LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP 2023: LiC के बारे में कौन नहीं जानता, LIC भारत की एक बहुत बड़ी फाइनेंस कंपनी है । LIC की एक ब्रांच HFL Housing Finance Limited Company LIC HFL है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में लोगों को आवासीय लोन उपलब्ध कराना है । LIC Housing Finance Limited Company से लोग घर ,फ्लैट खरीदने या ऑफिस खरीदने के लिए लोन लेते हैं। आमतौर पर LIC HFL प्रोफेशनल लोगों को उनके क्लीनिक ऑफिस तथा जमीन खरीदने के लिए भी लोन उपलब्ध कराती है। LIC लोन उपलब्ध कराने के साथ-साथ भारत के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए Scholarship Program का संचालन भी करती है। LIC द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम को LIC HFL Scholarship Program के तहत LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के नाम से जाना जाता है। LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP के माध्यम से निम्न आय वर्ग के छात्रों को कक्षा ग्यारहवीं से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती है। छात्रों को करीबन ₹25000 तक की अनुदान राशि LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP 2023 के माध्यम से दी जाती है।
LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP 2023 Overview
स्कॉलरशिप | LIC HFL Vidya Dhan chhatravritti 2023 |
Organizer | Lic hfl |
स्कॉलरशिप राशि | 25,000 per year |
आवेदन तिथि | 30 सितम्बर 2023 |
वर्ष | 2023-24 |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र को कक्षा 10 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना |
वेबसाइट | Buddy4study |
LiC hfl vidyadhan scholarship 2023 application date
LIC HFL Vidya Dhan chhatravritti के अंतर्गत वे सभी आवेदक जो छात्रवृत्ति प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे 30 सितंबर तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है इसीलिए आवेदकों से निवेदन है कि वह तिथि से कुछ समय पहले ही आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर ले।
Eligibility for LiC HFL Vidyadhan Scholarship 2023
LiC hfl विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए पात्रता निम्नलिखित रूप से निर्धारित की गई है
- lic hfl scholarship for class 10th passed students
छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 11वीं का छात्र होना आवश्यक है ।
छात्र की 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 60% अंक होना आवश्यक है ।
छात्रा के पारिवारिक आय 3,60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- LIC HFL Vidyadhan Scholarship for Graduate Students
छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में 3 वर्षीय ग्रैजुएट प्रोग्राम का आवेदक होना चाहिए ।
छात्र का 12वीं की कक्षा में 60% अंक होना आवश्यक है।
छात्र की पारिवारिक आय 3,60,000रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- LIC HFL Vidhyadhan Scholarship for Graduation and Post Graduation
छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
छात्र का ग्रेजुएट स्तर पर 60% अंक आना आवश्यक है।
छात्र की पारिवारिक आय 3,60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
LIC HFL Scholarship 2023 Selection Process
- Lic HFL Vidyadhan Scholarship के लिए आवेदक की पारिवारिक तथा उनके परिवार की अवस्था को देखा जाता है।
- यदि आवेदक की पारिवारिक आए 3,60,000 से कम है तो ऐसे छात्र को प्राथमिकता दी जाती है ।
- वहीं यदि छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ पर्सन विद डिसेबिलिटी की श्रेणी में आता है तो ऐसे छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
- इसके अलावा वे सभी छात्र जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है ऐसे छात्रों को भी इस छात्रवृत्ति योजना में प्राथमिकता दी जाती है।
- LIC Vidhyadhan Scholarship में कोविड से प्रभावित बच्चे ,अनाथ, गंभीर बीमारी से जूझ रहे माता-पिता के बच्चे तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत कम करने वाले बच्चे या एकल परिवार के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।
- LIC Vidhyadhan Scholarship में बालिकाओं को भी प्राथमिकता दी जाती है।
स्कॉलरशिप राशि: Lic hfl Vidyadhan Scholarship amount
Lic HFL Vidyadhan Scholarship के लिए स्कॉलरशिप राशि निम्न रूप से निर्धारित की गई है
- 10वीं उत्तीर्ण छात्रों को 11वीं तथा 12वीं की कक्षा की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष ₹15000 दिए जाते हैं ।
- ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को लिक HFL Vidyadhan Scholarship के अंतर्गत तीन वर्ष के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने हेतु ₹25000 वार्षिक रूप से दिए जाते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए lic एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों को दो वर्ष के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कंप्लीट करने हेतु प्रतिवर्ष 20000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Lic hfl विद्याधन छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Lic hfl विद्याधन छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है
- छात्र का आधार कार्ड
- छात्र की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- छात्र के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- छात्र का स्कूल प्रवेश पत्र
- छात्र का स्कूल का आइडेंटी कार्ड
- छात्र का स्कूल की फीस की रसीद
- छात्र का बैंक खाता विवरण
- यदि छात्र Person with Disability श्रेणी से आता है तो disability certificate
- छात्र का जाति प्रमाण पत्र
Lic HFL Vidyadhan Scholarship में किस प्रकार करें आवेदन
Lic hfl विद्याधन छात्रवृत्ति 2023 के लिए छात्रों को 30 सितंबर से पहले आवेदन करना आवश्यक है । आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- छात्र buddy4study पर LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP Registration 2023 करा कर भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके पश्चात लॉगिन क्रैडेंशियल्स भरकर छात्र buddy4study में लॉगिन कर सकते हैं। वेबसाइट पर vidyadhan scholarship login करने के पश्चात छात्रों को lic hfl विद्याधन छात्रवृत्ति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र को LIC Housing Finance Limited (LIC HFL) के आवेदन पेज़ पर रीडायरेक्ट किया जाता है ।
- Lic Vidyadhan Scholarship के होम पेज पर रीडायरेक्ट होने के पश्चात छात्र को स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
- एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र ऑनलाइन LIC HFL Vidhyadhan Scholarship Online Form में जरूरी विवरण भरना होगा।
- जरूरी विवरण भरने के पश्चात छात्रों को मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और नियम और शर्तों को I Agree क्लिक कर रिव्यू के पेज पर क्लिक करना होगा।
- भरे हुए पूरे विवरण को रिव्यू करने के पश्चात छात्र को प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा और Lic HFL Vidyadhan Scholarship Form और संलग्न किए दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
- इस प्रकार सबमिट बटन क्लिक करते ही छात्रlic hfl vidyadhan chatravriti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेता है।
निष्कर्ष: LIC HFL VIDYADHAN SCHOLARSHIP YOJANA 2023
इस प्रकार वे सभी छात्र जो lic hfl Vidyadhan Scholarship 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वह buddy4study प्लेटफार्म के माध्यम से स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते हैं। आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से lic एचएफएल छात्रवृत्ति 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।