Low CIBIL Score Loan: ख़ुशख़बरी ! खराब सिबिल स्कोर पर पाएं ₹200000 तक का लोन, यहां से करें आवेदन

Low CIBIL Score Loan: जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस दौर  में लोन लिए बिना हमारी आवश्यकता पूरी ही नहीं हो पाती । कमाई के सीमित साधन के चलते हमारे बढ़ते हुए खर्चों को पूरा करने के लिए कई बार हमें लोन का सहारा लेना पड़ता है । ऐसे में कई बार यूं भी होता है कि हम समय पर लोन नहीं चुका पाते या फिर कई बार क्रेडिट कार्ड के अधिक प्रयोग की वजह से हमारा क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है ,ऐसे में Low Credit Score के चलते कई बैंक और फाइनेंशियल एजेंसीज हमें लोन उपलब्ध नहीं कराते।

Low CIBIL Score की वजह से लोन ना मिल पाने के कारण कई बार हमारी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी नहीं होती। ऐसे में यदि हमारे सामने अचानक से कोई ऐसा खर्चा आ जाए जिसके लिए हमें लोन की बेहद जरूरत हो तो उस समय हम क्या करें? आपकी इसी परेशानी का हल हम इस लेख में लेकर आए हैं।  Bad Credit Score के होते हुए भी आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन का अमाउंट प्राप्त भी कर सकते हैं ।

हम आपको ऐसे लोन के बारे में बताएंगे जहां Bad CIBIL Score के चलते भी आप ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

Low CIBIL Score Loan
Low CIBIL Score Loan

ITR दाखिल करते समय Old Tax Regime के तहत HRA का दावा कैसे करें

EPFO Interest Rate: PF खाताधारकों को मिलेगा बढ़ा ब्याज का पैसा, जानें किसे मिलेगा लाभ

आइये सबसे पहले जानते हैं CIBIL SCORE क्या है?

सिबिल स्कोर उपभोक्ता का वह आंकड़ा है जिससे यह पता चलता है कि उपभोक्ता का फाइनेंशियल स्टेटस कैसा है।  सिबिल स्कोर उपभोक्ता की Credit History को दिखाता है, जिससे क्रेडिट की गणना होती है। सिबिल स्कोर आमतौर पर 3 अंकों वाली वह संख्या होती है जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं द्वारा अब तक लिए गए लोन तथा उनमें से चुकाए हुए लोन की संख्या का वर्णन होता है ।

आमतौर पर सिविल स्कोर 300 से 900 अंक के बीच की संख्या होती है जिसमें 750 से अधिक स्कोर को सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है।  वह व्यक्ति है जिनका सिविल स्कोर 700 से ऊपर होता है उन्हें आसानी से कहीं से भी लोन मिल जाता है । परंतु वह व्यक्ति जिनका सिविल स्कोर 700 से कम होता है ऐसे उपभोक्ताओं को लोन मिलने में काफी कष्ट होता है। 

Low CIBIL Score Loan के लिए कैसे करें अप्लाई

यदि आपका सिविल स्कोर खराब है और आप फिर भी लोन लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं

  • Low CIBIL Score के चलते आप नॉन बैंकिंग फाइनेंस एजेंसी से लोन ले सकते हैं। यह कंपनियां आपको बिना सिबिल स्कोर जांचे लोन उपलब्ध कराती है। हालांकि यह कंपनियां  अन्य बैंक की तुलना में ब्याज अधिक वसूलती हैं परंतु सिबिल स्कोर खराब होने पर भी यह लोन उपलब्ध करा लेती हैं ।
  • खराब सीबील स्कोर होने के बावजूद भी आप क्रेडिट यूनियन से लोन ले सकते हैं।  क्रेडिट यूनियन आपको खराब सीबील स्कोर के चलते भी लोन उपलब्ध कराती है ।
  • यदि आप सैलरीड व्यक्ति हैं तो खराब सिविल स्कोर के चलते भी बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आपकी सैलरी स्लिप के आधार पर बैंक आपको लोन उपलब्ध करा देती है।
  • आप लोन रिसोर्स ऐप के माध्यम से भी Low CIBIL Score के बावजूद लोन ले सकते हैं । यह लोन रोसोर्स ऐप आपको बिना क्रेडिट स्कोर जाने लोन उपलब्ध करा लेती हैं।

Lucknow University Entrance Result 2023 UGET Answer Key, Cut Off Marks

PM Kisan 14th Installment Beneficiary List 2023, Village Wise, e-KYC @pmkisan.gov.in

खराब सिबिल स्कोर होने पर लोन लेने की योग्यता क्या होती है?

यदि आपका Low CIBIL Score है और फिर भी आप लोन लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित योग्यता आवश्यक तौर पर देखी जाती है

  •  आपकी उम्र 21 से 59 साल होनी चाहिए।
  •  आपके पास नियमित आय स्रोत होना आवश्यक है ।
  • आपके पास एनएससीएच अप्रूवल होना जरूरी है।
  •  आपका इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना आवश्यक है।

Low CIBIL Score पे लोन कैसे लें?

  • पहले आपको अपने मोबाइल में लोन रिसोर्ट ऐप इंस्टॉल करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको ऐप ओपन कर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
  • मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको केवाईसी कराना होगा ।
  • KYC होने के बाद आपको एप के द्वारा लोन ऑफर दिया जाएगा
  • App आपका क्राइटेरिया चेक करेगी और आपको आपकी क्रेडिट लिमिट बताएगी।
  • ऐप द्वारा बताई गई Credit Limit का लोन स्वीकार करने के पश्चात कंपनी आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट ट्रांसफर कर देती है इस प्रकार खराब सिविल होने पर भी आप लोन प्राप्त कर सकते हैं

Kolkata Police Constable Recruitment 2023, Apply Online, Eligibility Criteria, Fees, Notification

Income Tax Return Status 2023‐24, Check by Pan Card Step-by-Step Guide

jeecup

Leave a Comment