Low Cibil Score Loan 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं आज के समय स्मार्टफोन और उसमें उपलब्ध विभिन्न एप्लीकेशन की मदद से काफी सारे काम आसान हो गए हैं। ऐसे ही में इन सारी एप्लीकेशन के माध्यम से Online Loan लेना भी बेहद आसान हो गया है। प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से आप खराब सिविल स्कोर के चलते भी आसानी से Low Cibil Score Loan 2023 ले सकते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं यदि आपका Cibil Score अच्छा है तो आपको हर बैंक बिना किसी परेशानी के लोन उपलब्ध करा देती है। परंतु यदि आपका सिबिल स्कोर बेहतर नहीं है तो आपके लोन के निवेदन अप्रूव नहीं होते हैं ।ऐसे में आज तकनीकी के जमाने में इस परेशानी का हाल भी निकाल लिया गया है । आप सिबिल स्कोर खराब होते हुए भी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से मिनटों में Low Cibil Score Loan 2023 प्राप्त कर सकते हैं। सिविल स्कोर खराब होते हुए भी आप इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से Urgent ₹40000 Low CIBIL Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Urgent ₹40000 Low Cibil Score Loan 2023
आज की तारीख में कई सारी ऐसी non banking financial companies है जिन्होंने अपने कंपनी की एप्लीकेशन google play store पर उपलब्ध कराई है । आप इन एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर मोबाइल के माध्यम से आसानी से Low Cibil Score Loan 2023 ₹40000 प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको किसी भी प्रकार के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती और ना ही आपसे ढेर सारे दस्तावेज मांगे जाते हैं । यहां आपको बार बार चक्कर लगाने भी नहीं पड़ता क्योंकि यहUrgent ₹40000 Low Cibil Score Loan 2023 आपको चुटकियों में एप्लीकेशन के माध्यम से मिल जाता है । इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 6 महीने का समय दिया जाता है ।क्योंकि यह कंपनियां NBFC रजिस्टर्ड होती है इसीलिए इसमें धोखाधड़ी नहीं होती ।
Urgent ₹40000 Low Cibil Score Loan 2023 के बारे में जरूरी तथ्य
- क्योंकि यह Kam Cibil Score Par Loan बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के मिल जाता है तो ऐसे में इस लोन की ब्याज दर अन्य ब्याज दर की तुलना में अधिक होती है ।
- आमतौर पर एप्लीकेशन के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियां 36% से लेकर 42% तक का ब्याज वसूलते हैं ।
- इसके अलावा सिविल स्कोर खराब होने पर लोन में 10% तक का प्रोसेसिंग फी एक्स्ट्रा लिया जाता है ।
- वहीं यदि आपको लोन का भुगतान करने में देरी होती है तो इसमें पेनल्टी भी ली जाती है।
- यहां लीज पर होने वाले सारे खर्चों में 18% तक का सेमेस्टर चार्ज भी भरना पड़ता है।
- कुल मिलाकर खराब सिबिल स्कोर पर लोन थोड़ा सा महंगा पड़ता है परंतु या बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो जाता है।
Low CIBIL Personal Loan Eligibility
- आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- मासिक आय का स्रोत अवश्य होना चाहिए
- आयु 21 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर जरूरी होगा
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता होगी
- यहां आपको बचत खाते के साथ कैश की जरूरत है तो आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- ध्यान रहे कि Low CIBIL Personal Loan देने वाली यह संस्था आपके शहर में भी काम कर रही हो, वैसे तो यहां लोन पूरे देश में मिलेगा, लेकिन अगर आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको सावधान रहना होगा।
Low Cibil Score Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
खराब सिविल स्कोर से लोन लेने के लिए आपको केवाईसी के सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं।
- जैसे कि पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आपकी एक सेल्फी
- और आपके बैंक खाते का विवरण
Urgent ₹40000 Low Cibil Score Loan 2023 कहां से लें
- Kharab Cibil Score होने पर Loan लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर विभिन्न एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं ।
- आपको गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे Loan Resource app मिल जाएंगे ।
- इन लोन रोसोर्स app को आप कंपेयर कर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- आमतौर पर प्रत्येक लोन रोसोर्स app की ब्याज दर तथा लोन चुकाने की अवधि अलग होती है ।
- इसीलिए यह उपभोक्ता के निर्णय पर निर्भर करता है कि वह लोन रोसोर्स ऐप में से कौन सी ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन के लिए आवेदन कर रहा है।
- गूगल प्ले स्टोर पर आपको एनबीएफसी रजिस्टर ढेर सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाती है जहां से आप केवल kyc दस्तावेज अपलोड कर लोन ले सकते हैं।
आशा करते हैं हमारा यह लेख “Low CIBIL Personal Loan Apply” आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप खराब सिविल स्कोर होते हुए भी लोन लेने के बारे में जान चुके होंगे।