JNU PG Merit List 2023: Check 1st, 2nd, 3rd Merit list @jnuee.jnu.ac.in

JNU PG Merit List 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं Jawaharlal Nehru University दिल्ली की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी है ,जहां दाखिला पाने के लिए छात्र लालायित रहते हैं। छात्र यहां UG , PG, Phd तथा MBA जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत दाखिला प्राप्त करते हैं । JNU छात्रों को UG (Under Graduate) और PG (Post Graduate) courses में CUET के आधार पर दाखिला देती है। Common University Entrance Test के उम्मीदवारों के लिए विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष JNU PG Merit List 2023 जारी करता है।

JNU PG merit list में जिन छात्रों का नाम चुना जाता है वे छात्र विश्वविद्यालय में जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । सिलेक्ट किये गए छात्रों को फीस का भुगतान कर दाखिले के लिए सीट को रोकना पड़ता है अन्यथा वह सीट दूसरी लिस्ट में किसी अन्य छात्र को उपलब्ध करा दी जाती है।

JNU PG Merit List 2023 : An Overview

UniversityJawaharlal Nehru University
JNU PG Admission 2023 1st Merit List 202319 अगस्त 2023
JNU PG Admission 2023 2nd Merit List 202326 अगस्त 2023
JNU PG Admission 2023 3rd Merit List 202319 सितंबर 2023
JNU Pg Application Last Date10 अगस्त 2023
Physical verification of documents of Selected Students4 to 13 सितम्बर (except 7, 9, 10)
Physical Verification of documents of selected candidates for final list25 to 26 सितम्बर 2023
ModeOnline
JNU Official Websitejnu.ac.in and jnuee.jnu.ac.in

JNU PG Admission 2023 : Merit List

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय में Admission for Post Graduation प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। छात्रों को 10 अगस्त तक पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले हेतु आवेदन करना था। छात्रों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले हेतु आवेदन करना था। सभी छात्र जिन्होंने Common University Entrance Test PG Exam उत्तीर्ण किया था उन सबको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अगस्त तक PG प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी। इस आवेदन प्रक्रिया के पश्चात 19 अगस्त को university ने 1st merit list जारी की , चुने हुए छात्रों को इसके बाद विश्वविद्यालय में दाखिले की फॉर्मेलिटी को कंप्लीट करना था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें JNU PG Admissions 2023 First Merit List जारी होने के पश्चात 19 अगस्त से 21 अगस्त के बीच छात्रों को विश्वविद्यालय में जाकर शुल्क का भुगतान और JNU PG Registration 2023 की प्रक्रिया संपन्न करनी थी। सभी छात्र जो शुल्क भुगतान कर अपनी सीट रिजर्व कर लेंगे उन सभी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत JNU PG Program 2023 में दाखिला दिया जाएगा। इसके पश्चात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा JNU PG Admissions 2023 Second Merit List जारी की गयी ,यह सूची 26 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी थी। जिसमें सीटों को अवरुद्ध करने के लिए छात्रों को 26 से 28 अगस्त का समय दिया गया था।

इसके पश्चात छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। कहा जा रहा है कि दस्तावेज सत्यापन के लिए सितंबर के महीने में छात्रों को विश्वविद्यालय में बुलाया जाएगा। इसके पश्चात भी यदि यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत कौन सीट खाली रह जाती है तो JNU PG Admissions 2023 final Merit List विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। यह सूची सितंबर माह में 19 तारिक को जारी की जाएगी। तथा छात्रों को सितंबर के महीने में ही दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान की फॉर्मेलिटी कंप्लीट करनी होगी।

UP Polytechnic Admit Card[OUT]: Download Link 2023: मात्र कुछ ही सेकंड में डाउनलोड करें अपने एडमिट कार्ड, @jeecup.admissions.nic.in/

