LNMU Syllabus 2023-2027 PDF [New]

LNMU Syllabus 2023-2027 PDF: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) भारत का एक सार्वजनिक विद्यालय है, जिसकी शुरुआत 1972 में हुई थी । यह विद्यालय दरभंगा में स्थित है। Lalit Narayan Mithila University में स्नातक और स्नातक स्नातक को उत्तर दोनों पाठ्यक्रम छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं यहां 400 से अधिक विभिन्न विभाग और अनुसंधान केंद्र हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं Lalit Narayan University ने साल 2023-27 के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Arts, Commerce, Information Technology, Law, Computer विभिन्न विषयों में आवेदन आमंत्रित किए थे। यह विश्वविद्यालय छात्रों को BA Psychology, BA Home Science, BCom Accountancy, bsc electronics, bca, bba marketing, btech computer science, btech information technology, bcom जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। लाखों छात्रों ने अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए ललित नारायण विश्वविद्यालय में आवेदन किया है इन सभी छात्रों के लिए अपनी पढ़ाई को जारी रखने तथा तैयारी पूरी करने के लिए LNMU Syllabus 2023-2027 के बारे में जानना आवश्यक है। आज के इस लेख में हम आपको Lalit Narayan Mithila University Undergraduate Syllabus के बारे में विस्तारित जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

LNMU Syllabus 2023-2027
LNMU Syllabus 2023-2027 PDF

LNMU Syllabus 2023-2027 Highlights

विश्विद्यालयललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय
कोर्सअंडर ग्रेजुएट 4 yr
वर्ष2023 -2027
उद्देशयUg Syllabus 2023-27
सिलेबस फॉर्मेटPdf फॉर्मेट
वेबसाइटLnmu. gov. in
  

LNMU UG Admission 2023-27

ललित नारायण विश्वविद्यालय अधिकतम अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में प्रवेश योग्यता परीक्षा के आधार पर देता है । हालांकि वे सभी छात्र जो बीटेक या Information Technology जैसे विषयों में प्रवेश पाना चाहते हैं उनके लिए JEE Paas करना आवश्यक होता है। जानकरी के लिए बता दें वर्ष 2023-27 के लिए ललित नारायण विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट के दाखिला (Undergraduate Admission in Lalit Narayan University) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।

वे सभी छात्र जिन्होंने ललित नारायण मित्र विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिला लिया है वह सभी अपने संबंधित विषयों के सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को इस सारे सिलेबस में सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 का सिलेबस फिलहाल उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Garena free fire advance server activation code 2023

Bank of Baroda Personal Loan 2023

[100% सुरक्षित] ₹1,50,000 अर्जेंट Zero CIBIL Score Loan

IBPS SO Prelims Admit Card 2023 

LNMU UG Syllabus 2023-27

ललित नारायण मित्र विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरग्रैजुएट सिलेबस में पीडीएफ फॉर्मेट में फिलहाल ग्रेजुएशन सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 यानी लगभग 1 साल का LNMU UG Syllabus 2023-27अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। जानकारी के लिए बता दें यह सिलेबस नई शिक्षा नीति के मुताबिक डिजाइन किया गया है ।जैसा कि हम सब जानते हैं इस साल से ग्रेजुएशन कोर्स अब 4 साल का हो गया है जो पूरे 8 सेमेस्टर में पूरा किया जाएगा जिसमें से पहले वर्ष का LNMU Graduation Syllabus 2023-27 विश्वविद्यालय ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है छात्र अपने विभाग से संबंधित कोर्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

Lnmu ug syllabus for 1 year

जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी कॉलेज के प्रोग्राम में दाखिला लेने के पश्चात हमें कोर्स और परीक्षा के बारे में जानना जरूरी होता है जिसके लिए हमें सिलेबस की आवश्यकता पड़ती है । किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए तैयारी करने हेतु हमारे पास Lnmu ug syllabus होना आवश्यक है इसीलिए प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोग्राम संबंधित सिलेबस अपलोड कर देता है जिससे छात्रा लगभग 1 साल का सिलेबस आधिकारिक रूप से डाउनलोड कर सकें और उसके अनुसार अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में या सिलेबस उपलब्ध कराया है छात्र अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

RRB Group D Result 2023

TSPSC Group 3 Hall Ticket 2023

CG Forest Guard Admit Card 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023

LNMU UG Syllabus 2023-27 download process

वे सभी छात्र जो Lalit Narayan Mithila University के undergraduate program के विद्यार्थी हैं और 4 वर्ष के इस ग्रैजुएट प्रोग्राम के सिलेबस को डाउनलोड करना चाहते हैं सिलेबस डाउनलोड करने के लिए भी निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं ।

  • छात्र को सबसे पहले Lalit Narayan Mitra University Undergraduate Syllabus Download करने के लिए LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात छात्रों को होम पेज पर student support का टैब दिखाई देगा जिसे उन्हें क्लिक करना होगा ।
  • स्टूडेंट सपोर्ट टैब पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को एडमिशन का विकल्प मिलेगा।
  •  एडमिशन के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात छात्रों के सामने LNMU UG Admission 2023-27 Related News का विकल्प मिलेगा जिसे उन्हें क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात छात्र को अगले पेज़ में syllabus 4 year course cbse का विकल्प दिखाई देगा जिसे उन्हें क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प को क्लिक करने के पश्चात छात्र के सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा।
  •  इस पेज पर छात्र को विभिन्न कोर्सेज और उनके सिलेबस दिखाई देंगे ।
  • छात्र जिस कोर्स का विद्यार्थी है उसे उसे कोर्स पर क्लिक करना होगा और view syllabus के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • व्यू सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करते ही छात्र के सामने पूरा सिलेबस आ जाएगा ।
  • छात्र चाहे तो इस सिलेबस को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं और इसके अनुसार भविष्य की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

निष्कर्ष: LNMU Syllabus 2023-2027

इस प्रकार वे सभी छात्रों जो Lalit Narayan Mithila University में साल 2023 से 27 तक की अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं वे सभी इस 4 वर्षीय Undergraduate Program Syllabus को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे फिलहाल विश्वविद्यालय में केवल एक वर्ष का ही सेमेस्टर सिलेबस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है।

jeecup

Leave a Comment