Mission Prerna Portal प्रेरणा पोर्टल यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षा को और बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है ,ऐसे में सरकार विभिन्न योजनाओं का गठन कर रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं बेसिक शिक्षा प्रत्येक छात्र का मौलिक अधिकार होता है इसीलिए बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार प्रयत्नरत दिखाई दे रही है। बेसिक शिक्षा ही वह मूल शिक्षा होती है जिसके बाद उच्च शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे सुधर जाता है । इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आए दिन नई योजनाओं का गठन कर रही है ।
इसी कड़ी में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने “Mission Prerna Portal प्रेरणा पोर्टल यूपी” की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा स्तर को बेहतर बनाया जा रहा है। इसी के साथ इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने वाले शिक्षकों को सम्मान भी दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा स्तर में सुधार लाने तथा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए Prerna Portal UP विकसित किया है। इस UP Mission Prerna Portal 2023 के माध्यम से राज्य के 1.6 लाख सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के कौशल में सुधार किया जाएगा।
prernaup.in Mission Prerna Portal प्रेरणा पोर्टल यूपी
योजना | Up Prerna Portal |
विभाग | शिक्षा विभाग |
उद्देश्य | प्रदेश में बेसिक शिक्षा स्तर को बेहतर बनाना |
लाभार्थी | Up के सारे सरकारी स्कूल |
वर्ष | 2023 |
वेबसाइट | Prernaup.in |
Mission Prerna Portal prernaup.in
आइए जानते हैं क्या है मिशन प्रेरणा पोर्टल (PRERNA UTTAR PRADESH): उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए Prerna Portal prernaup की शुरूआत की है। इस UP Mission Prerna Portal के माध्यम से सरकार द्वारा बच्चों को कौशल विकास के साथ-साथ बेसिक गणित तथा बेसिक इंग्लिश और हिंदी को बेहतर करने के गुण सिखाए जाएंगे। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से लगभग 1.6 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों का UP Mission Prerna Portal Registration हो चुका है । इन सभी बच्चों के मूल शिक्षा पद्धति को prerna up.in Portal के अंतर्गत और बेहतर बनाया जा रहा है ।
जैसा कि हम सब जानते हैं बच्चों का दिमागी विकास 90% बेसिक शिक्षा प्राप्त करते समय ही विकसित हो जाता है ,इसीलिए पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक का समय ही वह समय होता है जब बच्चों को शिक्षा कौशल के सारे गुण सिखाना आवश्यक होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल के बच्चों को लर्निंग फाउंडेशन गोल प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को संभव बनाने के लिए सरकारी स्कूल के टीचरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है तथा साथ ही साथ कोशिश की जा रही है कि पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों के शिक्षण में और सुधार आए ।
आइए जानते हैं Uttar Pradesh Mission Prerna Portal का उद्देश्य
up prerna.in शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल में बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाना है। इस prerna up.in login के माध्यम से सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर ही फाउंडेशन लर्निंग कोर्स शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। prernaup in portal के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्रों के परिणाम में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है । इस Prernaup portal का मुख्य उद्देश्य छात्रों की बेसिक शिक्षा स्तर में सुधार लाना है जिससे छात्र बेसिक इंग्लिश और बेसिक गणित कक्षा पहली से पांचवी के बीच में ही सीख ले। prernaup in website के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा स्तर को बेहतर बनाकर माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने का की कोशिश की जा रही है।
आइए जानते हैं upprerna.in के लाभ
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में बेसिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रेरणा पोर्टल का लाभ उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
- इस Mission Prerna के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्रों के कौशल विकास और बुनियादी गणित को और बेहतर किया जाएगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो पूरी तरह से निशुल्क होंगे।
- प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से लगभग 1.6 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को फाउंडेशन लर्निंग में निपुण बनाया जाएगा।
TS KGBV Result 2023 Download Cut Off Marks, Answer Key & Merit List @ Schooledu.Telangana.Gov.In
UP Polytechnic JEECUP Result 2023 @jeecup.nic.in | Group A Rank List
प्रेरणा पोर्टल पर छात्र रजिस्ट्रेशन (Student Registration on Prerna Portal)
प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको www prernaup in Official Website पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको लॉगिन विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस https www prerna u.p. in login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- लॉगइन विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात लॉगइन प्रक्रिया समाप्त करनी होगी।
- इसके पश्चात आपके सामने Prerna Portal Registration हेतु एक Form आ जाएगा यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड भरकर Captcha Code भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस प्रकार आप इस Mission Prerna Portal Registration प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।
प्रेरणा पोर्टल में छात्र कॉर्नर (Student Corner in UP Prerna Portal)
Uttar Pradesh Portal पर छात्रों के लिए कई सारे फीचर जोड़े गए हैं, यहां छात्र पढ़ाई से संबंधित विभिन्न सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को पोर्टल पर student corner में जाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्सफॉलो करने होंगे
- सबसे पहले छात्रों को Official Website of Prerna Portal पर जाना होगा।
- इसके पश्चात होम पेज पर www prernaup in Student Corner के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने विभिन्न विकल्प आ जाएंगे जैसे ई पाठशाला, लर्निंग मटेरियल ,पोस्टर, इत्यादि ।
- छात्र अपने मनपसंद material का विकल्प चुन कर सकते हैं।
- इसके बाद छात्रों के सामने नॉलेज सेंटर पेज ओपन हो जाएगा ।
- इस पेज पर छात्र विभिन्न सामग्री जैसे की वीडियो ,ऑडियो ,किताबें ,पोस्टर ,डॉक्यूमेंट इत्यादि विकल्प चुन सकते हैं।
- छात्रों को यह सामग्री कक्षावार तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।
- छात्र जिस कक्षा में पढ़ रहा है छात्र उस कक्षा का चयन कर ये सारी महत्वपूर्ण सामग्री डाउनलोड कर सकता है।
SSC Exam Calendar 2023-24 PDF (Download) MTS, CGL, CHSL, JE, CPO, Steno Exam Dates OUT
JEECUP 2023 Syllabus [PDF], UP Polytechnic Group-Wise Syllabus Download
यूपी प्रेरणा पोर्टल पर अध्यापक कॉर्नर (prerna up.in teacher login)
- UP Prerna Portal पर अध्यापकों के लिए अलग से कार्नर बनाया गया है।
- यहां पर अध्यापक विभिन्न सामग्री का लाभ उठा सकते हैं ।
- इस कार्नर पर जाने के लिए सबसे पहले अध्यापकों को यूपी प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात होम पेज पर Teacher Corner के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- शिक्षकों के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात अध्यापकों को विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे अध्यापक वहां अपने मनपसंद विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं जैसे कि टीचिंग, लर्निंग मैटेरियल ,अध्यापक अवार्ड ,घोषणाएं अध्यापक हैंडबुक, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ,पाठ, योजना इत्यादि।
- UP Prerna Portal पर टीचर्स के लिए विभिन्न विषयों से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी उपलब्ध हैं।
- टीचर अपने विषय अनुसार इन जानकारियों को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं।
इस प्रकार Uttar Pradesh Prerna Portal राज्य में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत साल 2023 में लगभग 1.6 लाख स्कूल रजिस्टर कर चुके हैं जिससे कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाया जा सके।