(ISRO Scientist) M Vanitha Biography, Chandrayaan 3, Salary, Family, Net Worth & More

चंद्रयान मिशन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात भारत के कई सारे वैज्ञानिको को लेकर जनता में जिज्ञासा और जागरूकता दिखाई दे रही है। आमतौर पर हमने देखा है कि लोगों को बॉलीवुड सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के अलावा और किसी के बारे में जानने की इच्छा नहीं होती, परंतु पिछले कुछ समय से भारत के बढ़ते अचीवमेंट को देखते हुए भारत की जनता अब इसरो isro के वैज्ञानिक और खेल जगत के चेहरों के बारे में जानने की इच्छा जाता रहे हैं । आपकी इसी जिज्ञासा को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं Muthayya Vanitha (M Vanitha) के बारे में एक महत्वपूर्ण लेख जिसमें हम आपको M Vanitha की जीवन के कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं।

M Vanitha
M Vanitha

M Vanitha Biography (ISRO Scientist)

मुथैया वनिता (Muttiah Vanitha) एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियर है जो Indian Space Research Organization (ISRO) के लिए काम करती है। मुथैया वनिता इसरो के Chandrayaan-2 की मिशन की योजना निदेशक थी। इन्होंने ISRO में काम करते हुए अनेक उपग्रह पर विभिन्न योजनाओं का नेतृत्व किया है । वैज्ञानिक जगत में अगर महिलाओं के सशक्त करियर की बात करें तो M Vanitha का नाम आवश्यक तौर पर लिया जाएगा। इन्होंने कई सारे मिशन ISRO के अंतर्गत पूरे किए हैं। वही Chandrayaan 2 के समय यह पूरे मिशन की योजना निदेशक थी ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे Chandrayaan दो लगभग सफल मिशन था परंतु हार्ड लैंडिंग की वजह से यह मिशन पूरा नहीं हो पाया। Chandrayaan-2 के दौरान जिन गलतियों को किया गया था Chandrayaan-3 में उन सभी का सुधार किया गया जिसकी वजह से Chandrayaan 3 में विक्रम लैंडर ने सॉफ्ट लैंडिंग कर इस मिशन को सफल किया। इसलिए Chandrayaan 3 में M Vanitha का योगदान भी माना जाएगा।

M Vanitha का प्रारंभिक जीवन

एम वनिता भारत के चेन्नई के प्रदेश की रहने रहने वाली है। इनका जन्म 2 अगस्त 1964 को चेन्नई में हुआ था । वर्तमान में यह 59 वर्ष की हैं।  यह मूल रूप से एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में ट्रेंड इंजीनियर है । इन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा के त्रिची के Boiler Plant School से पूरी की है इसके पश्चात उन्होंने कॉलेज आफ इंजीनियरिंग गिडी से ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की । आमतौर पर Muthayya Vanitha के बारे में किसी भी इंटरनेट सर्च इंजन पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है क्योंकि M Vanitha (ISRO Scientist) काफी लो सोशल प्रोफाइल मेंटेन करती हैं। वे अपनी निजी जानकारी जग जाहिर नही करती और न ही वे किसी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। जिसकी वजह से उनके पारिवार से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Garena free fire advance server activation code 2023

Bank of Baroda Personal Loan 2023

LNMU Syllabus 2023-2027 PDF [New]

IBPS SO Prelims Admit Card 2023 

M Vanitha Career (ISRO Scientist)

एम वनिता लगभग तीन दशकों से इसरो isro  में काम कर रही है । सबसे पहले वह इसरो में junior engineer के रूप में शामिल हुई । जूनियर इंजीनियर  के रूप में वह हार्डवेयर परीक्षण और विकास संबंधित काम संभालती थी। धीरे-धीरे वे प्रबंधकीय पदों पर काम करने लगी और बाद में उन्हें इसरो के सैटलाइट सेंटर के डिजिटल समूह में टेलीमैट्री और टेली कमांड डिवीजन का नेतृत्व करने का मौका दिया गया। उन्होंने Cartoset 1 , Oceanset Set 2 , Megha Topics सहित कई उपग्रह के लिए निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह डाटा संचालन भी संभालती थी । वही साल 2013 में M Vanitha ने मंगल ग्रह पर शुरू किए गए mangalyaan mission में भी शामिल थी।

chandrayaan 2 mission

chandrayaan 2 ,एम वनिता के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहा है। chandrayaan 2 mission के लिए एम वनिता एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थी । इसरो में प्रोजेक्ट डायरेक्टर और इंटरप्लेनेटरी मिशन का नेतृत्व करने वाली एम वनिता पहली महिला डायरेक्टर बनी है और इसके अलावा एम वनिता इसरो की पहली महिला परियोजना निदेशक भी है । एम वनिता के बारे में chandrayaan-1 के परियोजना निदेशक माइलस्वामी अन्नादुरई ने बताया कि डाटा प्रबंधन टीम प्रबंधन और समस्या निवारण कौशल की वजह से एम वनिता इस पद के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति साबित हुई है । पूरे प्रोजेक्ट के दौरान वह पूरी जिम्मेदारियां को बेहतर तरीके से संभालती थी और इस पूरे प्रोजेक्ट को उन्होंने अपनी निगरानी में सुनिश्चित किया । इस प्रोजेक्ट का प्रक्षेपण 22 जुलाई 2019 को सफलतापूर्वक हुआ ,परंतु हार्ड लैंडिंग की वजह से इस प्रोजेक्ट से ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो पाया। परंतु फिर भी चंद्रयान 2, चंद्रयान-3 की सफलता की नींव बना ।

RRB Group D Result 2023

TSPSC Group 3 Hall Ticket 2023

CG Forest Guard Admit Card 2023

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana 2023

M Vanitha Awards and honors

एम वनिता को साल 2006 में Astronomical Society of India द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला वैज्ञानिक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 2019 में विश्व के पांच मुख्य वैज्ञानिकों में भी उन्हें शामिल किया गया है।

M Vanitha Salary

 Muttiah Vanitha की सैलरी के बारे में आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार का कोई डाटा अवेलेबल नहीं है, परंतु इसरो में वरिष्ठ वैज्ञानिक को आमतौर पर 80000 रुपए से 15 लख रुपए तक की सैलरी दी जाती है।

कुल मिलाकर एम वनिता एक सशक्त महिला के रूप में अपना नाम बना चुकी है । इसरो द्वारा शुरू की गई कई परियोजनाओं का नेतृत्व कर चुकी Muttiah Vanitha एक वरिष्ठ स्पेस वैज्ञानिक है जो लगातार सफलता हासिल कर रही है।

jeecup

Leave a Comment