JNU PG Program Registration 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें Jawaharlal Nehru University PG Programme में विभिन्न विषय में पाठ्यक्रम ऑफर करता है। छात्रों को PG के अंतर्गत भाषा ,साहित्य संस्कृति अध्ययन के विभिन्न कोर्सेज ऑफर करता है। इसके अलावा जीव विज्ञान में MSC का कोर्स भी ऑफर करता है । School of International Studies के अंतर्गत छात्र अर्थशास्त्र में MA या राजनीति में ma भी कर सकते है।
इसके अलावा सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास ,राजनीति ,शास्त्र विज्ञान इत्यादि में भी m.a. कर सकते हैं।
computer information technology के अंतर्गत जवाहरलाल विश्वविद्यालय MCA का कोर्स भी ऑफर करता है। भौतिक विज्ञान की बात करें तो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भौतिकी में MSc offer करती है । वही यूनिवर्सिटी कला और सौंदर्य शास्त्र में M.A तथा बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी ,संस्कृत में M.A इत्यादि कोर्स भी ऑफर करती है।

JNU Admission Dates 2023

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 2023 में आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथि जारी की गयी हैं :-

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीजी पाठ्यक्रम (PG Courses in Jawaharlal Nehru University) में दाखिले के लिए आवेदन पत्र 27 जुलाई 2023 से जारी कर दिए जा चुके हैं।
  • Pg के पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई थी।
  • पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले छात्र को JNU PG Online Registration 2023 करवाना आवश्यक होता है जिसमें छात्र को सारा जरूरी विवरण उपलब्ध कराना होगा।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उम्मीदवार को इस विवरण में सुधार का भी अवसर दिया जाता है।
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्र को सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
  • इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होता है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात छात्र के लिए जरूरी है कि वह आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी अपने पास सुरक्षित रखें और रसीद अपने पास सुरक्षित रखें।

SSC CHSL Admit Card 2023: डाउनलोड करें Region Wise SSC Chsl Tier 1 Admit Card @ssc.nic.in

Free Sila Machine Registration 2023 – 50,000 महिलाओ को फ्री में मिलेगी फ्री सिलाई मशीन

How to apply for JNU PG Admission 2023?

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट (JNU PGmerit list) जारी होने के पश्चात छात्र Post Graduation Courses में आवेदन कर सकता है ।आवेदन करने के लिए छात्र को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले छात्र को JNU Official Website पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन विंडो में जाना होगा।
  • लॉग इन करने के पश्चात छात्र को एक आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र को छात्रा को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • सारा जरूरी विवरण भरने के पश्चात छात्र को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • इसके पश्चात छात्र को ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • दाखिला शुल्क का भुगतान करने के पश्चात छात्र की JNU PG Admission 2023 Registration संपन्न हो जाता है।

छात्र को यह आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त तक पूरी करनी थी। जैसा कि हमने आपको बताया 19 अगस्त को 1st Merit List जारी हुई थी। पहली मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम सम्मिलित किया गया था उन सभी छात्रों को 21 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया समाप्त करनी थी। यदि किसी कारणवश छात्र दाखिले की प्रक्रिया 21 अगस्त तक समाप्त नहीं कर पाए तो वे अपनी सीट को अवरुद्ध नहीं कर पाएंगे और यह सीट अगली मेरिट लिस्ट में किसी अन्य छात्र को दे दी जाती है।

निष्कर्ष: JNU PG Merit List 2023

आशा है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी के लिए लाभदायक रही होगी। छात्रों से आवेदन है कि वे समय- समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें और जानकारी प्राप्त करते रहें।

FAQs: JNU PG Merit List 2023

JNU का पूरा नाम क्या है ?

JNU का पूरा नाम Jawaharlal Nehru University है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश 2023 पंजीकरण कब शुरू किया गया ?

रजिस्ट्रेशन की तारीखें 27 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त 2023 तक चली। थी

JNU द्वारा 1st merit list कब जारी की गयी थी ?

JNU द्वारा 19 अगस्त को 1st Merit List जारी की गयी थी।

JNU मेरिट लिस्ट देखने की Official Website क्या है ?

JNU मेरिट लिस्ट देखने की Official Website www.jnuee.jnu.ac.in है।

JNU द्वारा 2nd merit list कब जारी की गयी ?

JNU द्वारा 2nd merit list 26 अगस्त 2023 को जारी की गयी थी।

JNU द्वारा 3rd merit list कब जारी की जाएगी ?

JNU द्वारा 3rd merit list 19 सितंबर 2023 को जारी की जाएगी।

jeecup

Leave a Comment