LIC HFL scholarship 2023-24: देश में छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की Scholarships उपलब्ध कराई जाती है। यह सारी Scholarships उपलब्ध कराने के पीछे संगठनों का केवल एक मात्र मंतव्य होता है कि छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने में किसी भी प्रकार का कोई संकट ना आए तथा बिना किसी परेशानी के वे अपनी शिक्षा जारी रख सके। इसी श्रृंखला में LIC HFL Corporation ने हाल ही में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarships 2023 की शुरुआत की है । वे सभी छात्र जो LIC HFL scholarship 2023 Apply Online करना चाहते हैं वे 30 सितंबर 2023 से पहले LIC Housing Finance Ltd Vidyadhan Scholarship 2023 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
LIC HFL scholarship 2023
lIC देश की जानी-मानी कंपनी में मानी जाती है जो इंश्योरेंस में डील करती है ।वही LIC HFL Housing Finance Limited भारतीय नागरिकों को घर खरीदने के लिए Loan उपलब्ध कराती है। हाल ही में LIC ने भारत के वंचित छात्रों के लिए शिक्षा समर्थन करते हुए LIC HFL Vidyadhan Scholarship Scheme 2023 की शुरुआत की है । इस LIC Housing Scholarship के अंतर्गत निम्न आय वर्ग के छात्रों को चुना जाता है जिन्हें उनके अध्ययन के स्तर के आधार पर स्कॉलरशिप की राशि (scholarship amount ranges from Rs.20,000/- to Rs.45,000/- per student per year) दी जाती है । इस LIC Housing Scholarship के अंतर्गत दसवीं के पश्चात छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ उपलब्ध कराया जाता है जिससे की छात्र अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के पढ़ाई पूरी कर सके।
LiC HFL ने विभिन्न LIC Scholarship Scheme शुरू की है जिसके लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकता है। इसके अलावा LIC ने आठवीं कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए भी LIC Scholarship Schemes का गठन किया है जिसमें छात्र आठवीं के पश्चात पढ़ाई बीच में ना छोड़कर आगे की शिक्षा प्राप्त कर सके।
Tata Scholarship for Cornell University 2023
Scholarships under LiC HFL Vidyadhan Scholarship
- LiC HFL Vidyadhan Scholarship के अंतर्गत कक्षा आठवीं से दसवीं के छात्रों के लिए ₹10000 की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है।
- एलआईसी द्वारा दसवीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए lichousing.com Scholarship 2023-24 के अंतर्गत ₹15000 सालाना मदद की स्कॉलरशिप भी चलाई जाती है ।
- इसके अलावा Lic Graduation Scholarship की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ₹20000 सालाना स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है यह स्कॉलरशिप लगभग 3 सालों के लिए उन्हें दी जाती है ।
- Lic Post Graduation Scholarship के अंतर्गत छात्रों को सालाना ₹30000 की मदद की जाती है।
Selection Process in LIC HFL Scholarship
- LIC HFL Scholarship Selection Process बहुत ही सरल और सुगम तरीके से निर्धारित की गई है ।
- इसमें आवेदक को प्राथमिकता उनके योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है।
- आवेदकों द्वारा lichousing.com Scholarship 2023-24 Application Form प्राप्त करने के पश्चात उनकी छँटाई की जाती है ।
- इसके पश्चात आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग योग्यता और वित्तीय आवश्यकताओं के आधार पर की जाती है ।
- शॉर्ट लिस्ट करने के पश्चात आवेदक को टेलीफोन पर चर्चा के लिए बुलाया जाता है।
- इसके पश्चात आवेदकों के सामने आमने-सामने साक्षत्कार रखा जाता है।
- पूरी तरह से सुनिश्चित होने के पश्चात ही lic HFL Company उम्मीदवार को छात्रवृत्ति का लाभार्थी घोषित करती है ।
LIC HFL Scholarship Eligibility 2023
LIC HFL Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए छात्र में निम्नलिखित Eligibility Criteria होना आवश्यक है
- छात्र का पिछली परीक्षा में 65% या उससे अधिक अंक होना जरूरी है।
- छात्र की परिवार की सालाना आय ₹3 लाख से कम होनी आवश्यक है ।
- इसके अलावा इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत अकेले माता-पिता द्वारा पाल गए छात्र ,अनाथ, गंभीर टर्मिनल इलनेस वाले परिवार से आने वाले बच्चे तथा कोरोना के दौरान अपना व्यवसाय तथा परिवार खो देने वाले बच्चे इन सभी छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
Documents required in LIC HFL vidyadhan chhatravritti scheme
Lic hfl scholarship के अंतर्गत छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होते हैं
- छात्र का पहचान प्रमाण पत्र
- छात्र का पिछले वर्ष का शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट
- छात्र के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- छात्र ने हाल ही में जिस स्कूल या कॉलेज में प्रवेश लिया है उसका प्रमाण पत्र
- छात्र का विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया आईडी कार्ड या बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- छात्र वर्तमान में जिस स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहा है वहां की शुल्क रसीद
- छात्र का बैंक खाता विवरण
- यदि छात्र विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र
- छात्र यदि किसी विशिष्ट जाति से संबंध रखता है तो जाति प्रमाण पत्र
Apply Online For LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023
LIC एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करनी होती हैं
- सबसे पहले छात्रों को LIC Housing Scholarship Official Portal, BUDDY4STUDY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात होम पेज पर छात्र को LIC HFL Scholarship Section दिखाई देगा छात्र को उसे क्षेत्र को क्लिक करना होगा।
- स्कॉलरशिप सैंक्शन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र को LIC HFL Vidyadhan Scholarship का विकल्प दिखाई देगा छात्र को उस विकल्प को क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प को क्लिक करते ही छात्र के सामने LIC HFL Vidyadhan Scholarship Application Form 2023 आ जाएगा।
- छात्र को इस आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
- इसके पश्चात छात्र को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही छात्र LIC HFL Vidyadhan Scholarship Application process संपन्न कर लेता है।
निष्कर्ष: LIC Housing Scholarship 2023-24 Online Apply Login
इस प्रकार वे सभी छात्र जो आठवीं से लेकर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी LIC एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप के अंतर्गत अपनी योग्यता और पात्रता जांचने के पश्चात स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।