JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023 : JK cement foundation द्वारा JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023 उन सभी छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। JK LAKSHMI GROUP द्वारा शुरू की गई vidyasaarathi.co.in JK Lakshmi Scholarship 2023 के अंतर्गत छात्र कक्षा 5 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।
जेके लक्ष्मी ग्रुप द्वारा जेके लक्ष्मी विद्या स्कालरशिप योजना छात्रों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गई है जिससे छात्र आर्थिक कमी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े और उच्च शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।
इससे सम्बंधित और जानकारी हासिल करने के लिए हमारे साथ बने रहें और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023
जेके लक्ष्मी सीमेंट ltd. द्वारा शुरू की गई www.vidyasaarathi.co.in JK Lakshmi Scholarship 2023 कक्षा 5वीं से 12वीं के छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है। यह स्कालरशिप बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए दी जाती है जिससे कि वह आगे की पढ़ाई निर्विघ्न रूप से जारी रख सकें। ऐसे में छात्रों को सालाना रूप से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है।
हालांकि इसमें मेधावी छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। वे सभी छात्र जिन्होंने 50% से अधिक अंक हासिल किए हो उन्हें ही स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभार्थी नियुक्त किया जाता है।
Launched By | JK Lakshmi Foundation |
Name of Scholarship | JK Lakshmi Scholarship 2023 |
Objective | To offer scholarships for educational purposes |
Benefits | 2,000 to 25,000 रुपये |
Eligibility Criteria | Students from class 5th to PG |
Year | 2023 |
Official Website | https://www.vidyasaarathi.co.in/ |
JK Lakshmi Foundation Scholarship का उद्देश्य
वे छात्र जो निम्न वर्गीय परिवारों से हैं और जिनके पास पढ़ने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। अब उनके लिए अच्छी खबर है, जेके लक्ष्मी फाउंडेशन ने उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जेके लक्ष्मी छात्रवृत्ति 2023 लॉन्च की है।
इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 2,000 से लेकर 25000 रुपये उनके पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यह हमारे देश के छात्रों के लिए संगठन द्वारा की गई एक बड़ी पहल है। यह उन्हें अपने सपने को पूरा करने और अपने जीवन को स्थिर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
JK Lakshmi Vidya Scholarship : कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन?
जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। आर्थिक कमी के चलते छात्र परिवार की मदद के लिए पढ़ाई छोड़कर काम कर कमाने की ओर आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों को आर्थिक मदद उपलब्ध करा कर आठवीं के पश्चात पढ़ाई ना छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023 की शुरुआत की गई है।
जानकारी के लिए बता दे JK Lakshmi Scholarship 2023 के अंतर्गत 5वीं कक्षा से लेकर 12 कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदक कोई स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करते हैं तो वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 निर्धारित की गई थी। आवेदक छात्र को आधिकारिक वेबसाइट www.vidyasaarathi.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न करनी थी।
vidyasaarathi.co.in Lakshmi Vidya Scholarship 2023 के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली राशि
PG Graduation/Diploma | ₹40,000 |
UG courses (BA/B.Sc/BCA/BPharma/B.Com) | ₹30,000 |
Diploma | ₹15,000 |
Vocational ITI | ₹10,000 |
Classes 11 and 12 | ₹10,000 |
Classes 9 and 10 | ₹10,000 |
Classes 5 to 8 | ₹5,000 |
JK Lakshmi विद्या छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
- 10वीं/12वीं/स्नातक या पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदकों को कक्षा 5वीं से 12वीं या डिप्लोमा/वोकेशनल/यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत होना चाहिए।
- यदि आवेदक के परिवार का सदस्य जेकेएलसी का कर्मचारी है, तो वे पात्र नहीं हैं।
- गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी।
JK Lakshmi Vidya Scholarship के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का फोटो
- पहचान प्रमाण (आधार/कॉलेज आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- 10वीं/12वीं/स्नातक/पिछली परीक्षा की मार्कशीट
- वर्तमान पाठ्यक्रम शुल्क रसीद
- संस्थान से प्रवेश पत्र या बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- नवीनतम कॉलेज मार्कशीट (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर)
National Scholarship Portal Merit List 2023
How to apply for JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023-24 ?
- सबसे पहले छात्र को JK Lakshmi Official Website पर जाना होगा।
- इसके पश्चात छात्र के सामने होम पेज आ जाएगा।
- इस होम पेज पर छात्र की स्क्रीन पर स्कॉलरशिप का विकल्प आएगा छात्र को Scholarship के विकल्प को क्लिक करना होगा।
- स्कॉलरशिप के विकल्प को क्लिक करते ही छात्र के सामने Scholarship List 2023 जाएगी ,छात्र को स्कॉलरशिप की सूची में से अपनी कक्षा स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- कक्षा के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र को Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करते ही छात्र के सामने JK Lakshmi Vidya Scholarship Login Portal स्क्रीन आ जाएगी जहां पर छात्र को JK Lakshmi Vidya Scholarship Registration कंप्लीट करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के पश्चात छात्र को लॉगिन क्रैडेंशियल्स उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

- अपने login क्रैडेंशियल्स के माध्यम से छात्र Scholarship के पेज पर जा सकता है।
- स्कॉलरशिप के पेज पर जाने के पश्चात छात्र को JK Lakshmi Vidya Scholarship Online Form भरना होगा।
- इस आवेदन पत्र को भरने के साथ छात्र को मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- इसके पश्चात छात्र को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सारे दस्तावेज और JK Lakshmi Vidya Scholarship Application Form सबमिट करने के पश्चात छात्र इस आवेदन प्रक्रिया को आसान से स्टेप से पूरी कर लेता है।
JK Lakshmi Cement Ltd. द्वारा दी जाने वाली अन्य छात्रवृत्ति
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड कक्षा 5 से पीजी स्तर तक के छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियाँ इस प्रकार हैं:
- कक्षा 5वीं से 12वीं के लिए जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति (2023-24)
- डिप्लोमा के लिए जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति (2023-24)
- आईटीआई के लिए जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति (2023-24)
- स्नातकोत्तर के लिए जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति (2023-24)
- स्नातक के लिए जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति (2023-24)
Selection procedure for JK Lakshmi Scholarship 2023
- उम्मीदवारों का चयन उनकी पात्रता मानदंडों के आधार पर होगा, यदि आप सभी मानदंडों को पूरा करते हैं तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- आवेदक को आवेदन पत्र सही ढंग से भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होंगे।
- किसी भी अस्वीकृति से बचने के लिए आपको सबमिशन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना होगा।
- जो छात्र अपनी परीक्षा में आवश्यक प्रतिशत प्राप्त करते हैं उनका चयन अधिक आसानी से हो जाता है।
निष्कर्ष :
इस प्रकार वे सभी छात्र जो इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी को जेके लक्ष्मी विद्या छात्रवृत्ति 2023 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को 30 सितम्बर, 2023 से पहले संपन्न करना था। अंतिम समय में होने वाली गड़बड़ी से बचने के लिए छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया थीसंपन्न करनी।
FAQ’s : JK Lakshmi Vidya Scholarship 2023
इस छात्रवृति में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 थी।
छात्र को पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए vidyasaarathi.co.in पोर्टल पर जाएं, पहले पंजीकरण फॉर्म भरें, लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, और फिर इसे सबमिट करें।
समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्रों को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। भारत में अलग-अलग कोर्स करने वाले छात्रों के लिए ये लाभ अलग-अलग हैं।
इस छात्रवृत्ति का परिणाम विद्यासारथी छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। आपको होम पेज पर मौजूद स्कॉलरशिप रिजल्ट नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।