Jharbhoomi Jharkhand Portal 2023 : Jharkhand Government द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से Land related details देखने के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु Jharbhoomi Jharkhand Portal लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन बनाया गया है जिसमें झारखंड प्रदेश के नागरिक भूमि से संबंधित सारी जरूरी जानकारी देख सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक भूमि संबंधित जानकारी जैसे कि Land record, land map, jamabandi, measles, register इत्यादि चेक कर सकते हैं साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
इस Jharbhoomi Jharkhand Portal को एक्सेस करने के लिए झारखंड के नागरिकों को केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन कर Land Record की जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और अपना भूमि संबंधित किसी प्रकार का विवरण देखना चाहते हैं तो यह लेख आप आप लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है ।
Jharbhoomi Jharkhand Portal क्या है ?
Jharbhoomi Jharkhand Portal झारखंड सरकार द्वारा लांच की गई ऑनलाइन व्यवस्था है। इसे Jharkhand Revenue Department द्वारा लांच किया गया है। JJP के अंतर्गत नागरिक भूमि संबंधित सारे विवरण ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। यह पोर्टल National Informatics Center के द्वारा बनाया गया है।
पोर्टल का नाम | Jharbhoomi Land Record Jharkhand |
लॉन्च किया गया | झारखंड सरकार द्वारा |
JJP के लाभार्थी | झारखंड राज्य के नागरिक |
Department | Jharkhand Revenue Department |
Article Category | सरकारी योजना |
पोर्टल का उद्देश्य | Land record, land map, jamabandi, measles, register आदि की जानकारी |
Official Website | jharbhoomi.jharkhand.gov.in |
Jharbhoomi Portal बनाने का उद्देश्य
- Jharbhoomi Portal बनाने का उद्देश्य नागरिकों को Land records से सम्बंधित जरूरी जानकारी हेतु सुविधा प्रदान करना है।
- इस पोर्टल का उपयोग करके Jharkhand के निवासी अपने भूमि संबंधित सारे विवरण जैसे कि लैंड रिकॉर्ड ,भू नक्शा ,जमाबंदी, खसरा ,रजिस्टर की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।
- Jharbhoomi Jharkhand Portal के आ जाने से नागरिकों का तहसील में चक्कर लगाना बंद हो जाएगा जिससे उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा।
Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana 2023: Online Apply, Login, Download Pension List
MDU Result 2024, Maharshi Dayanand University BA, B.Sc, B.Com Exam Result 2nd, 4th, 6th Semester
Services available on Jharbhoomi Jharkhand Portal
JJP पर भूमि से संबंधित सारे विवरण उपलब्ध हैं जो इस प्रकार है :-
- इंटरनेट के माध्यम से Land Tax भरना।
- Land registry और Tax के दस्तावेज डिजिटल माध्यम से प्राप्त करना।
- Land Map ,तथा Land Record के लिए ऑनलाइन आवेदन करना।
- यदि आपने किसी वजह से land transfer किया है तो उसके बारे में भी आप यहाँ जानकारी प्राप्तकर सकते हैं।
- आपके land account और land map चित्र का विवरण।
- भूमी या संपत्ति से संबंधित धोखाधड़ी और झूठी कार्यवाही के खिलाफ रोकथाम करना।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना खाता और भू नक्शा संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
JJP (Jharbhoomi Jharkhand Portal) के लाभों पर चर्चा
- Jharbhoomi Jharkhand Portal के अंतर्गत नागरिक विभिन्न तरीके की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि प्रदेश के नागरिकों को भूमि संबंधित जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- प्रदेश के नागरिक भूमि संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं ।
- Jharbhoomi Portal पर भूमि संबंधित कार्य विवरण ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होने की वजह से नागरिकों के समय और पैसे की बचत होगी।
- झारभूमि पोर्टल पर भूमि संबंधित जानकारी उपलब्ध होने की वजह से भूमि खरीदने और बेचने में पारदर्शिता बनी रहेगी।
- Bhulekh Management System की वजह से भूमि से जुड़े झगड़ों में कमी आएगी ।
- इस पोर्टल की मदद से अवैध अतिक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी ।
- इस पोर्टल की सहायता से नागरिक भूमि का टैक्स भरने में सुविधा प्राप्त करेंगे तथा टैक्स चोरी में भी कमी आएगी ।
Jharbhoomi Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया
- Jharbhoomi Portal पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको Jharbhoomi Jharkhand Portal Official Website (jharbhoomi.jharkhand.gov.in) पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने Form खुलकर आएगा।
- आपको पूछी गयी सारी जानकारियां भरनी हैं।
- सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको Register Now के क्लिक करना है।

CSC Login – Common Service Centre Digital Seva Login, Registration प्रक्रिया
jharbhoomi.jharkhand.gov.in Portal पर Login करने की प्रक्रिया
- इसके लिए करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात ऑनलाइन एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Login Page खुल जाएगा ।
- यहां आपको ईमेल ,पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकारआप Jharbhoomi Portal लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

Jharbhoomi Portal की सुविधाएं
- Jharbhoomi Portal की सहायता से लॉगिन करने के पश्चात आप अपने जमीन के रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं ।
- आप इस पोर्टल के जरिए अपने भूमि से संबंधित सारे टैक्स भर सकते हैं तथा ऑनलाइन भुगतान का विवरण भी देख सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना खसरा विवरण देख सकते हैं तथा भूमि का नक्शा भी देख सकते हैं।
- पोर्टल पर इंटरफ़ेस को काफी आसान रखा गया है जिससे कोई भी झारखंड निवासी इस पोर्टल को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकता है तथा पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
FAQs: Jharbhoomi Jharkhand Portal 2023 : झारखंड भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन
Jharbhoomi Jharkhand Portal का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को Land records से सम्बंधित जरूरी जानकारी हेतु सुविधा प्रदान करना है।
Jharbhoomi Jharkhand Portal की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in है।
Jharbhoomi Portal Jharkhand Revenue Department द्वारा लांच किया गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को भूमि संबंधित जानकारी जैसे कि Land record, land map, jamabandi, measles, register इत्यादि चेक करने और साथ ही साथ डाउनलोड करने की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।