Kharab CIBIL Score Loan 2023: खराब सिबिल स्कोर पर 50000 का लोन तुरंत

Kharab CIBIL Score Loan 2023 : जैसा कि हम सब जानते हैं आज के परिवेश में लोन के बिना हमारे काम लगभग असंभव हो जाते हैं । हमारे सामने खर्चों की लंबी लाइन लगी हुई है और आय के स्रोत काफी कम है। ऐसे में कई बार हमारे लिए जरूरी हो जाता है कि हम लोन ले परंतु यदि आपका CIBIL Score Kharab है और आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कोई बैंक लोन नहीं देता। ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए ? आज हम इसके बारे में अपने इस लेख “Kharab CIBIL Score Loan” में आपको विस्तार से बताएंगे। हम अपने एक लेख में आपको बताएंगे कि Kharab CIBIL Score Loan पर भी आप 50000 तक का लोन कुछ मिनटों में कैसे पा सकते हैं ।

Kharab CIBIL Score Loan
Kharab CIBIL Score Loan 2023

सबसे पहले जानते हैं और क्या होता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर हमारा Credit Score होता है जो आमतौर पर तीन अंको वाली संख्या होती है। 500 से नीचे के सिबिल स्कोर को खराब सिविल स्कोर माना जाता है । वे सभी व्यक्ति जिनका सिविल स्कोर 500 से नीचे का होता है ऐसे लोगों को लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। यदि आपने किसी प्रकार का लोन लिया है और उसे समय पर नहीं चुकाया है इसके अलावा यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड से लिमिट से अधिक शॉपिंग कर ली है तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। ऐसे में आपको कोई भी कंपनी या कोई भी बैंक लोन नहीं देती।

Har Ghar Tiranga 2023 Registration, harghartiranga.com Certificate Download

Aadhar Card se Loan 2023: सिर्फ 2 मिनट में आधार कार्ड से 1 लाख का लोन

Kharab Cibil Score se Loan कैसे लें

Personal Loan With Bad Cibil Score: यदि आप खराब सिबिल स्कोर होते हुए भी पर्सनल लोन पाना चाहते हैं तो आज इंटरनेट के माध्यम से यह परेशानी हल हो चुकी है। ऐसे कई Online Loan App है जिनकी मदद से आप Cibil score/credit score खराब होते हुए भी लोन ले सकते हैं। Loan App के माध्यम से आपको 50000 तक का लोन मिनटों में उपलब्ध हो जाता है ।

My kredit app एक ऐसी ऐप है जिसके माध्यम से आप खराब सिबिल स्कोर होते हुए भी 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं और इस लोन के भुगतान के लिए आपको my kredit app 12 महीने तक का समय भी देता है। my  kredit app से लोन लेने के लिए आप इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

My kredit app se loan लेने की योग्यता

  • My kredit app se loan लेने के लिए आवेदक भारत का राशि होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास में एक निश्चित आय होनी चाहिए जिसमें उसके पास मासिक रूप से आय आती रहनी चाहिए।
  • आवेदक के पास में केवाईसी से संबंधित सारे दस्तावेज होने आवश्यक है ।
  • इसके साथ आवेदक के पास में स्वयं का एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।

Kharab Cibil Score Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक का विवरण

RTPS Bihar 2023

Kharab Cibil Score Loan Apply

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google play store से ऐप डाउनलोड करें।
  •  इसके पश्चात इस ऐप में मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न करें।
  •  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के पश्चात आपको केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  Kyc दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आप अपनी लोन सीमा निर्धारित कर लोन की मांग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप EMI का चुनाव भी कर सकते हैं।
  •  इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा किए गए आवेदन का वेरिफिकेशन होगा और लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा ।

इस प्रकार से आप आसानी से मिनटों में kharab cibil score loan online 2023 प्राप्त कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment