Jaya Kishori Biography | जया किशोरी का जीवन परिचय

Jaya Kishori Biography: आज की जनरेशन में से भक्ति और भगवान  से लगाव की बात हो और जया किशोरी जी (Jaya Kishori) का नाम जबान ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? बात जब आजकल के दौर की हो तो हम देखते हैं कि आज की जनरेशन को भगवान में जरा सी भी श्रद्धा नहीं बची है और ना ही लोग आध्यात्मिक को लेकर ज्यादा चर्चा करते हैं, परंतु अब भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आध्यात्म से लोगों को जोड़ कर रखे हुए हैं ,भगवान के प्रति असीम श्रद्धा को बनाए रखे हुए हैं, इन्हीं में से एक उदाहरण है Jaya Kishori

 जी हां Jaya Kishori Ji को उनके कथा वाचन और भजन गायन तथा उनकी आध्यात्मिक बातों के लिए जाना जाता है । इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया पेज पर इनके रील और इनके वीडियो वायरल होते हैं । आमतौर पर हमने देखा होगा कि भगवान और आध्यात्म की बातें अधेड़ उम्र के लोग ही करते हैं परंतु आज के दौर में यदि कोई जवान या बच्चा आध्यात्म और भगवान के शक्ति के बारे में यदि बात कर रहा है तो इसके पीछे Jaya Kishori Ji जैसे लोगों का हाथ है जो अब तक नई जनरेशन को भगवान और आध्यात्म से जोड़ रखे हुए हैं । आईए जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:

Jaya Kishori Ji Birth

 जया किशोरी जी राजस्थान में 13 जुलाई 1995 में जन्मी थी । इनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ नाम के छोटे से गांव में हुआ था। यह गौड़ ब्राह्मण परिवार से आती है । इनका मूल नाम जय शर्मा है । बचपन से ही कथा वाचन तथा आध्यात्म में रुचि होने की वजह से जया किशोरी जी आज एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर नई जनरेशन को सही मार्ग दिखा रही है। वे सभी लोग जो इंस्टाग्राम रिल या यूट्यूब वीडियो पर आध्यात्म या कथा वाचन सुनते होंगे वह जया किशोरी जी को अच्छी तरह से जानते होंगे ।

New rules for Birth and Death Registration from 1 October 2023

Ganesh Chaturthi 2023

 Union Bank of India Digital Mudra loan

Jaya Kishori Jaya Kishori Birth and FamilyJaya Kishori

जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है तथा उनकी माता का नाम गीता देवी हरित पाल है। जया किशोरी जी के गुरु श्री गोविंद राम जी मिश्रा है, इन्होंने ही जय शर्मा को किशोरी जी की उपाधि दी थी। जया किशोरी जी की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम है चेतना शर्मा । जया जी का परिवार वर्तमान में कोलकाता शहर में रह रहा है । जया जी आध्यात्म से जुड़ी होने के बावजूद भी परिवार के प्रति असीम श्रद्धा रखती हैं ।लेकिन फिलहाल में शादी तथा किसी प्रकार के प्रेम प्रसंग से वे नहीं जुड़ी है ।उनका कहना है कि वह सही समय आने पर शादी जरूर करेंगे

जया किशोरी जी की शिक्षा (Jaya Kishori Education)

जया किशोरी जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा श्री शिक्षायतन स्कूल कोलकाता से पूरी की ।इसके बाद उन्होंने महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी से आगे की पढ़ाई पूरी की।  जया किशोरी जी ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है वही साथ ही साथ विभिन्न शास्त्र वेद तथा पुराण की भी शिक्षा ली है । अपनी पढ़ाई के दौरान जया किशोरी जी भजन, गीता पाठ तथा कथा वाचन करती थी इसलिए उन्होंने रेगुलर कॉलेज नहीं अटेंड किया। उनका रुझान शुरू से ही आध्यात्म की ओर था इसीलिए कक्षा 12वीं के दौरान उन्होंने Shrimad Bhagwat Katha तैयार की थी ऐसे में पढ़ाई के दौरान ही जया किशोरी जी को कथा वाचन मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायन में दिलचस्पी थी।

