अधिक खर्च और कम आय की वजह से Loan लेना आजकल बहुत ही आम बात हो गई है। ऐसे में कई बार हम लोन तो लेते हैं परंतु समय पर न चुका पाने की वजह से हमारा Cibil Score कम हो जाता है। Low Cibil Score के चलते कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसीज आपको आसानी से लोन नहीं देते ऐसे में उपभोक्ता काफी परेशान हो जाते हैं । इसीलिए उपभोक्ता के लिए यह आवश्यक है की अपना civil score maintenance रखें । आपातकालीन लोन की आवश्यकता को पूरी करने के लिए आज के इस लेख में हम आपको Kam CIBIL Score loan Apply होते हुए भी आसानी से लोन प्राप्त करने के कुछ तकनीक बताने वाले हैं। आप Kam CIBIL Score loan Apply होते हुए भी ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आसानी से 2.5 लाख जितनी रकम लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
परंतु आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में हम कई बार emi समय पर नहीं भर पाए या फिर क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक शॉपिंग कर लेते हैं जैसे ऐसे में cibil score अफेक्ट होता है और कम हो जाता है। ऐसे कई बार छोटी-मोटी गलतियां की वजह से यदि आपका सिबिल स्कोर कम हो चुका है और आपको अब आपातकालीन लोन की आवश्यकता है तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए ?

Kam CIBIL Score loan Apply: ₹2.5 लाख का लोन फटाफट
आमतौर पर बैंक और Financial Agencies, RBI द्वारा उपलब्ध कराई गाइडलाइन को फॉलो करती हैं, जिसमें सिबिल स्कोर को देखना आवश्यक माना जाता है । सिबिल स्कोर उपभोक्ता की फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी दिखता है जिससे यह पता चलता है कि उपभोक्ता लोन चुका पाएगा या नहीं । ऐसे में यदि बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी इस बात से निश्चित हो जाए कि उपभोक्ता आसानी से लोन चुका पाएगा और लोन देने में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है तो बैंक या फाइनेंशियल एजेंसी Low Cibil Score होते हुए भी आपको लोन उपलब्ध करा देते हैं।
Kam CIBIL Score loan Apply के लिए आपको केवल इनकम प्रूफ या सैलेरी इंक्रीमेंट दिखाना होता है। इसके अलावा यदि आप किसी कारपोरेट या इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं और आपके पास एक निश्चित आय स्रोत है ऐसे में भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसीज आपको Kam CIBIL Score होते हुए भी Loan Apply उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कई ढेर सारी लोन रिसोर्स ऐप है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए कम सिविल स्कोर होते हुए भी आवेदन (Kam CIBIL Score loan Apply) कर सकते हैं।
Garena free fire advance server activation code 2023
Bank of Baroda Personal Loan 2023
Kam CIBIL Score loan Apply के लिए पात्रता
- Kam CIBIL Score loan Apply प्राप्त करने के लिए आपके पास में एक निश्चित आय स्रोत होना जरूरी है ।
- आवेदक 21 वर्ष से अधिक का होना आवश्यक है ।
- आवेदक के पास में केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है ।
- आवेदक कम सिविल स्कोर पर अधिक ब्याज दर का भुगतान करने के लिए रेडी होना आवश्यक है।
Kam CIBIL Score loan Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज
Low Cibil Score Loan Apply लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होते हैं
- आवेदक के KYC दस्तावेज
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का कंपनी सर्टिफिकेट
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
Kam CIBIL Score loan Apply Online: Urgent ₹2.5 लाख कम सिबिल स्कोर पर लोन
- कम सिविल स्कोर होते हुए भी लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप हीरो फिनकॉर्प फाइनेंशियल कंपनी hero fincorp financial company की सहायता ले सकते हैं। हीरो फिनकॉर्प फाइनेंशियल कंपनी आपको कम सिविल स्कोर होने पर भी 2.5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराती है।
Hero Fincorp Financial Company Loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आपको Hero Fincorp Financial Companyकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर Kam CIBIL Score loan Apply Link पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर आपका वैलिड मोबाइल नंबर भरना होगा ।
- इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर आपको OTP भेजा जाएगा ,आपको इस ओटीपी को वेरीफाई करना होगा ।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात आपको Low CIBIL Score Loan Application Form भरना होगा और दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- इसके बाद आपको Loan की राशि का चयन करना होगा।
- सारे विवरण भरने के बाद और राशि का चयन करने के पश्चात आपको emi का चयन करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार Kam CIBIL Score Loan Application Form सबमिशन के पश्चात कंपनी आपको आपके खाते में आसानी से Loan उपलब्ध करा देती है।
TSPSC Group 3 Hall Ticket 2023
निष्कर्ष: Kam CIBIL Score loan Apply
इस प्रकार वे सभी उपभोक्ता जिनका सिबिल स्कोर काफी कम है परंतु वे Urgent Loan प्राप्त करना चाहते हैं ,वह सभी Loan from Hero Fincorp Financial Company प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कंपनी आपको 80000 रुपए से लेकर ₹2.5 लाख कम सिबिल स्कोर पर लोन कम समय में आपके बैंक अकाउंट में उपलब्ध करा देती है।