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग
  • भूजल विभाग
  • जल संसाधन विभाग
  • वित्त विभाग इत्यादि

जन सूचना पोर्टल पर आप किसी योजना के लाभार्थी हैं वह कैसे देखें

  • Jansuchna Portal 56 schemes list चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Jan Suchna Portal Rajasthan के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर योजना के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Department का सिलेक्शन करना होगा।
  •  डिपार्टमेंट का सिलेक्शन करने के पश्चात आपको आपने जिस योजना के लिए आवेदन किया था उसे योजना को सेलेक्ट करना होगा ।
  • इस योजना को सेलेक्ट करने के पश्चात आपको उस योजना की आईडी अथवा अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
  •  जरूरी विवरण भरने के पश्चात आपको उस योजना से जुड़ी सारी इनफार्मेशन स्क्रीन पर मिल जाती है।

Jansoochna rajasthan gob in जन सूचना पोर्टल

जन सूचना पोर्टल पर यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप किसी योजना के पात्र हैं या नहीं यह किस प्रकार चेक करें

Jan Suchana जन सूचना पोर्टल पर योजना के लाभ उठाने के लिए आपको पात्रता चेक करने हेतु निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आपको Jan Suchana Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात होम पेज पर आपको पात्रता के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  •  पात्रता के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज आ जाता है इस पेज में आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार नंबर के आधार पर राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Public Information Portal) आपके लिए उपलब्ध कराई गई सारी योजनाओं में आपको पात्रता दिखाएगा।
  •  इस प्रकार आप इस पोर्टल के माध्यम से योजना की  पात्रता जान सकते हैं।

Jan Soochna Portal से पेंशन की जानकारी

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से पेंशन की जानकारी किस प्रकार प्राप्त करें

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आप Pension की संपूर्ण जानकारी जैसे की पेंशन की Application Status, Jan Soochna Portal Labharthi List इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले आपको rajasthan.gov.in पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात होम पेज पर आपको योजना की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया भेजा जाएगा यहां आपको योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • योजना के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात यदि आपने Pension Yojana को क्लिक किया तो आपके सामने पेंशन से जुड़ी सारी योजनाएं आ जाएंगी।
  •  इन योजनाओं में से अपनी Yojana पर क्लिक कर सकते हैं ।

निष्कर्ष: Jan Suchna Portal Rajasthan 2023-24

इस प्रकार आप जन सूचना पोर्टल राजस्थान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी, उनकी स्थिति तथा उनके लाभार्थियों के बारे में जा सकते हैं । आशा करते हमारा यह लेख “Jan Suchna Portal Rajasthan 2023-24” आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे । अधिक जानकारी के लिए आपसे निवेदन है कि आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें।

jeecup

Leave a Comment