Mahadev App Scam: जैसा कि हम सब जानते हैं Mahadev App Scam के मामले में ED ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था। ED की इस पूछताछ में Ranbir Kapoor से लेकर Comedian Kapil Sharma जैसे विभिन्न बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जांच के लिए बुलाए जाने वाला है। माना जा रहा है कि काफी सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने Mahadev app के माध्यम से सट्टेबाजी घोटाले में money laundering की है जिसकी वजह से उन्हें Mahadev App Scam के तहत ED ने मुंबई के अपने हेड ऑफिस में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है।
Mahadev App Scam क्या है?
Mahadev App एक सट्टेबाजी ऐप है जिसमें उपभोक्ताओं को पोकर, कार्ड गेम, चेस गेम, बैडमिंटन, टेनिस ,फुटबॉल, क्रिकेट इत्यादि अलग-अलग गेम पर जुआ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । हाल ही में इस गेम को लेकर दुबई में काफी बड़ा खुलासा हुआ जिसके बाद से लगातार काफी सारे बॉलीवुड स्टार इस Mahadev App द्वारा किए जाने वाले Mahadev App Scam की वजह से परावर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं।
Rs 5,000 Crore Mahadev Betting App Scam
जानकारी के लिए बता दें यह पूरा Mahadev Betting App Scam तब सामने आया जब संयुक्त अरब अमीरात में एक भव्य शादी का आयोजन किया गया और जहां लगभग 200 करोड रुपए का नकद भुगतान किया गया। यह भुगतान mahadev app के इंडिया ब्रांच के प्रोमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा किया गया। वही शादी के दौरान सौरभ चंद्राकर ने अपने परिवार के सदस्यों को UAE ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया था । साथ ही उन्होंने वहां कई सारे बॉलीवुड हस्तियों को गेस्ट के रूप में बुलाया था जिसके लिए उन्होंने काफी सारा भुगतान नकद के रूप में किया था। Saurabh Chandraka जो खुद Mahadev app के प्रमोटर हैं उनके द्वारा किए गए इतने सारे नकद भुगतान की वजह से यह पूरा मुद्दा ED के सामने आ गया और अब ED लगातार इसमें जांच पड़ताल कर रहा है।
ED ने सट्टा किंग पर क्या खुलासे किए?
जांच पड़ताल के दौरान ED को app के माध्यम से होने वाली सट्टेबाजी का भी पता चल गया जिसकी वजह से अब इस ऐप के उपभोक्ताओं द्वारा बनाए गए बेनामी खातों पर भी जांच चल रही है। ED ने बताया है कि इस जांच से पता चला है कि mahadev online app,UAE की एक मुख्य कंपनी द्वारा चलाया जाता है जहां 70:30 के लाभ का अनुपात रखा जाता है। इसके लिए फ्रेंचाइजी भी दी जाती है।
इस Mahadev App के माध्यम से बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की जाती है और कई लोग इस ऐप के माध्यम से हुई आय को विदेश में भेजते हैं। इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल बताये जा रहे हैं । हालांकि इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ऊपर भी आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच पड़ताल ईडी द्वारा की जा रही है । रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप के मुख्यालय यूएई के अलावा भारत, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान इत्यादि में भी है।
Juice और Tyre की दुकान चलाने वाला कैसे बना अरबपति?
जानकारी के लिए बता दे इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर जुआ व्यवसाय चलाने से पहले भिलाई में एक जूस की दुकान चलाते थे और उप्पल एक टायर ठीक करने की दुकान के मालिक थे। दोनों शुरू में जुए के आदी हो गए और वे दोनों दुबई के एक शेख से मिले ,इसके बाद उन्होंने Mahadev Online Betting app की स्थापना की। इस Mahadev App के भारत में लगभग 4000 से अधिक पैनल ऑपरेटर हैं और हर एक पैनल में 200 से ज्यादा ग्राहक है ।इस Mahadev App के माध्यम से चंद्राकर और उप्पल रोजाना 200 करोड रुपए कमा रहे थे।
Mahadev Betting App Case Update: ‘स्कैम 200 करोड़’ का बॉलीवुड स्टार से क्या कनेक्शन?
हाल ही में फरवरी के महीने में Mahadev app के 1 साल सफलतापूर्वक संपन्न होने की खुशी में और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी की खुशी में दुबई में काफी बड़ी पार्टी रखी गई ।इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों को भी बुलाया गया जिसके लिए उन्हें नकद पैसे का भुगतान भी किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इस शादी और फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए कई सारे बॉलीवुड एक्टर / एक्ट्रेस को नकद के रूप में करोड़ो का भुगतान दिया गया जो की पूरी तरह से ब्लैक मनी था ।
ऐसे में इन सारे एक्टर /एक्ट्रेस पर money laundering का केस लगने की वजह से इन्हें ED ने जवाब तलब के लिए अपने मुख्य ऑफिस बुलाया है। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में कुल 417 करोड रुपए की संपत्ति जप्त की है ।वही साथ ही साथ कोलकाता, भोपाल ,मुंबई जैसे बड़े शहरों में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बड़े नेटवर्क को पकड़ने का काम भी जारी है ।
रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार क्यों है ED की रडार पर ?
बॉलीवुड की बात करें तो महादेव app के केस में ED ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ ,नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान ,अली असगर, सनी लियोन, नुशरत बरूचा, जैसे कई बड़े बॉलीवुड दिग्गज तारों को जांच के लिए नोटिस भेजा है । इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कई सारे बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस इस ऐप के विज्ञापन और सोशल मीडिया प्रमोशन में भी दिखाई देते हैं।
कुल मिलाकर या माना जा रहा है कि लोगों को Lottery and betting options के लिए आकर्षित करने का काम इन बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस द्वारा करवाया जा रहा था। वही इस पूरे मामले में करीबन 5000 करोड रुपए के घोटाले की आशंका जताई जा रही है जिसमें कई सारे बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है। कुल मिलाकर अब देखना यह होगा कि ED इस पूरे मामले में क्या जांच पड़ताल करता है? और ED की रडार पर आए इन बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस का महादेव ऐप से कितना कनेक्शन सामने आता है?