जया किशोरी जी के जीवन में आध्यत्म की शुरुआत (Jaya Kishori biography in Hindi)

जया किशोरी जी के जीवन में आध्यात्मिक का आगमन जब वे 6-7 साल की थी तब से हुआ। जया किशोरी जी पर उनके दादाजी का प्रभाव बचपन से ही रहा है, बचपन से उनके दादाजी उन्हें श्री कृष्ण की कहानी सुनाते थे जिससे जया जी काफी प्रेरित होती थी । वही मात्र 9 साल की उम्र में जया किशोरी जी को लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्र, मधुराष्टकम् ,शिव पंचाक्षर स्त्रोत, दरिद्रदहन शिव स्त्रोत जैसे कठिन से कठिन स्रोत कंठस्थ हो गए थे । इसके साथ ही उन्होंने गीत संगीत सीखना भी शुरू कर दिया था । बचपन मे उन्होंने सुंदरकांड गया था और तब से अब तक वह भगवान के भजन गायन की तरफ सदैव आकर्षित रही । जया जी को गुरु दीक्षा उनके गुरु गोविंद राम मिश्रा ने दी थी । इन्होंने ही जया जी को ‘किशोरी‘ की उपाधि दी है । इसके बाद से ही जय शर्मा जी को जया किशोरी के नाम से जाना जाने लगा । हालांकि जया जी एक साध्वी है परंतु वे स्वयं को साध्वी कहलाना पसंद नहीं करती। जया जी को खाटू श्याम जी पर अटूट विश्वास है वह स्वयं को एक साधारण लड़की मानती हैं।

PhonePe Instant Loan 2023

CBSE Class 10th 12th Board New Exam Pattern 2024

SSC GD Constable Recruitment 2024

SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2023

जया जी के Awards & Nominations

  •  जया किशोरी जी को अब तक कई सारे अवार्ड से नवाजा जा चुका है ।
  • साल 2016 में उन्हें आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरू पुरस्कार से नवाजा गया ।
  • वहीं साल 2019 में उन्हें Fame India Asia Post Survey में youth icon का अवार्ड दिया गया।
  •  वहीं साल 2021 में जया किशोरी जी को Motivational Speaker of the Year का सम्मान भी दिया गया।

सोशल मीडिया (Jaya Kishori Social Media)

आप जया किशोरी जी को विभिन्न सोशल अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं । जया किशोरी जी इंस्टाग्राम अकाउंट ,युटुब अकाउंट, ट्विटर अकाउंट तथा जया किशोरी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव रहती है। इसके अलावा आप जया किशोरी जी की आधिकारिक एप  भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं । इसमें जया किशोरी जी के बारे में विस्तृत जानकारी तथा उनके भजन और कथा वाचन के प्रोग्राम अपलोडेड है।

फीस (Jaya Kishori Fees)

जया किशोरी जी प्रत्येक जगह पर कथा वाचन तथा भजन कार्यक्रम के लिए अलग-अलग फीस लेती हैं । उनकी फीस ₹50000 से लगभग ₹9 लाख रुपए के बीच होती है । यह फीस प्रोग्राम के स्थान और प्रोग्राम कितने समय तक चलेगा उस पर निर्भर करती है।

निष्कर्ष: Jaya Kishori Biography

इस प्रकार आज की जनरेशन को आध्यात्मिक से जोड़े रखने तथा उन्हें समय-समय पर मोटिवेट करने और प्रेरित करने का काम जया किशोरी जी बखूबी रूप से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निभा रही है। यदि आप जया किशोरी जी के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं तो आप जया किशोरी जी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं अथवा आप इन्हें विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो भी कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment