Low CIBIL loan 2023: फोन से कम सिबिल पर ₹5 लाख 100% घर बैठे लोन , ना भाई गारेंटी नहीं चाहिए

आज के इस दौर में एक तरफ जहां दिन-ब-दिन खर्च बढ़ते जा रहे हैं वही लोग काफी आसानी से लोन भी प्राप्त कर पा रहे हैं। परंतु आसानी से उपलब्ध इस लोन को कई बार चुकाने में होने वाली गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ता का सिविल cibil score  स्कोर डगमगा जाता है। ऐसे में कई बार खराब स्थिति सिविल स्कोर के चलते आवेदकों को लोन प्राप्त नहीं होता । वहीं कई बार क्रेडिट कार्ड के अनावश्यक रूप से उपयोग की वजह से भी लोगों का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। खराब क्रेडिट स्कोर credit score की वजह से बैंक तथा फाइनेंशियल एजेंसी उपभोक्ता को लोन देने में हिचकीचाती है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको Low CIBIL loan किस प्रकार प्राप्त करें इसके बारे में बताने वाले हैं। Low CIBIL loan लेना बहुत ही आसान है , इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई फाइनेंस कंपनी आपके सिबिल स्कोर कम होने पर भी Low CIBIL loan दिया जाता है

Low CIBIL loan
Low CIBIL loan

Low CIBIL loan: 5 लाख 100% घर बैठे लोन

जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार हमारे पास सामने ऐसे विकट परिस्थिति आ जाती कि हमें लोन लेना ही पड़ता है ,ऐसे में कई बार लोन लेने से पहले बैंक तथा फाइनेंशियल एजेंसीज हमारे सिविल स्कोर cibil score को चेक करती है। यदि हमारा सिविल स्कोर बेहतर होता है तो हमें बैंक तथा फाइनेंशियल एजेंसी आसानी से लोन दे देती है ,परंतु Low CIBIL loan देने से बैंक तथा फाइनेंशियल एजेंसीज आनाकानी करती है। यह बिल्कुल वैसा ही मामला है जैसा जब कभी आप अपने रिश्तेदारों से लोन लेते हैं तो रिश्तेदार आपकी आर्थिक स्थिति को देखकर ही लोन अथवा उधार उपलब्ध कराते हैं, बिल्कुल उसी तरह बैंक और फाइनेंशियल एजेंसीज भी व्यक्ति के लोन चुकाने की कैपेसिटी को देखकर ही Low CIBIL loan उपलब्ध कराती है । इसीलिए कई बार खराब सिविल को स्कोर के चलते लोन मिलना मुश्किल हो जाता है।

आईए जानते हैं क्या होता है Kharab Cibil Score

 आमतौर पर सिविल स्कोर तीन आंकड़ों की संख्या होती है जो 300 से 900 के बीच रैंक की जाती है । यदि आपका सिबिल स्कोर अर्थात क्रेडिट हिस्ट्री credit historyअच्छी है तो कोई भी बैंक आपको आसानी से लोन दे देती है। आमतौर पर 750 से अधिक का सिबिल स्कोर बेहतर सिविल स्कोर में गिना जाता है। वहीं 500 से नीचे का सिबिल स्कोर सबसे खराब सिविल स्कोर में गिना जाता है। यदि आप का सिबिल स्कोर बेहतर है तो आपको काफी कम ब्याज दर पर बैंक लोन उपलब्ध कराती है परंतु यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो आपको Low CIBIL loan लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

आईए जानते हैं low credit score होने के मुख्य कारण क्या है

  • सिबिल स्कोर कम होने का मुख्य कारण अपने emi या क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान समय पर ना कर पाने की वजह से होता है।
  •  यदि आप अपने किसी भी emi का भुगतान या क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है ।
  • इसके अलावा यदि आप कम समय में ढेर सारे लोन के लिए आवेदन करते हैं या फिर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसे में क्रेडिट ब्यूरो द्वारा आपकी क्रेडिट रिपोर्ट जनरेट कराई जाती है और आपके क्रेडिट स्कोर के पॉइंट कम हो जाते हैं।
  •  वही बार-बार सिविल स्कोर जाँचने की वजह से भी आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है।
  •  इसके अलावा कई बार क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी भरने की वजह से भी आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।

Low CIBIL loan Eligibility – पात्रता

  •   लो सिबिल स्कोर होते हुए लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आवेदन के पास मासिक आय का कोई निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास में बैंक से संबंधित विवरण होना चाहिए।

Kam CIBIL Score loan Apply

NDA 2 Answer Key 2023

M Vanitha Biography

 Low CIBIL loan Documents- आवश्यक दस्तावेज

कम सिविल स्कोर होते हुए भी लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी होते हैं

  • आवेदक का पैन नंबर
  •  आवेदन के KYC दस्तावेज
  • और आवेदन का एक पासपोर्ट साइज फोटो

Low CIBIL loan interest Rate 2023

 आमतौर पर Interest rates on low CIBIL scores अन्य ऋण की तुलना में अधिक होती है। खराब सिविल स्कोर पर आम तौर पर बैंक 16% से 20% तक कार्य लेती है, और प्रोसेसिंग शुल्क भी चार्ज किया जाता है के साथ ही लो सिबिल स्कोर पर चेक बाउंस होने पर ₹500 का जुर्माना भी लिया जाता है।

Low CIBIL loan किस प्रकार ले

खराब सिविल स्कोर होने के बावजूद भी यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके फॉलो कर सकते हैं

इनकम स्टेटमेंट

आप अपनी इनकम स्टेटमेंट दिखा कर बैंक से पर्सनल लोन (personal loan from bank) प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप जाने-माने कंपनी या इंटरनेशनल कंपनी के लिए काम करते हैं तो बैंक आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर निश्चित हो जाती है । ऐसे में आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी से भी Low CIBIL Score loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NBFC से लोन

 खराब सिबिल स्कोर होते हुए भी आप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह कंपनियां आपका खराब सिबिल स्कोर होते हुए भी आपको आसानी से लोन उपलब्ध कराती है। हालांकि यह कंपनियां लोन पर अधिक ब्याज दर वसूल करती हैं और लोन काफी कम रकम से शुरू करती हैं। परंतु समय के साथ लोन भुगतान करने पर आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ता जाता है और क्रेडिट स्कोर भी बेहतर हो जाता है । आपको मार्केट में विभिन्न प्रकार के एनबीएफसी nbfc की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिसके माध्यम से आप कम सिविल स्कोर होते हुए भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Loan resource App से लोन

आजकल लोगों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए प्ले स्टोर पर काफी सारे लोन रिसोर्स ऐप loan resource app उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ता इन लोन रिसोर्स अप के माध्यम से को सिविल स्कोर होते हुए भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मिनट में अपने अकाउंट में लोन की रकम प्राप्त कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको विभिन्न लोन रिसोर्स ऐप उपलब्ध हो जाते हैं जिनकी ब्याज दर की तुलना करने के पश्चात आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Krishna Janmashtami 2023 Date Time

SSC GD Vacancy 2024

Belated ITR Filing

Low cibil score होते हुए भी किस प्रकार Low CIBIL loan आवेदन करें

  • Low cibil score  होते हुए यदि आप app के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से loan app को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस app में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा और केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • इसके पश्चात अब आपको Low cibil score Loan offer दिया जाएगा यहां आप अपने आवश्यकता अनुसार लोन ऑफर ले सकते हैं।
  •  App द्वारा उपलब्ध कराए लोन ऑफर को स्वीकार करने के पश्चात आपको अपने बैंक विवरण को भरना होगा।
  •  सारा जरूरी विवरण भरने के पश्चात कुछ ही देर में आपको लोन की राशि आपके खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी।
  •  इस प्रकार आप app के माध्यम से आसानी से लो सिबिल स्कोर होते हुए भी लोन आसानी से अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार लो सिबिल स्कोर होते हुए भी आप विभिन्न स्रोत के माध्यम से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मिनट में लोन अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं

jeecup

Leave a Comment