MADE EASY National Scholarship Test (NST) : वे सभी छात्र जो gate ese या psu परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए MADE EASY Scholarship में National Scholarship Test (NST) लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से gate ese और psu की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। MADE EASY National Scholarship Test NST की मदद से छात्र आसानी से कोचिंग सेंटर में अपनी तैयारी कर अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकेंगे।
नई दिल्ली में स्थित, MADE EASY अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जो छात्रों को ESE, GATE और PSU परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयार करता है। NST वित्तीय बाधाओं को पार करते हुए प्रतिभाशाली छात्रों को उनके चयनित व्यवसायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और समर्थन देने के लिए संस्थान की एक महत्वपूर्ण पहल है।
छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छात्र अपना पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाएगी जो मेड ईज़ी फाउंडेशन में मुफ्त कोचिंग सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं। कोचिंग सुविधाओं में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वित्तीय सहायता केवल उन लोगों को उपलब्ध होगी जो वर्तमान में GATE प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
प्रवेश परीक्षाओं में अलग-अलग अंक प्राप्त करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी। नीचे दिए गए लेख से GATE और ESE 2025 के लिए मेड ईज़ी स्कॉलरशिप टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी देखें।
NATIONAL SCHOLARSHIP TEST का उद्देश्य
Made Easy के डायरेक्टर ने बताया है कि यह छात्रवृत्ति प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनका समर्थन करने के लिए शुरू की गई है। स्कॉलरशिप के माध्यम से हजारों छात्र प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग सेवाएं, सार्वजनिक क्षेत्र, आईआईटी तथा सरकारी नौकरियां को प्राप्त कर सकेंगे जो कि प्रतिकूल आर्थिक अवस्था की वजह से काफी नामुमकिन सा लगता है।
ऐसे में Made Easy अपने संस्थान में कोचिंग लेने वाले असमर्थ छात्रों को MADE EASY National Scholarship Test (NST) उपलब्ध कराने वाली है जिसके माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मेड ईजी शिक्षण संस्थान से मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगे।
MADE EASY NST For ESE & GATE 2025
जैसा कि हम सब जानते हैं Made easy एक शिक्षण संस्थान है जो छात्रों को gate ,ese और psu जैसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए तैयार करता है। यह संस्थान दिल्ली में स्थित है। made easy जल्द ही भारत भर के अनेक शहरों में एक National Scholarship Test (NST) आयोजित करेगा जिसमें बहुत शहर शामिल किए जाएंगें।
जैसा कि हम सब जानते हैं made easy एक शिक्षण संस्थान है जो gate ,ese और psu की परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करता है। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
MADE EASY Scholarship Test For ESE & GATE 2025
इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए made easy एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान रहा है। यह शिक्षण संस्थान 2001 से ही अपनी सर्विसेज छात्रों को उपलब्ध करा रहा है जिसमें छात्र बेहतरीन बैकग्राउंड बनाकर और मानसिक रूप से तैयार होकर gate ese और psu जैसी परीक्षाएं उत्तीर्ण करते हैं। इस संस्थान में छात्रों के व्यक्तिगत विकास और प्रतिस्पर्धा मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाता है, जिससे वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सके। शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर काफी सारे छात्र अब तक शीर्ष रैंक पर पद प्राप्त कर चुके हैं।
आपको बता दें कि made easy जल्द ही इंजीनियरिंग छात्रों के लिए वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से gate ,ese और psu जैसी परीक्षाओं को पूरा करने के लिए MADE EASY National Scholarship Test (NST) आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से छात्र आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
वे सभी छात्र जो be ,btech पूरा कर चुके हैं या उसके अंतिम वर्ष में अध्यनरत हैं वे सभी छात्र जल्द ही MADE EASY National Scholarship Test (NST) Apply Online के लिए आवेदन कर पाएंगें।
Pattern for National Scholarship Test ESE & GATE 2025
मेड ईजी made easy संस्थान के डायरेक्टर ने बताया है कि यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे । यह पूरी परीक्षा तीन मुख्य पाठ्यक्रमों पर आधारित होगी इंजीनियरिंग गणित, रीजनिंग और एप्टीट्यूड और अंग्रेजी इस प्रकार 50 अंकों के लिए इन तीन पाठ्यक्रमों से प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा।
MADE EASY National Scholarship Test (NST) Dates
मेड ईजी made easy शिक्षण संस्थान जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण तिथियां भी उपलब्ध कराएगी :-
- पंजीकरण आरंभ तिथि (NST Registration) : जल्द ही जारी की जाएगी।
- पंजीकरण समाप्त तिथि (NST Apply last Date) : जल्द ही जारी की जाएगी।
- एडमिट कार्ड(National Scholarship Test Admit Card) डाउनलोड करने की तिथि : जल्द ही जारी की जाएगी।
- परीक्षा (NST Exam Date ) की तारीख : जल्द ही जारी की जाएगी।
- परीक्षा परिणाम (NST Result 2023) : जल्द ही जारी की जाएगी।
मुख्य तथ्य (Made easy Scholarship 2024-25 )
- Made easy द्वारा जल्द ही ऑफिसियल पोर्टल पर आवेदन शुरू किये जाएंगें।
- छात्रवृत्ति मिलने के बाद पहला बैच जल्द ही शुरू हो जाएगा।
- इस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से ese, गेट, ses इत्यादि पाठ्यक्रम पूरे कर पाएंगे।
National Scholarship Test For ESE & GATE 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
- made easy nst registration करने के लिए छात्र को सबसे पहले made easy official website पर लॉगिन करना होगा।
- इसके पश्चात उन्हें ऑनलाइन MADE EASY National Scholarship Test Registration Form 2024 भरना होगा और NST registration application fee का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद उन्हें लॉगिन क्रैडेंशियल्स उनके मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।

- लॉगिन क्रैडेंशियल्स मिलने के बाद में छात्र को लॉगिन करना होगा और एडमिट कार्ड अपलोड होने के पश्चात एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा ।
- परीक्षा का समय और स्थान छात्र के nst 2023 admit card पर उल्लेखित किया जाएगा ।
- परीक्षा हॉल में सम्मिलित होने के लिए छात्र को अपने पास एक फोटो आईडी प्रमाण पत्र साथ रखना होगा।
निष्कर्ष: MADE EASY National Scholarship Test (NST)
इस प्रकार वे सभी छात्र जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं gate,ese, और psu जैसी परीक्षाओं मैं अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और प्रतिष्ठित नौकरी पाकर आगे बढ़ना चाहते हैं वह सभी मेड ईजी द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह मेड ईजी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और MADE EASY National Scholarship Test (NST) से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करें।